सेंट्रल  गवर्नमेंट ने कुछ महीने पहले  वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड  लिंक करने के बारे में अनाउंसमेंट की थी, जिसके निर्देशानुसार बहुत सारी राज्य की गवर्नमेंट ने  अपने टि्वटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है,

जिसमें उन्होंने एक अगस्त से गवर्नमेंट की voterportal वेबसाइट या voter helpline app के द्वारा वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के बारे में बताया है, इसलिए आज हम आपको एक आसान मेथड बताएंगे जिसके द्वारा आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन  वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड लिंक कर सकोगे.

वोटर आईडी कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करें

Shortcut of Heading

वोटर आईडी कार्ड को आधार लिंक करने के फायदे

  • वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड  लिंक करवाने के बाद  वोटर कार्ड को digi lock app से डाउनलोड किया जा सकता है।वोटर आईडी कार्ड को आधार  लिंक करवाने पर आपके नाम पर कोई फर्जी वोटर आईडी कार्ड नहीं बना पाएगा।

वोटर कार्ड से आधार लिंक करने के लिए निम्नलिखित चीजों की व्यक्ता पड़ेगी

  • आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी।
  • आधार कार्ड नंबर, वोटर आईडी कार्ड नंबर, आधार लिंक मोबाइल नंबर ऑनलाइन (आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर), ईमेल आईडी 

मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करें?

Capture 2022 08 01T163008.960

Mobile Se Aadhaar Voter Card Link कैसे करें

  1. step- 1

    Capture 2022 08 01T182145.654

    इस प्रक्रिया को करने के लिए आपको आधार लिंक मोबाइल नंबर ऑनलाइन तथा वोटर आईडी कार्ड नंबर चाहिए होगा, अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो इस लिंक पर क्लिक करके आधार कार्ड बनाना सीख सकते हो।

  2. step- 2

    WhatsApp Image 2022 08 01 at 2.39.12 PM 1

    Aadhaar Voter Card Link करने के लिए सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्ले स्टोर से voter helpline app को डाउनलोड कर लेना है।
    Click Here to Download App

  3. step- 3

    WhatsApp Image 2022 08 01 at 2.46.00 PM

    अब ऐप को ओपन करें, फिर I Agree के बॉक्स पर tick लगाकर next पर क्लिक कर दें, फिर अपनी भाषा भरने के बाद get started की ऑप्शन पर क्लिक करें।

  4. step- 4

    Procedure to link Voter Card with Aadhar Card

    क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा, वहां पर voter registration वाली ऑप्शन पर क्लिक करें फिर electoral authentication form (form 6b) की ऑप्शन पर क्लिक करें, इस ऑप्शन पर क्लिक करके आपको Aadhaar Voter Card Link का फॉर्म भरना है।

  5. step- 5

    WhatsApp Image 2022 08 01 at 2.56.57 PM 2

    अब आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर भरने के बाद send otp की ऑप्शन पर क्लिक कर दें, अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसको यहां पर भरकर verify करले।

  6. step- 6

    WhatsApp Image 2022 08 01 at 3.04.18 PM 1

    मोबाइल को वेरीफाई करने के बाद yes i have voter id card number की ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।

  7. step- 7

    WhatsApp Image 2022 08 01 at 3.24.21 PM

    अब पहली वाली ऑप्शन में अपनी वोटर आईडी कार्ड भरे और दूसरी ऑप्शन में अपने राज्य को सेलेक्ट करने के बाद fetch details की ऑप्शन पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आप की वोटर आईडी कार्ड की सारी इनफार्मेशन वहां पर आ जाएगी, फिर नीचे की तरफ next की ऑप्शन पर क्लिक करें।

  8. step- 8

    वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें

    क्लिक करने के बाद form 6b का पेज ओपन हो जाएगा, वहां पर नीचे की तरफ मौजूद ऑप्शन में अपना आधार कार्ड नंबर भरे फिर आधार लिंक मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी तथा birthplace भरने के बाद done पर क्लिक कर दें।

  9. step- 9

    WhatsApp Image 2022 08 01 at 3.29.57 PM

    क्लिक करने के बाद आपकी सारी डिटेल दोबारा से आ जाएगी, इस डिटेल को वेरीफाई करने के बाद confirm की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, बस इतना करने से आपकावोटर आईडी कार्ड से आधार लिंक हो जाएगा।




एसएमएस के द्वारा वोटर आईडी कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने का तरीका

  • sms के द्वारा वोटर आईडी कार्ड को आधार लिंक करने के लिए अपने मोबाइल में मौजूद SMS app को ओपन करें।
  • अब आपको एक sms बना कर भेजना है, इसके लिए ECILINK<SPACE><EPIC No.>< SPACE><Aadhaar No.>  लिखकर 166 या 51969  नंबर पर भेज दें।
  • note:  EPIC No   आपका पोर्टल कार्ड का नंबर है।
  • मैसेज भेजने के बाद कुछ ही दिनों में वोटर आईडी कार्ड से आधार कार्ड लिंक हो जाएगा।

फोन कॉल के द्वारा वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड लिंक करने का तरीका


भारत की सेंट्रल गवर्नमेंट ने अलग-अलग राज्यों में आधार कार्ड से संबंधित कॉल सेंटर खोले हुए हैं, जिसके द्वारा आप वोटर आईडी कार्ड को आधार  लिंक करवा सकते हो। वोटर आईडी कार्ड को आधार लिंक करवाने के लिए आपको 1950 पर कॉल करके उनसे आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करवाने का अनुरोध करना होगा, फिर वह कुछ ही दिनों में आपका Aadhaar Voter Card Link कर देंग ।

Aadhaar Voter Card Link  करने के कुछ अन्य तरीके

  • आप आधार  सेवा केंद्र में जाकर वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड लिंक करवा सकते हो।
  • blo office में आधार कार्ड तथा वोटर आईडी कार्ड की  self-attested copies  को जमा करवा कर भी आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करवाया जा सकता है।

FAQ:

वोटर आईडी आधार लिंक क्यों जरूरी है?

वोटर आईडी कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने के लिए भारतीय गवर्नमेंट ने निर्देश दिए हैं क्योंकि फर्जी वोटर कार्ड बनाकर इलेक्शन के समय बहुत अधिक फर्जीवाड़ा किया जाता है, इसी धोखाधारी  पर लगाम लगाने के लिए भारतीय गवर्नमेंट ने सभी वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के निर्देश दिए हैं।

क्या लोगों के लिए वोटर आईडी कार्ड से आधार लिंक करना अनिवार्य है?

नहीं, फिलहाल के लिए वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड लिंक करना जरूरी नहीं है, लेकिन ऐसी बहुत अधिक संभावना है कि आने वाले समय में सेंट्रल गवर्नमेंट हर राज्य के लोगों को वोटर आईडी कार्ड से आधार कार्ड लिंक करवाना अनिवार्य कर देगी।

वोटर कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने की प्रक्रिया ऑनलाइन कब शुरू होगी?

वोटर कार्ड से आधार लिंक करने की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होगी।

West bengal राज्य के लिए voter card aadhar card link  करने की प्रक्रिया ऑनलाइन कब शुरू होगी?

west bengal राज्य के लिए voter card aadhar card link   की प्रक्रिया ऑनलाइन nvps.in वेबसाइट पर 1 अगस्त से शुरू होगी।

गुजरात rajkot के लिए  वोटर आईडी आधार से लिंक करना अनिवार्य है या नहीं?

फिलहाल गुजरात rajkot के लिए  वोटर आईडी आधार से लिंक करना  अनिवार्य नहीं है, लेकिन केंद्र सरकार बहुत जल्दी वोटर आईडी आधार से लिंक करना अनिवार्य कर सकती है और  voter card aadhar card link  online करने की प्रक्रिया  गुजरात rajkot में 1 अगस्त से शुरू होने वाली है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *