वेलकम बैक दोस्तों आज कल हर कोई व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है और बहुत सारे लोगों को यह मालूम नहीं होगा कि व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन किसी के भी मैसेज पढ़े जा सकते हैं इसलिए आज हम आपको एक आसान सी ट्रिक बताएंगे जिससे आप Whatsapp Last Seen Hide किए बिना और ऑनलाइन हुए बिना किसी के भी मैसेज पढ़ सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने का यह फायदा होगा कि आपका  Last Seen on Whatsapp पुराने समय वाला ही दिखाई देगा और आप ऑफलाइन होते हुए भी किसी के भी मैसेज पढ़ सकते हैं और आप अपनी Whatsapp Chat Hide कर सकते हैं। दूसरी ट्रिक में आपको हम यह बताएंगे कि इंटरनेट ऑन होते हुए भी  व्हाट्सएप को ऑफलाइन कैसे रखें इसके लिए आपको कोई भी ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी ऐसा करने से यह फायदा होगा कि आप व्हाट्सएप में ऑनलाइन न दिखेंगे और मैसेज भेजने वाले को सिर्फ एक ही Tick लगेगा जिससे आपका व्हाट्सएप ऑनलाइन न दिखे गा। 

Direct Chat App की मदद से व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे :-

  1. सबसे पहले आपको दिए हुए लिंक में जाकर Direct Chat App को ओपन कर लेना है और साथ में व्हाट्सएप ऐप डाउनलोड करना है।
  2. Direct Chat App को डाउनलोड करने के बाद ओपन कर लें फिर वह आपसे जो भी परमिशन मांगेगा वह दे देनी है।
    Direct Chat App से व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी   ऑफलाइन कैसे दिखे
     

     

  3. AVvXsEhDHSb0Os5y5Gq k1GFXDbunCd4W7LnuWciAp h7BZIbQhRYmYpbkaAAs5nhusIZ8hXhVFJnbto3Lt6Nw6ho F75IlLReTG0OEztSNO3M1LC4i0 DE5k5WRsE49RSNS KFqP6uuYis1AT AjR2c1rfQ39kG W6pOfBo4uC6VNLbpMCUWim6c9n4U IBUA
     

     

     
  4. उसके बाद आपके डैशबोर्ड पर Application का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
    AVvXsEjLs k821Ow7679CqlsQ AgtEVzu3hxHBENyRiaigPmfTwNDbwFFvQLgP4KvOWStwqH1O8B4l8oOMbl4t1h LA1JjjWB385WDm1dTUq2Nj0qd cYOJQU100lPm d64BzkipwJxZS5hAAzNun9hUF88bKCCcDxdyjo 0UQs
     

     

  5. फिर आपको WhatsApp का आइकॉन दिखाई देगा उस पर Red Tick लगा दे अगर पहले से लगी हुई है तो उसको वैसे ही रहने दें। 
    AVvXsEj
     

     

  6.  अगर किसी और ऐप को  ऐड करना चाहते हैं तो नीचे Add More का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें फिर उस ऐप के दाएं तरफ Red Tick लगाकर सिलेक्ट कर ले।
    whatsapp pe last seen kaise chupaye
     

     

  7. अब आपको दाएं तरफ से Chat Icon दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप  आप ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन किसी को भी मैसेज का रिप्लाई या उनकी मैसेज देख सकते हैं।
    AVvXsEhlxW3Pcp2CRWtaH0R0cZVvhSyz0NfZmepEtUJM22zXGU9NPyyL0 C2O38iTawXIXJguMT8kYNXYxo KOkUYbxy7s6dMg4mK 5 iFTpQ E2
     

     

  8. याद है आपको Whatsapp app को ओपन नहीं करना है।

बिना किसी ऐप की मदद से पूरा दिन Online होते हुए भी व्हाट्सएप पर Offline कैसे दिखे

 
 
  1. Whatsapp Hide Online करने के लिए आपको अपने मोबाइल की मेन सेटिंग को ओपन कर लेना है फिर नीचे की तरफ जाएं और आपको Apps का आइकॉन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
     

     

  2. अब आपको Manage App के आइकॉन पर क्लिक करना है।
    AVvXsEhBkivc5 beo 7QARc8 9hCdiE5S0o9J8k5Z79DROzj sXaYApvVgZXQs3P4tXuvGRaKWHjYrvN2H0pvRt8tv86xyb nPNgFuCpnH M1 1q6bIYQqDsKVHXj e uS9jDSOLWuxjW1DVph GdmQCB7E vrgMcuQ7RtRdc12WoZFecr LT9WP4fFM0QQSFQ
     

     

  3.  फिर आपको ऊपर की तरफ व्हाट्सएप सर्च करना है। जैसे ही आप व्हाट्सएप को सर्च करोगे तो आपके सामने व्हाट्सएप  आ जाएगा आपको वहां पर व्हाट्सएप को ओपन कर लेना है।
    AVvXsEhcP J 7PBQQdaMTR4x2rSRPiRftg3cjMSpH307RjkKy6s8nr5lc616JZrEKRla2HTPSVzUSFcf3VPwPAfyeI6ttppBq4BInKssP1qsADddyekFSQO4pcfRktl1nW O6WG9mRUNH6DCfvzC6QTEEa4OKri2m1s5SaYwjyFtAohVScyS7WwA8O1yCaMTIA
     

     

  4. वहां पर आपके सामने बहुत सारी सेटिंग आ जाएंगी फिर आपको Data Usage पर चले जाना है।
    AVvXsEhnVWxZuX hriAl5mY9O3a f5nBBQp9hDQzKF9ttCbC4CfcY2u0KNxwIgNlGvqy mWDSTTm6Y2NsxXYzWFQJMGV7LNU7TNYbuNpsZSGCn0kElTpx5SR8G8hDvekKd2oTHC0Gy bQVq4JbZn82s8DtO6b62WomMFTWdZfL a91V3y2mPUlQJd r3XSSh4g
     

     

  5. नीचे की तरफ आपको 4 तरह के सेटिंग्स आइकॉन दिखाई देंगे नीचे दी गई इमेज में आप देख सकते हैं। अगर आप इन सेटिंग वाले आइकॉन को ऑफ कर देंगे तो व्हाट्सएप के ऊपर आपका इंटरनेट लॉक हो जाएगा अगर कोई भी आप को व्हाट्सएप पर मैसेज करेगा उसको single tick show होगा।
     

     

  6.  अगर आप Sim One में मोबाइल डाटा  इस्तेमाल कर रहे हो तो उस सेटिंग आईकॉन पर क्लिक करके उसे बंद कर देना है।
  7. ऐसा करने से यह फायदा होगा कि अगर कोई भी आप को व्हाट्सएप पर मैसेज करता है तो उसे single tick ही दिखाई देगा । ऐसा करने से सामने वाले को यही लगेगा कि आप ऑफलाइन है और आप इंटरनेट इस्तेमाल नहीं कर रहे।
  8. इस ट्रिक का यह फायदा है कि इसमें आपको कोई थर्ड पार्टी ऐप इस्तेमाल नहीं करनी पड़ती और आप अपनी फोन की सेटिंग में जाकर अपने व्हाट्सएप का ऑनलाइन स्टेटस हाइड कर सकते हो।
 
Last Words :
 
दोस्तों आज हमने आपको बताया कि Whatsapp Hide Kaise Kare तथा व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे छुपाए। आप यह दो मेथड का इस्तेमाल करके आसानी से  Whatsapp Online Last Seen छुपा सकते हैं। व्हाट्सएप की और मजेदार ट्रिक्स के लिए आप हमारी वेबसाइट दुबारा Visit जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *