वेलकम बैक दोस्तों! आजकल हर कंपनी के मोबाइल फोन के साथ Setting App Lock आता है लेकिन किसी कारणवश कुछ लोग Setting App Lock का पासवर्ड भूल जाते हैं इसीलिए आज हम आपको Setting App Lock Kaise Tode तथा  App Lock Kaise Tode Mi की पूरी जानकारी देंगे। आज जो हम सेटिंग अँप लॉक तोड़ने का पहला तरीका बताएंगे वह किसी भी कंपनी के फोन में इस्तेमाल किया जा सकता है और जो दूसरा तरीका होगा वह सिर्फ Mi Phone में काम करेगा। 

Kise Bhi phone Ka Setting App Lock Kaise Tode

  • ऐप लॉक ऐप तोड़ने के लिए सबसे पहले अपने फोन की Main Setting में चले जाना है।
  • फिर नीचे की तरफ System की ऑप्शन में जाना है।
  • वहां पर Advance Option पर क्लिक करके Reset Option को सेलेक्ट करना है।
  • वहां पर Erase All Data की ऑप्शन को सिलेक्ट करके अपने फोन को Factory Reset कर लेना है।
  • ऐसा करने से आपके फोन का पुराना डाटा और अँप लॉक सेटिंग डिलीट हो जाएगी और आप दोबारा से  पासवर्ड लॉक बना पाओगे।

अगर आप फोन की main सेटिंग में नहीं जा पा रहे तो आपको फोन hard reset करना होगा इसके लिए नीचे दिए गए स्टैंप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको मोबाइल को स्विच ऑफ कर लेना है।
  • जब आपका फोन स्विच ऑफ हो जाए तो  Volume up तथा Power Key दोनों बटन को एक साथ कुछ सेकेंड के लिए दबाना है।
  • Setting App Lock kaise Tode
  • फिर Volume Down Button दबाकर Menu में ऊपर नीचे जा सकते हो और Power Button दबाकर उस ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हो। अब वहां पर मौजूद Wipe Data की ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
  • ऐप लॉक ऐपऐप लॉक ऐप
  • अब Wipe All Data की ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • मोबाइल का स्क्रीन लॉक
  • उसके बाद Confirm Wipe of All Data की ऑप्शन दिखाई देगी उसके नीचे Confirm वाले आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
  • WhatsApp Image 2022 03 17 at 8.45.39 AM
  • अब आपका फोन Hard Reset होना शुरू हो चुका है इस प्रोसेस को कुछ मिनट लग सकते हैं।
  • अब Back to Main Menu की ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • WhatsApp Image 2022 03 17 at 8.46.34 AM 1
  • फिर Reboot वाली ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।
  • WhatsApp Image 2022 03 17 at 8.47.34 AM
  • उसके बाद  आपके मोबाइल फोन को स्टार्ट होने में 2 से 5 मिनट  का समय लग सकता है।
  • मोबाइल फोन स्टार्ट होने के बाद  फोन की सारी Basic Setting कर लेनी है।
  • सेटिंग पूरी होने के बाद आपके  मोबाइल का पुराना पासवर्ड लॉक खत्म हो जाएगा जिससे आप नया मोबाइल का स्क्रीन लॉक तथा ऐप लॉक ऐप लगा सकते हो।

App Lock kaise Tode MI phone ka

  • App Lock Mi Phone का तोड़ने के लिए सबसे पहले आपको  Mi मोबाइल का मोबाइल डाटा on कर लेना है।
  • फिर मोबाइल फोन की main setting में जाना है वहां पर apps के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
  • Lock todne wala app Download
  • क्लिक करने के बाद app lock का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।
  • App Lock kaise Tode MI
  • Setting App Lock के नीचे Forget Password का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • App Lock Password Kaise Tode
  • Forget Password की ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Mi Account Password डालने की ऑप्शन आ जाएगी। Mi Account का फंक्शन आपके मोबाइल में पहले से मौजूद होता है जब आपने नया फोन लिया होगा तो Mi Account का Password बनाया होगा। अगर आपने Mi Account Password नहीं बनाया होगा तो Phone Reset करने की ऑप्शन आ जाएगी जिसमें आपको Phone Factory Reset करना होगा जिसमें आपका सारा पुराना डाटा डिलीट हो जाएगा।
  • अगर आपको Mi Account Password भी नहीं पता तो नीचे की तरफ Forgot Password की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक कर देना है उसके बाद अपना मोबाइल नंबर भर देना फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को यहां पर भरकर  नया Mi Password बना लेना।
  • Setting ka Password Kaise Tode
  • अब  Mi Account Password भरने के बाद Ok के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • Setting Ka Lock Kaise Tode
  • अब आपका पुराना App Lock Mi टूट चुका है और नया Mi Password बनाने का पेज ओपन हो जाएगा।वहां पर अपना नया App Lock Mi Password बना लेना है।

conclusion

दोस्तों आज हमने आपको Setting App Lock kaise Tode तथा App Lock kaise Tode MI की पूरी जानकारी दी अगर हमारे द्वारा बताए गए  method से भी आपका सेटिंग एप्प लॉक ना टूटे तो आप किसी मोबाइल रिपेयर शॉप या उस कंपनी के सर्विस सेंटर जाकर सेटिंग का एप्प लॉक तोड़वा सकते हैं। अगर आपको मोबाइल mi app lock से संबंधित कोई भी मुश्किल आ रही है तो आप नीचे कमेंट करके भी पूछ सकते हैं।

FAQ:

Setting me App Lock Kaise Tode

Setting me App Lock तोड़ने के लिए आपको मोबाइल को factory reset या hard reset करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *