वेलकम बैक दोस्तों! आज हम आपको व्हाट्सएप का Modified Version एफएम Whatsapp डाउनलोड करना बताएंगे और साथ में इसके नए फीचर के बारे में बताएंगे जो नॉर्मल व्हाट्सएप पर नहीं मिलते। इस Modified Whatsapp का नाम एफएम whatsapp है जिसको आप हमारे द्वारा दिए गए लिंक का उपयोग करके Fm व्हाट्सएप डाउनलोड करें या फिर Fm Whatsapp Update कर सकते हैं।



Fm Whatsapp Kya Hai

एफएम whatsapp को व्हाट्सएप का Modified Version भी कह सकते हैं जिसको कोडिंग की सहायता से Modified करने के बाद उसमें बहुत सारे नए फीचर्स को जोड़ा जाता है जो Official व्हाट्सएप ऐप में देखने को नहीं मिलते। जैसे कि last Seen Hide , Blue Tick Hide, Chat Lock, Anti Delete Messages, Read deleted Message.

एप्लीकेशन का नामएफएम whatsapp
एप्लीकेशन का साइज52.6 MB
एप्लीकेशन का वर्जनv9.31
एप्लीकेशन के अपडेट होने का समयoctober 2, 2022
एप्लीकेशन का डाउनलोड लिंकनीचे दिया है
एप्लीकेशन की कैटेगरीCommunication

एफएम Whatsapp 9.31 अपडेट में नया क्या है

Fm Whatsapp V9.31इस Fm व्हाट्सएप अपडेट में बहुत सारे लोगों को गूगल प्ले स्टोर के द्वारा Harmful App की नोटिफिकेशन दी जा रही थी जो इस नए एफएम Whatsapp अपडेट V9.31 में इस नोटिफिकेशन मैसेज को बंद कर दिया गया है।
Fm Whatsapp V9.27 एफएम Whatsapp इस्तेमाल करते समय Freeze हो जाता था जिसको इस अपडेट में सॉल्व कर दिया गया है।
Fm Whatsapp V9.25इस Fm व्हाट्सएप अपडेट में Fm Whatsapp में Copy Caption Feature को जोड़ा गया था।

Fm Whatsapp Update Kaise Kare

  • Fm Whatsapp Update करने के लिए सबसे पहले गूगल पर जाकर Fm Whatsapp latest version लिखकर सर्च करें फिर जो भी वेबसाइट पहले नंबर पर आएगी उस पर क्लिक करके Fm Whatsapp apk को डाउनलोड कर ले।
  • डाउनलोड करने के बाद आपकी क्रोम ब्राउजर में Fm Whats App Apk डाउनलोड हो जाएगा।
  • फिर Fm व्हाट्सएप एपीके को ओपन करें।
  • ओपन करने के बाद अगर आपका मोबाइल Install Apps from Unknown Sources की परमिशन मांगता है तो आपको Unknown Sources की ऑप्शन को चालू करना होगा।
  • अगर आप पुराना एंड्राइड वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस ऑप्शन को ऑन करने के लिए (4.0, Lollipop 5.0, Marshmallow 6.0, Nougat 7.0 ) फोन की मेन सेटिंग में जाने के बाद Security Setting को ओपन करें।
  • फिर ऊपर की तरफ से Search की ऑप्शन दिखाई देगी वहां पर Unknown Sources को सर्च करके Unknown Sources की ऑप्शन को ओपन करने के बाद इस ऑप्शन को ऑन कर दें।
  • WhatsApp Image 2022 05 09 at 10.22.32 AM
  • अगर आप नए एंड्रॉयड यूजर हैं ( Oreo, Pie, android 10,11,12) तो फोन की मेन सेटिंग में जाने के बाद वहां पर ऊपर की तरफ से Search Bar दिखाई देगी वहां पर आपको Special App Access लिखकर इस ऑप्शन को ओपन कर लेना है।
  • WhatsApp Image 2022 05 09 at 10.20.56 AM
  • Special App Access ऑप्शन ओपन होने के बाद वहां पर Install Unknown Apps की ऑप्शन को ऑन कर दें।

Join us on Telegram & earn more money

Fm व्हाट्सएप तथा नॉर्मल व्हाट्सएप में क्या अंतर है

Fm whatsapp

  • एफएम whatsapp में Online Status को हाइड कर सकते हैं।
  • एफएम whatsapp में 50 Mb तक की मीडिया फाइल भेज सकते हैं।
  • एफएम whatsapp में Custom Themes मिलती हैं।
  • इसमें किसी व्यक्ति की Status या Story को लंबे समय तक देखा जा सकता है।
  • इसमें Freeze Last Seen की ऑप्शन देखने को मिलती है जिससे व्हाट्सएप के Last Seen Icon को Freeze कर सकते हो। इसका मतलब यह है कि अगर आप व्हाट्सएप को दोबारा ऑन करते हो तो आपका Last Seen का समय वही दिखेगा जब आपने Freeze Last Seen की ऑप्शन को ऑन किया होगा।
  • Fm WhatsApp में Dnd Mode की ऑप्शन मिल जाती है।
  • Fm WhatsApp में Airplane Mode की ऑप्शन मिल जाती है।
  • इसमें Security Lock की ऑप्शन मिल जाती है जिससे व्हाट्सएप को लॉक किया जा सकता है।
  • इसमें Disable Forwarded Tag की ऑप्शन मिल जाती है जिससे मीडिया फाइल Forward करते समय उसके ऊपर लगा Forward Tag का आइकॉन बंद हो जाता है।
  • एफएम whatsapp में Disable Calling कि ऑप्शन मिल जाती है जिसका उपयोग करने पर कोई विशेष व्यक्ति आपको फोन या वीडियो कॉल नहीं कर सकता।
  • इसने व्हाट्सएप बैकअप का फीचर भी मिलता है।

Normal Whatsapp

  • Normal Whatsapp में Online Status को हाइड नहीं कर सकते।
  • लेकिन नॉर्मल व्हाट्सएप में 15 एमबी की मीडिया फाइल भेजी जा सकती है।
  • इसमें आपको कोई भी Custom Themes नहीं मिलती।
  • इसमें किसी व्यक्ति की स्टेटस या स्टोरी को कुछ घंटों के लिए ही देखा जा सकता है।
  • इसमें Freeze Last Seen की ऑप्शन नहीं मिलती।
  • इसमें Dnd Mode की ऑप्शन नहीं मिलती।
  • इसमें Airplane Mode की ऑप्शन नहीं मिलती।
  • इसमें स्क्योरिटी लॉक की ऑप्शन नहीं मिलती।
  • इसमें Disable Forwarded Tag की ऑप्शन नहीं मिलती।
  • इसमें Disable Calling का फीचर नहीं मिलता।

Fm व्हाट्सएप के फीचर

View Status को Fm व्हाट्सएप से Hide करें

Fm WhatsApp में इस फीचर को ऑन करने के बाद आप किसी का भी स्टेटस हाइड हो कर देख सकते हो इससे स्टेटस लगाने वाले व्यक्ति को पता नहीं चलेगा कि आपने उनका स्टेटस देखा है। वैसे तो यह फंक्शन नॉर्मल व्हाट्सएप में वजूद है लेकिन नॉर्मल व्हाट्सएप में इस फीचर को ऑन करने पर आप किसी का Last Seen भी नहीं देख सकते वहीं दूसरी तरफ Fm Whats App में इस फीचर को ऑन करने पर आप दूसरे व्यक्ति का Last Seen भी देख सकते हो।

मैसेज करने के बाद ही Blue Tick दिखाई देगा

बहुत बार ऐसा होता है कि जब हम व्हाट्सएप पर किसी काम में व्यस्त होते हैं तब कोई जान पहचान का व्यक्ति हमें मैसेज करता है लेकिन व्यस्त होने के कारण हम उन्हें रिप्लाई नहीं कर पाते लेकिन मैसेज करने वाले व्यक्ति को Blue Tick लग जाने से पता चल जाता है कि आपने उसके मैसेज को Read कर लिया है इसी तरह Blue Tick लग जाने से बहुत सारे लोगों के लिए यह समस्या का कारण बन जाता है लेकिन Fm Whats App में इस फीचर को ऑन करने के बाद आप Blue Tick वाले फंक्शन को बंद कर सकते हैं और यह फंक्शन तभी ऑन होगा जब आप उसको रिप्लाई करेंगे।

Blue Tick तथा Delivered Tick को बंद करें

Fm व्हाट्सएप में इस फीचर को ऑन करने पर Blue Tick तथा Delivered Tick दोनों ऑप्शन को बंद किया जा सकता है। इस ऑप्शन का उपयोग करने पर अगर आप किसी को भी मैसेज करते हैं तो उसको Single Tick ही दिखाई देगा।

नंबर को बिना Save किए मैसेज करें

जैसा कि आपको पता ही होगा कि नॉर्मल व्हाट्सएप में बिना नंबर सेव किए दूसरे व्यक्ति को मैसेज नहीं किया जा सकता लेकिन fm व्हाट्सएप में ऐसा नहीं है इसमें आप नंबर सेव किए बिना ही किसी भी व्यक्ति को मैसेज कर सकते हो।

मीडिया फाइल पर लगे Forwarded Tag को बंद करें

जैसे कि नॉर्मल व्हाट्सएप में अगर आप किसी का Msg दूसरे व्यक्ति को भेजते हैं तो उस पर Forward लिखा आता है जिससे दूसरे व्यक्ति को पता चल जाता है कि यह मैसेज किसी और व्यक्ति का भेजा हुआ है वहीं दूसरी ओर Fm व्हाट्सएप में ऐसा फीचर आता है जिससे आप मैसेज पर लगे Forwarded Tag को बंद कर सकते है।

उन Contacts को चुने जो आपको व्हाट्सएप पर कॉल कर सकें

अगर आप व्हाट्सएप पर किसी व्यक्ति की कॉल accept नहीं करना चाहते तो Fm व्हाट्सएप पर ऐसा फीचर मिलता है जिसको ऑन करके के बाद किसी विशेष व्यक्ति को बिना ब्लॉक किए उसकी कॉल को ब्लॉक कर सकते हो।

Anti-Delete Status

इस फीचर के द्वारा आप किसी भी व्यक्ति का स्टेटस डिलीट होने के बाद भी देख सकते हो वहीं दूसरी तरफ नॉर्मल व्हाट्सएप में आप डिलीट हुए स्टेटस को नहीं देख सकते।

FAQ:

Fm Whatsapp Safe or Not in Hindi

Fm Whatsapp व्हाट्सएप का एक Modified Version है जिसमें कोडिंग करके इसमें और ज्यादा फंक्शन जोड़े जाते हैं लेकिन Coding में बदलाव होने की वजह से इसको पूरी तरह से सुरक्षित नहीं कहा जा सकता इसीलिए हम आपको Fm Whatsapp में Upi तथा अपनी पर्सनल मीडिया फाइल को शेयर ना करने की सलाह देंगे।

Conclusion:

दोस्तों आज हमने आपको Fm Whatsapp Update Kaise Kare तथा Fm Whatsapp Update के नए Features के बारे में पूरी जानकारी दी, वर्तमान में अगर New Version Fm Whatsapp Update आएगा तो हम उसे अपनी वेबसाइट पर जरूर डालेंगे, अगर आप व्हाट्सएप से पैसे भेजना सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Join us on Telegram & earn more money

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *