Shortcut of Heading

 वेलकम दोस्तों अगर आपका जिओ सिम लॉक हो गया है तथा PUK CODE मांग  रहा है तो आज मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप इसको अनलॉक कर सकते हो बहुत ही आसानी से वैसे यह PUK CODE अपने आप नहीं लगता कभी कभी कभी हमारे घर में बच्चे होते हैं तो वह मोबाइल की सेटिंग में सिम लॉक की ऑप्शन पर क्लिक करके पीयूके कोड लगा देते हैं या फिर खुद हम गलती से PUK कोड लगा देते हैं जिसे यह होता है कि हमारा सिम लॉक हो जाता है अगर हमें वह code का पता ना हो तो हम अपनी जियो सिम का उपयोग नहीं कर पाते तो दोस्तों आज सबसे पहले जाने की PUK CODE क्या होता है | 

sim lock setting
 

 

 
 

JIO PUK CODE  क़्या होता है?  

 
 यह एक तरह का sim protection system जो टेलीकॉम कंपनी द्वारा बनाया गया होता है यह ऑप्शन आपके मोबाइल की सेटिंग में पहले से मिल जाती है इससे यह होता है कि आपकी सिम को कोई दूसरा व्यक्ति इस्तेमाल नहीं कर पाता और आप अपनी सिम को lock के द्वारा चला सकते हैं जैसे ही आप अपना लोक भरेंगे आपकी सिम चालू हो जाएगी | अगर आपको अपना PUK CODE नहीं पता और आप लगातार 10 बार गलत PUK CODE भरते हो तो सिम हमेशा के लिए ब्लॉक हो जाएगा फिर आपको नया सिम ही लेना पड़ेगा इसीलिए अगर आपको PUK CODE   नहीं पता तो आप गलत कोड का इस्तेमाल ना करें  
इसके अतिरिक्त जब भी आप pin lock enable करते समय तीन बार गलत  pin डालते हो तो sim PUK code मांगता है इसीलिए sim lock तथा pin lock अलग-अलग होते हैं सिम लॉक को enable या disable करने के लिए मोबाइल का default security pin भरना पड़ता है |
 

कस्टमर केयर को कॉल करके जिओ सिम का पीयूके कोड कैसे तोड़े?

 
 

अगर आप अपना PUK code का पता करना चाहते हैं तो आपको JIO customer care को कॉल करना होगा कस्टमर केयर से बात करने के लिए आप अपने दूसरे JIO number से 198 या 1860-893-3333  पर कॉल कर के JIO sim PUK code number पता कर  सकते हो अगर आपके पास JIO का दूसरा सिम कार्ड नहीं है तो आप AIRTEL , vi, BSNL नंबर से 1800-889-9999 कॉल करें

 
दोस्तों अगर आपको नहीं पता कि जिओ कस्टमर से सीधा बात कैसे करते हैं तो आप मेरा पिछले पोस्ट को पढ़ सकते हैं jio coustmorecare से बात करें 2 मिनट में  अगर आप कॉल के द्वारा customer care से बात करना चाहते हैं तो आपको ऊपर दिए हुए नंबर पर कॉल करनी होगी
 
1. नंबर को डायल करने के बाद आपको कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने के लिए बताई हुई ऑप्शन को चुनना पड़ेगा
2. अब कस्टमर अधिकारी को अपनी मुश्किल के बारे में बताएं कि कैसे आप अपना PUK code भूल गए हैं और इसी लेना चाहते हैं |
3. कस्टमर केयर का अधिकारी आपसे कुछ ब्लॉक हुए सिम के बारे मे जानकारी पूछेगा सब कुछ कंफर्म होने के बाद आपको वह PUK code of JIO बता देगा
4. फिर आपको यही PUK code lock हुए  सिम में  भरना है उसके बाद आपका सिम unblock हो जाएगा
 

Jio Website से जिओ सिम का पीयूके कोड कैसे तोड़े?

 
 
जिओ सिम का  पीयूके कोड कैसे तोड़े
 

 

 
  • अगर आप कॉल करके अपना PUK नंबर नहीं पता करना चाहते तो आप इस लिंक पर क्लिक LOST JIO SIM करके  JIO की official वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा फिर आपको date of birth या फिर कोई alternative number देना होगा फिर आपको सबमिट कर देना है फिर आपको अपना alternative number चुनना होगा फिर आपको generate OTP क्लिक करके OTP भरना होगा | ऐसा करने पर आपको PUK कोड मिल जाएगा
  • तो आपको पता चल गया होगा कि कैसे हो आप JIO का PUK CODE पता करने के लिए आप कस्टमर केयर या फिर JIO का ऑनलाइन method इस्तेमाल कर सकते हो |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *