बहुत सारे लोग गूगल पर जाकर  WhatsApp चालू करना है के बारे में सर्च करते हैं, लेकिन सही रिजल्ट नहीं मिलने की वजह से लोग अपने WhatsApp को चालू  नहीं कर पाते, इसीलिए आज हम आपको कुछ सेकंड में  मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप चालू करना सिखाएंगे.

WhatsApp चालू करना है तो किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी?

WhatsApp चालू करना है मोबाइल में तो इसके लिए आपको फास्ट इंटरनेट कनेक्शन तथा मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी।

WhatsApp चालू करना है तो यह स्टेप्स फॉलो करें

WhatsApp चालू करना है तो यह स्टेप्स फॉलो करें

  • बहुत सारे मोबाइल में पहले से whatsapp डाउनलोड रहता है लेकिन कुछ कंपनियों के मोबाइल में whatsapp डाउनलोड प्ले स्टोर से करना पड़ता है, अगर आपके फोन में whatsapp डाउनलोड नहीं है तो उसको प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर ले या फिर नीचे दिए गए लिंक से व्हाट्सएप डाउनलोड करें।
  • whatsapp डाउनलोड करने के बाद ओपन कर ले,  अब वहां पर agree and continue की ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • whatsapp चालू करना है
  • whatsapp डाउनलोड करने के बाद ओपन कर ले, फिर वहां पर अपना मोबाइल नंबर भरने के बाद next की ऑप्शन पर क्लिक करें।
WhatsApp Image 2022 08 11 at 1.56.21 PM 1
  • अब वहां पर edit तथा ok की ऑप्शन दिखाई देगी, आपको ok की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।WhatsApp चालू करना है मोबाइल में
  • क्लिक करने के बाद व्हाट्सएप अपने आप ओटीपी भर देता है, अगर व्हाट्सएप अपने आप ओटीपी ना भरे तो फोन में मौजूद एसएमएस ऐप को ओपन करें फिर वहां पर व्हाट्सएप की तरफ से 6 अक्षरों का एक ओटीपी आएगा उसको वहां पर भर दें।WhatsApp Image 2022 08 11 at 1.59.23 PM

जरूरी बात: ओटीपी व्हाट्सएप के द्वारा दिया गया 6 अक्षरों का नंबर होता है, उदाहरण के तौर पर  व्हाट्सएप द्वारा भेजे गए s.m.s. में  आपको 678-8726 अक्षरों का नंबर मिलेगा, जिसको ओटीपी बोलते हैं।

  • अब मोबाइल की स्क्रीन पर not now तथा continue दो तरह की ऑप्शन दिखाई देगी, WhatsApp चालू करना है तो continue  की ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • WhatsApp Image 2022 08 11 at 2.03.20 PM
  • क्लिक करने के बाद  allow तथा don’t allow की ऑप्शन दिखाई देगी, आपको allow की ऑप्शन पर तब तक क्लिक करते रहना है, जब तक यह स्क्रीन से चला नहीं जाता।
  • WhatsApp Image 2022 08 11 at 2.04.23 PM
  • अब वहां पर  skip तथा give permission दो तरह की ऑप्शन दिखाई देगी, आपको skip वाली ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • WhatsApp Image 2022 08 11 at 2.05.06 PM
  • अब profile info वाली ऑप्शन ओपन हो जाएगी, वहां पर अपना नाम भरने के बाद next ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • WhatsApp Image 2022 08 11 at 2.06.04 PM
  • बस इतना करने से WhatsApp चालू  हो जाएगा और आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन हो जाओगे।




एक फोन में  दो WhatsApp चालू करना है तो यह करें

बहुत बार ऐसा होता है कि हम अपने दो मोबाइल नंबर से एक फोन में व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं लेकिन व्हाट्सएप में ऐसी कोई भी ऑप्शन नहीं मिलती जिससे  दो मोबाइल नंबर एक साथ व्हाट्सएप पर चल सके, इसीलिए आज हम आपको एक ऐसी ऐप के बारे में  बताएंगे जिसके द्वारा आप आसानी से एक फोन में दो अलग-अलग मोबाइल  नंबरों से whatsapp चालू कर सकते हो।

  • अब एक मोबाइल में दो  अलग-अलग नंबर से WhatsApp चालू करना है तो सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक में जाकर super clone app को डाउनलोड करें।
  • एप डाउनलोड करने के बाद ओपन करें फिर वहां पर plus का आइकॉन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दें।
  • WhatsApp Image 2022 08 11 at 2.09.33 PM
  • अब वहां पर whatsapp के साथ clone की ऑप्शन दिखाई देगी, उस पर क्लिक करें।
  • whatsapp डाउनलोड
  • क्लिक करने के बाद वह आपसे जो भी परमिशन  मांगेगा वह allow कर देनी हैं, फिर start की ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • WhatsApp Image 2022 08 11 at 2.10.45 PM
  • बस इतना करने से आपके मोबाइल में एक नया व्हाट्सएप चालू हो जाएगा, फिर अपने दूसरे मोबाइल नंबर का उपयोग करके व्हाट्सएप पर अकाउंट बना ले, अकाउंट बनाने की जानकारी हमने ऊपर दी है, जिसको फॉलो करके आपका व्हाट्सएप चालू हो जाएगा।

Conclusion:

अगर आपको WhatsApp चालू करना है मोबाइल में तो हमारे द्वारा दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करना होगा, अगर आपके मोबाइल में पहले से व्हाट्सप्प download है तो उसको प्ले स्टोर पर जाकर अपडेट कर ले, क्योंकि व्हाट्सएप अपडेट करने से व्हाट्सएप की सिक्योरिटी भी बढ़ जाती है, जिससे व्हाट्सएप हैक होने के चांस भी कम हो जाते हैं। अगर आपको व्हाट्सएप चालू करने में किसी भी तरह की दिक्कत आ रही है तो हमें नीचे कमेंट करके पूछे, इसके अलावा अगर आप व्हाट्सएप से पैसे भेजना सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके जान सकते हो।

FAQ:

WhatsApp चालू करना है तो कैसे करें?

WhatsApp चालू करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर वाट्सएप डाउनलोड करे फिर व्हाट्सएप चालू करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए व्हाट्सएप को चालू करने वाले स्टेप्स को फॉलो करें।

WhatsApp चालू क्यों नहीं हो रहा?

अगर आपके मोबाइल सिम में व्हाट्सएप द्वारा भेजा गया ओटीपी वाला s.m.s. नहीं आ रहा या फिर आपका मोबाइल नंबर व्हाट्सएप में बैन कर दिया है तो ऐसी स्थिति में आप व्हाट्सएप चालू नहीं कर सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *