वेलकम बैक दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है कि हम अपने Jio मोबाइल का लॉक स्क्रीन पासवर्ड भूल जाते हैं जिसकी वजह से हम जिओ का फोन अनलॉक नहीं कर पाते इसीलिए आज हम आपको F220b जिओ फ़ोन का लॉक तोड़ना बताएंगे आप हमारे द्वारा बताए गए मेथड को फॉलो करके 2 मिनट में अपने जिओ मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हो।

Jio Phone Ka Lock Kaise Tode F320b

Jio Phone Ka Lock Kaise Tode F320b

New Jio Phone Hard Reset Code

  • जिओ मोबाइल F220b लॉक तोड़ने के लिए  सबसे पहले अपने जियो फोन की बैटरी को फोन से बाहर निकाल कर मोबाइल स्विच ऑफ कर दें।
  • उसके बाद आपको जियो फोन में Star वाले बटन तथा Red वाले बटन दोनों को एक साथ दबाना होगा।
  • New Jio Phone (f320b) Ka Lock Kaise Tode
  • Jio के मोबाइल में Star बटन तथा Red बटन को कुछ सेकंड के लिए दबाएं जैसे ही आपके Jio फोन की स्क्रीन चालू हो जाए उसी समय Red वाला बटन छोड़ दे और Star वाला बटन दबाकर रखें।
  • उसके बाद आपके सामने जिओ मोबाइल फोन को हार्ड रिसेट करने की स्क्रीन ओपन हो जाएगी जैसे कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं।WhatsApp Image 2022 01 28 at 11.38.36 AM 2
  • उसके बाद आपको नीचे करने वाले बटन को दबाकर Wipe Data/ Factory Earse वाले ऑप्शन पर जाना होगा यह ऑप्शन आपको 4 नंबर लाइन में मिल जाएगी।
  • मोबाइल जिओ
  • Wipe Data/ Factory Earse की ऑप्शन में जाने के लिए आपको Red वाले बटन को दबाना है। ( पावर वाला बटन) 
  • उसके बाद नीचे करने वाला बटन दबाकर yes की ऑप्शन में जाएं फिर Red Button दबाकर Yes की ऑप्शन पर क्लिक कर दे। जियो फोन की
  • उसके बाद आपको कुछ सेकंड के लिए इंतजार करना है  ऐसा करने से आपके मोबाइल जिओ में मौजूद सारा डाटा डिलीट हो जाएगा और साथ में आपके जिओ मोबाइल का पासवर्ड लॉक भी डिलीट हो जाएगा।
  • अब आपको Reboot की ऑप्शन में जाकर फिर Red वाला बटन दबाकर Reboot ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है ऐसा करने से आपका जीओ मोबाइल दोबारा से स्टार्ट हो जाएगा।
  • WhatsApp Image 2022 01 28 at 11.47.03 AM
  • कुछ समय बाद आपका मोबाइल Jio फिर से स्टार्ट होने लग जाएगा स्टार्ट होने के बाद आपको अपनी भाषा चुन लेनी है।WhatsApp Image 2022 01 28 at 11.47.59 AM
  • उसके बाद आपको Keyboard सेलेक्ट कर लेना है।
  • WhatsApp Image 2022 01 28 at 11.48.50 AM
  • फिर Location Acess को भी Allow कर देना है।
  • WhatsApp Image 2022 01 28 at 11.49.34 AM 1
  • अब आपके सामने दो ऑप्शन होगी Iam Over the Age 16 तथा I Want to  Help by Sending Analytic Data इन दोनों ऑप्शन पर Tick लगा देना है और आगे बढ़ जाएं।
  • WhatsApp Image 2022 01 28 at 11.50.08 AM
  • फिर आपको Decline तथा Accept का आइकॉन दिखाई देगा Accept की ऑप्शन पर क्लिक कर दें।WhatsApp Image 2022 01 28 at 11.50.31 AM
  • Always on Voice की ऑप्शन दिखाई देगी उसमें भी Proceed की ऑप्शन पर क्लिक कर दें और आगे बढ़ जाए।WhatsApp Image 2022 01 28 at 11.51.03 AM
  • फिर Skip की ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • WhatsApp Image 2022 01 28 at 11.51.34 AM
  • बस इतना करनी से आपका जियो फोन लॉक टूट जाएगा और आपका फोन दोबारा से चालू हो जाएगा।WhatsApp Image 2022 01 28 at 11.52.07 AM


Conclusion

दोस्तों आज हमने आपको Jio मोबाइल का पासवर्ड लॉक तोड़ना बताया आप हमारे द्वारा मेथड को अपनाकर आसानी से फोन लॉक तोड़ सकते हो अगर आपको जियो फोन जियो फोन लॉक तोड़ने में मुश्किल आती है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो अगर आपके पास जीओ मोबाइल का दूसरा मॉडल है तो उसमें भी यही मेथड फॉलो करके आप जीओ मोबाइल फोन लॉक तोड़ सकते हो।


What Is the Jio F320 B Boot Key

Press Both the Star Button and The Red Button Simultaneously in The Jio Phone.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *