आज हम आपको बताएंगे कि कैसे  आप whatsapp के द्वारा किसी को भी पैसे भेज सकते हैं आजकल व्हाट्सएप का उपयोग हर कोई करता है लेकिन बहुत  कम लोगों को पता होगा कि आप व्हाट्सएप से भी पैसे  भेज सकते हैं जिसे हम whatsapp  payment  भी कहते है,  अगर आपको  व्हाट्सप्प  से पैसे ट्रांसफर करना है तो आपको मेरे पोस्ट  को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा.

 
ऑनलाइन whatsapp
ऑनलाइन whatsapp

 

                  WhatsApp क्या है?

Whatsapp एक social messaging app है जिसके द्वारा आप लोगों से text chat, voice, video call  तथा  फोटो  और वीडियो  इत्यादि शेयर कर सकते हैं और यह कंपनी अमेरिका के california Main mountain view नाम की जगह में स्थित है.
Whatsapp  पर पैसे भेजने के लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप पर upi option को enable  कर लेना होगा सबसे पहले हम आपको बताएंगे कि व्हाट्सएप पर upi कैसे चालू करते हैं
 

Whatsapp Se Paise Kaise Transfer Kare

 
1. व्हाट्सएप से पैसे ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर व्हाट्सएप को डाउनलोड कर लेना होगा.
 
2. उसके बाद आपको three dots दिखाई दे रही होगी उस पर क्लिक करना होगा 
 
InkedWhatsApp%2BImage%2B2021 05 14%2Bat%2B1.57.47%2BPM LI
व्हाट्सएप सेट करना है

 

 
3. वहां पर आपको पेमेंट की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक करना होगा 
 
InkedWhatsApp%2BImage%2B2021 05 14%2Bat%2B1.46.55%2BPM LI

 

 
4. उसके बाद आपको add payment method पर क्लिक करना होगा
 
5. फिर आपको अपनी सिम को वेरीफाई कर लेना होगा ध्यान रखें कि जो नंबर आपने बैंक अकाउंट में दिया है वही नंबर से व्हाट्सएप का upi registered होगा
 
6. उसके बाद आपको बहुत से बैंक के नाम दिखाई देंगे फिर आपको अपने बैंक अकाउंट सिलेक्ट कर लेना है फिर नया pin  बना ले
 
 
1. फिर आप जिसको   पैसे भेजना  चाहते हैं उसकी चैट बुक्स को ओपन कर के व्हाट्सएप करना है
 फिर आपको नीचे दिखाई दे रहे हैं icon पर क्लिक करना होगा
 
 
InkedWhatsApp%2BImage%2B2021 05 14%2Bat%2B1.45.14%2BPM LI

 

 
 
2. फिर आपको पेमेंट का आइकॉन दिखाई देगा देगा उस पर क्लिक करें
 
InkedWhatsApp%2BImage%2B2021 05 14%2Bat%2B1.46.15%2BPM LI
ट्रांसफर करना

 

 
3 उसके बाद आप जितने पैसे भेजने चाहते  हैं उतने भर दें और अपना upi pin भर कर transaction कर दे
फिर आपके द्वारा भेजे गए पैसे दूसरे व्यक्ति के बैंक खाते में मिल जाएंगे
अगर आप व्हाट्सएप का बैकअप गूगल ड्राइव से डिलीट करना चाहते हैं तो हमारी इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *