
वेलकम दोस्तों आज हम आपको नेटवर्क मार्केटिंग की संपूर्ण जानकारी देंगे! आजकल हर व्यक्ति बिजनेस करके अधिक पैसा कमाना चाहता है, लेकिन पैसों की कमी के कारण बहुत सारे लोग अपना बिजनेस नहीं कर पाते, इसलिए आज हम आपको कम पैसों में शुरू होने वाला नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के बारे में जानकारी देंगे, जिसके द्वारा आप महीने का ₹10000 से लेकर एक करोड़ रुपए तक कमा सकते हो।
नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको नेटवर्क मार्केटिंग की संपूर्ण जानकारी होना बहुत जरूरी है, जिसके द्वारा आप सही नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का चुनाव करके नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हो।

Shortcut of Heading
नेटवर्क मार्केटिंग क्या है?
नेटवर्क मार्केटिंग में एक ऐसा बिजनेस मॉडल है, जिसमें बहुत सारे लोग एक दूसरे के साथ जुड़े होते हैं तथा वह किसी कंपनी के प्रोडक्ट सेल करवाते हैं, इस नेटवर्क में जुड़े हुए लोग तथा जुड़ने वाले लोग जितने ज्यादा कंपनी के प्रोडक्ट सेल करवाएंगे उतनी ज्यादा नेटवर्क में जुड़े सभी मेंबर को कमीशन मिलती रहेगी, इस प्रकार सभी मेंबर एक दूसरे से कमीशन के रूप में पैसा कमाते रहते हैं, जिसको हम नेटवर्क मार्केटिंग बोलते हैं। हर कंपनी के नेटवर्क मार्केटिंग के तरीके अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस करने का मूल रूप एक समान रहता है।
नेटवर्क मार्केटिंग को दो भागों में बांटा गया है – S.L.M ( सिंगल लेवल मार्केटिंग) तथा M.L.M ( मल्टी लेवल मार्केटिंग)
S.L.M ( सिंगल लेवल मार्केटिंग –
सिंगल लेवल मार्केटिंग में कंपनी अपने प्रोडक्ट को किसी दुकान या फिर डिस्ट्रीब्यूटर को नहीं देती बल्कि वह अपने प्रोडक्ट को बिकवाने के लिए सेल प्रतिनिधि को जॉब पर रखती है, फिर वह व्यक्ति उन products को लोगों के बीच जाकर बेचता है, जिसमें उस व्यक्ति को कंपनी के द्वारा एमआरपी पर कुछ कमीशन दी जाती है, जिसको हम सिंगल लेवल मार्केटिंग कहते हैं।
M.L.M ( मल्टी लेवल मार्केटिंग)
मल्टी लेवल मार्केटिंग में कंपनी अपने प्रोडक्ट लोगों को सीधा बेचने के बजाय कुछ लोगों की टीम बनाकर बेचती है, मल्टी लेवल मार्केटिंग में लोग अपनी टीम में नए मेंबर जोड़कर उन्हें कंपनी के प्रोडक्ट भेजते हैं, फिर हर नए मेंबर के कंपनी के प्रोडक्ट खरीदने पर नेटवर्क में जुड़ी हुई टीम को कमीशन दी जाती है।
उदाहरण के तौर पर xyz कंपनी अपना प्रोडक्ट बिकवाने के लिए लोगों को बोलती है कि आप जितने आगे मेंबर बनाकर उन्हें प्रोडक्ट sale करवाएंगे उतनी कमीशन आपके साथ जुड़े नेटवर्क टीम को मिलती जाएगी, इस प्रकार लोग अपनी टीम में नए मेंबर जोड़ कर उन्हें प्रोडक्ट से दबाते हैं, जिससे यह पूरी मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनियां चलती हैं।
कौन सी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों के साथ जुड़कर पैसे कमाए जा सकते हैं?
भारत में बहुत सारी ऐसी भरोसेमंद नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां हैं जो लोगों को अच्छा पैसा कमाने का मौका देती है, लेकिन बहुत सारी ऐसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां भी है जो लोगों के साथ फ्रॉड करके उनका पैसा लेकर भाग जाती हैं, इसीलिए किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों के साथ जुड़ने के लिए उनकी जांच पड़ताल करना बहुत आवश्यक है, इसीलिए हमने जांच पड़ताल करने के बाद कुछ ऐसी कंपनियों के नाम ढूंढे हैं जो genuine होने के साथ कई सालों से लोगों को पैसे कमाने का मौका दे रही है।
भारत की सबसे अच्छी भरोसेमंद नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की लिस्ट निम्नलिखित है
- Amway India
- Vestige
- Modicare
- Eazyways
- Mi Lifestyle Marketing Company
- Herba Life
- Oriflame
- Avon Products
- 4 Life
ऊपर बताई गई सभी कंपनियों के साथ जोड़कर पैसे कमाए जा सकते हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस प्लान कौन-कौन से हैं?
ज्यादातर कंपनियों के द्वारा उपयोग किए जाने वाले 7 तरह के मुख्य नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस प्लान निम्नलिखित हैं।
डिफरेंशियल प्लान (differential plan)
Differential plan एक direct selling प्लान होता है, जो स्पॉन्सर तथा मेंबर की कमीशन के अंतर पर चलती है। इस नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस प्लान में कमीशन को दो भागों में बांटा जाता है, PV (personal value) तथा BV (point value), PV पॉइंट कंपनी द्वारा तब दिए जाते हैं, जब आप बोनस प्राप्त करते हैं तथा BV वह कीमत होती है, जो कंपनी आपको भुगतान करती है। इसके अलावा यह कमीशन मौजूदा सदस्यों और नए जुड़ने वाले सदस्यों की बीवी प्रतिशत के बीच अंतर पर निर्भर करती है, इसीलिए इसे डिफरेंशियल प्लान कहा जाता है।
जनरेशन प्लान (generation plan)
जनरेशन प्लान में नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां अपने कुछ प्रोफिट को MLM network chain के members में कुछ इस प्रकार से वितरित करती है, जिससे नीचे level वाले मेंबर को बेनिफिट मिलने के साथ upper level वाले मेंबर्स को भी बेनिफिट मिलता है।
बाइनरी प्लान (binary plan)
इस नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस प्लान में हर डिस्ट्रीब्यूटर के पास दो legs या subs trees होती हैं (दाएं तथा बाएं), फिर डिस्ट्रीब्यूटर के नीचे वाले लोग अपने साथ दो और लोग लगाएंगे जिससे बाइनरी ट्री बन जाएगा, फिर यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है। इस प्रकार कंपनी के प्रोडक्ट की बिक्री में वृद्धि होती है, जिससे विकास और व्यापार के अवसरों में भी सुधार होता है।
मैट्रिक्स प्लेन (matrix plan)
मैट्रिक्स प्लान मशहूर mlm compensation plan है, जिसको फोर्स्ड मैट्रिक्स प्लान के रूप में भी जाना जाता है। यह नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस प्लान चौड़ाई तथा गहराई के मुआवजे की संरचना के सिद्धांत के ऊपर काम करता है, इस प्लान से होने वाले बेनिफिट की गणना width तथा depth से की जाती है। मैट्रिक प्लान बहुत सारी कंपनियों के द्वारा उपयोग किया जाता है क्योंकि इस प्लान में सीमित चढ़ाई और भुगतान की सीमित संख्या होती है, जिससे नुकसान होने की संभावना कम हो होती है।
हाइब्रिड प्लान (Hybrid plan)
हाइब्रिड प्लान बाइनरी एमएलएम प्लान और यूनिलेवल एमएलएम प्लान के मिश्रण से बनता है, हाइब्रिड प्लान का उपयोग बहुत सारी कंपनियां करती है जिससे उनके प्रोडक्ट की बिक्री में वृद्धि होती है, इस प्लान के तहत सभी को डिस्ट्रीब्यूटर माना जाता है, जिसके कारण इस प्लान में कोई भी sales leader नहीं होता तथा जब डिस्ट्रीब्यूटर एक विशेष level पर पहुंच जाते हैं तो उन्हें affiliate कमीशन दी जाती है।
यूनी-लेवल प्लान (Unilevel Plan)
यूनी-लेवल प्लान को नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों के द्वारा संगठनात्मक रूप में तैयार किया जाता है, जिसमें कोई व्यक्ति अनलिमिटेड लोगों को स्पॉन्सर कर सकता है, लोगों को स्पॉन्सर करने के बाद वह व्यक्ति level 1 पर पहुंच जाता है, फिर उस व्यक्ति के नीचे और लोग जुड़ेंगे जिससे उस व्यक्ति का level 2 हो जाएगा, उसी तरह उसके नीचे जुड़े लोग भी अपने नीचे लोगों को जोड़ेंगे तो उनका भी level धीरे-धीरे बढ़ता जाएगा, जिससे बहुत सारे लेवल बन जाएंगे, इसलिए इस प्लान को यूनी-लेवल प्लान बोलते हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के सूत्र, मूल मंत्र तथा नियम कौन-कौन से हैं?
नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के सूत्र
बिजनेस प्लान को बेचने की कला
बिजनेस प्लान को बेचने की कला नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के सूत्र का मुख्य अंग है क्योंकि बहुत सारे लोगों की यह प्रॉब्लम रहती है कि जब भी वह अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस प्लान बताकर लोगों को अपने नेटवर्क में जोड़ना चाहते हैं तो दूसरा व्यक्ति टालमटोल करके उनके नेटवर्क से साथ जोड़ने को मना कर देता है, इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिसके द्वारा आप मार्केटिंग बिज़नेस प्लान को लोगों को अच्छे से समझा कर उन्हें अपने नेटवर्क के साथ जोड़ पाएंगे।
आमतौर पर देखा गया है कि बहुत सारे लोग किसी कस्टमर के पास अपना नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में लेकर जाते हैं तो सबसे पहले कस्टमर को 10,000 से लेकर एक करोड़ तक का income slab, free foreign tours तथा कंपनी के प्रोडक्ट के बेनिफिट बताते है, लेकिन सब कुछ करने के बाद भी वह कस्टमर नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस प्लान को मना कर देता है,
इसका मुख्य कारण यह है कि आप जिस भी व्यक्ति के पास मार्केटिंग बिज़नेस प्लान लेकर जाते हो, अगर वह व्यक्ति 10,000 से लेकर ₹20000 तक की नौकरी कर रहा है तो उस व्यक्ति की सोच भी पैसा कमाने के प्रति छोटी होगी, जिससे वह आपकी बातों पर विश्वास नहीं कर पाएगा, फिर वह सोचने लगेगा कि यह कंपनी फ्रॉड है या फिर दूसरा व्यक्ति झूठ बोल रहा है।
इसके बाद वह आपसे जरुर पूछेगा कि आप इस कंपनी के द्वारा कितनी इनकम कर रहे हो, अगर आप उस नेटवर्क कंपनी के द्वारा ₹10000 से लेकर ₹20000 तक की इनकम कर रहे हो तो आप उसे एक करोड़ रुपए महीने कमाने के सपने दिखा रहे हो तो वह आपकी बातों पर कैसे विश्वास करेगा, अगर वह आपकी इनकम ना भी पूछे तब भी वह आपकी बातों, पहरावे, attitude से पता कर लेगा कि आप ₹15000 – ₹20000 तक की इनकम कर रहे हो।
इसी वजह से आप दूसरे व्यक्ति को यह मत बताइए कि आप ₹100000 की इनकम कर सकते हो, आप उसे यह बताइए कि ‘”मैं इस कंपनी के साथ जोड़कर ₹15000 की इनकम कर रहा हूं और मैंने बहुत सारे ऐसे लोगों को देखा है जो महीने का 100000 से लेकर ₹500000 तक की इनकम कर रहे हैं, और मैं भी धीरे-धीरे इस लेवल पर पहुंच रहा हूं”, फिर उसे बताइए कि “आप मेरे साथ जोड़कर 1 लाख से लेकर 5 लाख तक की इनकम slab तक पहुंच सकते हो”।
दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात जिस व्यक्ति की जितनी औकात हो उसे वैसे ही नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस प्लान बताएं, जैसे कि किसी व्यक्ति की ₹15000 महीने की इनकम है, तो आप उसे दिखाइए की कंपनी के साथ काम करके कुछ महीने या कुछ साल में ₹20000 से लेकर ₹30000 तक की इनकम की जा सकती है,
फिर उसे बताएंगे की अच्छा काम करने पर level increase होता जाएगा तो इनकम बढ़ने के साथ बहुत सारी extra facilities मिलेगी, ऐसा बोलने पर वह व्यक्ति आपकी बातों पर यकीन करने लगेगा।
इसीलिए आपको व्यक्ति की औकात के हिसाब से उसको मार्केटिंग बिज़नेस प्लान बताने चाहिए, जिससे वह आप पर आसानी से यकीन कर ले।
अच्छा बोलने की कला (good communication skills)
अच्छा बोलने की कला नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के सूत्र का दूसरा महत्वपूर्ण अंग है, क्योंकि अच्छा बोलने की कला से आप दूसरे व्यक्ति को अपनी बातों से इंप्रेस कर सकते हो जिससे वह आपके द्वारा दिया जाने वाला नेटवर्क मार्केटिंग प्लान या फिर प्रोडक्ट आसानी से खरीद लेंगे, अच्छा बोलने की कला सीखने के लिए आप बहुत सारी वीडियोस, बुक्स तथा Online Courses का इस्तेमाल कर सकते हो।
हमेशा सकारात्मक सोच रखना (always positive mentality)
नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के लिए आपको अपनी सोच बदलनी है, हमेशा आपको सकारात्मक सोच रखनी है क्योंकि जैसी इंसान की सोच होगी वह उसी हिसाब से काम करेगा, दूसरी तरफ जो नकारात्मक सोच रखेगा वह हमेशा घड़ी की तरफ देखेगा कि कब समय बीतेगा और वह अपने घर जाएगा, लेकिन जो सकारात्मक सोच वाले लोग होते हैं वह घड़ियां देखने के बजाय अपना काम समय पर खत्म कर लेते हैं।
एक सज्जन की तरह ड्रैसअप करना (dressup like a gentleman)
किसी भी नेटवर्क कंपनी को ज्वाइन करने के बाद आपको अपनी वेशभूषा पर विशेष ध्यान देना होगा, क्योंकि जब आप सज्जन की तरह ड्रेसअप करोगे तो दूसरे लोगों के मन में आपकी छवि सज्जन के रूप में बन जाएगी, जिससे आप जब भी किसी के पास अपना बिजनेस प्लान लेकर जाओगे तो वह आपकी बातों में और ज्यादा दिलचस्पी दिखाएगा।
मल्टी लेवल मार्केटिंग के लिए लिस्ट बनाएं
मल्टी लेवल मार्केटिंग में काम करने के लिए हर दिन अपने साथ नए लोगों को जोड़ना पड़ता है, इसीलिए उन सभी लोगों की एक लिस्ट बनाएं, जिनको आप अपने साथ जोड़ना चाहते हैं।
Prospecting skills
नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस करने के लिए आपको prospecting skills सीखना बहुत जरूरी है, जिसको हिंदी भाषा में लोगों को न्योता देने या आकर्षित करने की कला कहते हैं। जितनी देर तक आप prospecting skills नहीं सीखते आपका बिजनेस नहीं चल सकता इसीलिए नेटवर्क मार्केटिंग करने के लिए prospecting skill को सीखें।
Good Presentation
दूसरे व्यक्ति को नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस प्लान समझाने के लिए presentation बहुत मायने रखती है, एक अच्छी presentation में body language, बोलने का तरीका, confidence, eye contact तथा समझाने का तरीका सारी चीजें शामिल होती हैं, अगर आप दूसरे व्यक्ति को बिजनेस प्लान बताते समय अच्छी presentation नहीं दोगे तो वह आपका बिजनेस प्लान accept नहीं करेगा।लास्ट में हम आपको यही बताना चाहेंगे कि आप जिस भी व्यक्ति को अपने साथ नेटवर्क मार्केटिंग में जोड़ रहे हो, उसको कुछ महीने तक नेटवर्क मार्केटिंग की ट्रेनिंग देने के लिए उसको सेमिनार में लेकर जाए और उसे नेटवर्क मार्केटिंग से संबंधित ट्रेनिंग दे,
अगर आप नए व्यक्ति की मदद नहीं करोगे तो वह नेटवर्क मार्केटिंग में सफल नहीं हो पाएगा फिर वह नेटवर्क मार्केटिंग छोड़ने के बाद आपकी और कंपनी की बुराई करेगा, इसीलिए जिसको अपने साथ जोड़े उसको नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब बनाएं ताकि उसके साथ आपकी भी तरक्की होगी।
नेटवर्क मार्केटिंग के नियम तथा मूल मंत्र
नेटवर्क मार्केटिंग के सफलता सूत्र अपनाने के बाद आप निम्नलिखित नेटवर्क मार्केटिंग के मूल मंत्र भी अपनाएं जिससे आपकी नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस और ज्यादा बढ़ेगा।
नेटवर्क मार्केटिंग के नियम
नेटवर्क मार्केटिंग के नियम निम्नलिखित हैं।
हमेशा समय के पाबंद रहे
देश की जितनी भी बड़ी कंपनियां है वह अपनी कर्मचारियों को समय पर काम करने तथा दफ्तर आने के लिए बोलती हैं क्योंकि जो काम समय रहते किया जाता है उस काम से मुनाफा होता है, समय की बर्बादी तथा टालमटोल करने से कोई भी व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग में सफल नहीं हो सकता, इसीलिए नेटवर्क मार्केटिंग के नियम में समय की पाबंदी को मुख्य स्थान दिया गया है।
लोगों को मीटिंग है एवं सेमिनार के लिए आमंत्रित करें
जब आप अपनी नेटवर्क टीम में नए लोगों को जोड़ते हो तो शुरुआत में उन्हें नेटवर्क मार्केटिंग करने के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती, अगर आप चाहते हैं कि आपके साथ जुड़े लोग अच्छा काम करके आपकी पूरी टीम को मुनाफा दे तो नए लोगों को मीटिंग तथा सेमिनार में आमंत्रित करें जिससे उनकी नेटवर्क मार्केटिंग की skill अच्छी हो जाएगी, जिससे आपकी पूरी टीम को मुनाफा मिलेगा।
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को अपना बिजनेस समझ कर काम करें
कोई भी व्यक्ति अगर अपना पैसा लगाकर बिजनेस करता है तो शुरुआत में उसे पैसे डूबने की चिंता सताती है, जिससे वह अपने बिजनेस को बचाने के लिए दिन रात काम करता है, उसी तरह आपको भी नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को अपना बिजनेस समझ कर शुरुआत में दिन रात काम करना है और अपने साथ जुड़ी टीम को भी यही सलाह देनी है।
हमेशा सफल लोगों की बात सुने
नेटवर्क मार्केटिंग में आपको सफल लोगों की बात सुननी चाहिए क्योंकि वह लोग बहुत बार फेल होने के बाद अच्छे मुकाम तक पहुंचे होते हैं, जिससे उन्हें पता होता है कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में किन चीजों को करने से फायदा तथा किन चीजों से नुकसान होता है, इसीलिए नेटवर्क मार्केटिंग के नियम में सफल लोगों की संगति को मुख्य स्थान दिया गया है।
कभी भी काम ना करने के बहाने ना ढूंढे
नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस है जिसमें जब भी आपको मौका मिले आप लोगों को अपने बिजनेस प्लान के बारे में बताएं, यह कभी मत सोचे कि “मैं उसे यह बिजनेस प्लान 2 दिन बाद बता दूंगा” क्योंकि हर बार परिस्थिति एक जैसी नहीं रहती इसलिए जब भी आपको अच्छी परिस्थिति मिले आप अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस प्लान के बारे में लोगों को बताएं और उन्हें अपने साथ जोड़े।
नई चीज सीखने का मौका ना छोड़े
नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस है जिसमें निरंतर चीजें बदलती रहती हैं, इसीलिए नेटवर्क मार्केटिंग में आने वाली नई – नई चीजों को सीखते रहे, जिससे आपका network marketing skill बढ़ता रहेगा।
- यह भी पढ़ें – सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस 2022
- यह भी पढ़ें – गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका 2022 (top 15 तरीके)
- यह भी पढ़ें – घर बैठे पैकिंग का काम कौन सा अच्छा है
नेटवर्क मार्केटिंग के मूल मंत्र
नेटवर्क मार्केटिंग के मूल मंत्र निम्नलिखित है।
- लोगों को खुद से प्लान दें
- लोगों को जानकारी देकर जोइनिंग करवाएं
- लोगों को काम करना सिखाए
- सभी मीटिंग सेमिनार में शामिल रहे
- आपकी पहली प्राथमिकता कामयाबी होनी चाहिए
- हमेशा सकारात्मक बातें सुने एवं सोचे
- सकारात्मक एटीट्यूड की किताबें पढ़ें
- रोजाना मोटिवेशन वीडियो देखें
- कभी भी असफलता की बात ना करें
- हर समय ऊर्जावान रहे
- हमेशा प्रोफेशनल ड्रेस पहने
- आपकी फिजियोलॉजी स्ट्रांग होनी चाहिए
- आपका बॉडीलैंग्वेज एक सफल व्यक्ति के जैसी होनी चाहिए
इन सभी नेटवर्क मार्केटिंग के मूल मंत्र को फॉलो करके आप एक सफल व्यक्ति बन सकते हो।
नेटवर्क मार्केटिंग की पूरी जानकारी लेने के लिए नेटवर्क मार्केटिंग कोर्स या नेटवर्क मार्केटिंग ट्रेनिंग इन हिंदी pdf डाउनलोड करें
वैसे तो हमने नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में आपको संपूर्ण जानकारी दे दी है फिर भी कुछ ऐसी टेक्निकल बातें तथा ट्रिक्स होती हैं जो सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग कोर्स या नेटवर्क मार्केटिंग ट्रेनिंग इन हिंदी pdf में बताई जाती है, इसीलिए हम आपको नेटवर्क मार्केटिंग को गहराई से सीखने के लिए इन दोनों में से किसी एक चीज को खरीदने की सलाह देंगे।
नेटवर्क मार्केटिंग कोर्स या नेटवर्क मार्केटिंग ट्रेनिंग इन हिंदी pdf से मिलने वाले फायदे
- इनके द्वारा आप डायरेक्ट सेलिंग तथा नेटवर्क मार्केटिंग की कला के विज्ञान में महारत हासिल कर सकते हो।
- नेटवर्क मार्केटिंग कोर्स आपको अलग-अलग तरह की human personality के बारे में जानकारी देते हैं, जिसके द्वारा आप नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता हासिल कर सकते हो।
- नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस प्लान में लोगों को प्रभावी रूप से कैसे आमंत्रित करने के बारे में संपूर्ण जानकारी मिलती है।
- नेटवर्क मार्केटिंग कोर्स के द्वारा मजबूत नेतृत्व का महत्व की संपूर्ण जानकारी दी जाती है, जिसको अपनाकर आप नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता हासिल कर सकते हो।
- इन सभी बातों के अलावा और भी बहुत सारी hidden tricks & tips नेटवर्क मार्केटिंग कोर्स या नेटवर्क मार्केटिंग ट्रेनिंग इन हिंदी PDF में बताई जाती हैं, जिसके द्वारा आपको नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता हासिल होगी।

नेटवर्क मार्केटिंग के नुकसान
नेटवर्क मार्केटिंग के नुकसान के नुकसान निम्नलिखित हैं।
Demotivation & Failure
नेटवर्क मार्केटिंग का सबसे पहला नुकसान यह है कि MLM नेटवर्क मार्केटिंग में failure ratio बहुत ज्यादा है, जिससे सारे लोग demotivate हो जाते हैं, क्योंकि जब लोग अपनी जान पहचान वाले व्यक्ति को बोलते हैं कि उन्हें अपने बिजनेस के लिए दो व्यक्ति जोड़ने हैं, तो दूसरे लोग नेटवर्क मार्केटिंग का नाम सुनते ही उनसे दूर भागने लगते हैं, क्योंकि कुछ वर्षों में नेटवर्क मार्केटिंग का बहुत ज्यादा नेगेटिव प्रचार हुआ है क्योंकि जो लोग इस बिजनेस में फेल हो जाते हैं या फिर फ्रॉड MLM कंपनियों मे काम करके धोखा खाते हैं, वह लोग MLM नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों कि हर जगह बुराई करते हैं, जिसके कारण नेटवर्क मार्केटिंग का एक नेगेटिव प्रभाव लोगों पर पड़ चुका है, जिसकी वजह से नेटवर्क मार्केटिंग कर रहे व्यक्ति को बहुत बार rejection का सामना करना पड़ता है।
टीम में मौजूद लोगों का काम ना करना
जब आपकी टीम में मौजूद व्यक्ति काम नहीं करते, तब circle खराब होने की वजह से नेटवर्क मार्केटिंग की इनकम आनी बंद हो जाती है, ऐसे नुकसान के कारण बहुत सारे लोग नेटवर्क मार्केटिंग से quit कर लेते हैं, इसलिए नेटवर्क मार्केटिंग में उन लोगों को जोड़ें जिनको नेटवर्क मार्केटिंग से पैसे कमाने की इच्छा हो ताकि वह मन लगाकर नेटवर्क मार्केटिंग का काम कर सकें और अपने साथ जुड़े हर व्यक्ति को काम करने की ट्रेनिंग दें।
पैसों का अधिक खर्च होना
जब भी आप शुरुआत में नेटवर्क बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको यह बताया जाता है कि इस बिजनेस को करने के लिए बहुत कम इन्वेस्टमेंट लगती है लेकिन उस समय आपसे बहुत सारी बातें छुपाई भी जाती हैं, जैसे कि training, leadership development program, group meeting तथा transporation charges जैसी चीजों के खर्चे खुद करने पड़ते हैं, जिससे शुरुआत में काम कर रहे व्यक्ति को बिना पैसे कमाए कुछ महीनों के लिए अपने पैसे खर्च करके नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस करना पड़ता है।
फ्रॉड MLM नेटवर्क कंपनी के साथ काम करनाबहुत बार ऐसा होता है कि लोग नेटवर्क मार्केटिंग करने के लिए ऐसी कंपनी को चुन लेते हैं जो आगे चलकर लोगों से फ्रॉड करती है, जिसकी वजह से नेटवर्क मार्केटिंग करने वाले व्यक्ति को तो नुकसान होता है और उसके साथ जुड़े अन्य लोगों को भी नुकसान होता है, इसीलिए किसी भी नेटवर्क कंपनी में काम करने के लिए उसकी पूरी तरह जांच पड़ताल करें और सिर्फ भरोसे बंद नेटवर्क कंपनी के साथ मिलकर काम करें।
निष्कर्ष:
दोस्तों आज हमने आपको नेटवर्क मार्केटिंग की संपूर्ण जानकारी दी, जिसके द्वारा आप नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस करने की शुरुआत कर सकते हो, इस पोस्ट में हमने नेटवर्क मार्केटिंग से संबंधित संपूर्ण जरूरी जानकारी दी है, लेकिन इस जानकारी को प्रैक्टिकल रूप में प्रैक्टिस करने के बाद ही आप नेटवर्क मार्केटिंग में सफल हो सकते हो। इसके अलावा अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग की ट्रेनिंग या नेटवर्क मार्केटिंग को बारीकी से सीखना चाहते हो तो आप नेटवर्क मार्केटिंग कोर्स खरीदें।
FAQ:
भारत की नंबर वन नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी कौन सी है?
Amway तथा modicare भारत में सबसे पुरानी तथा भरोसेमंद नंबर वन नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का है।
नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य कैसा रहेगा?
दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस है जो पिछले कई सालों से चल रहा है, जिनमें दिग्गज कंपनियां जैसे Amway तथा Modicare हजारों करोड़ों का बिजनेस भारत में कर रही है और इन जैसी बहुत सारी नहीं नेटवर्क मार्केटिंग Vestige Marketing, Rcm Direct Selling Company, Mi Lifestle इत्यादि कंपनियां भारत में नेटवर्क मार्केटिंग का करोड़ों में बिजनेस कर रही हैं जिससे फ्यूचर में इनका बिजनेस और ज्यादा बढ़ने की पूरी तरह संभावना है।
नेटवर्क मार्केटिंग का जन्मदाता कौन है?
नेटवर्क मार्केटिंग के जन्मदाता Richard DeVos तथा Jay Van Ande को बोला जाता है, जो amway कंपनी के संस्थापक हैं।