आजकल बहुत सारे लोग जिओ सिम का उपयोग jio मोबाइल में तथा एंड्राइड मोबाइल में कर रहे हैं, लेकिन किसी कारणवश उनके मोबाइल में जिओ का नेट चलना बंद हो जाता है, इसी समस्या को देखते हुए आज हम आपको जिओ के मोबाइल में तथा एंड्राइड मोबाइल में जिओ का नेट ना चलने के कुछ मुख्य कारण बताने के साथ जिओ का नेट ठीक करने के उपाय भी बताएंगे, जिसको फॉलो करके आप जिओ का नेट ना चलने की समस्या को हल कर सकते हो.
Shortcut of Heading
मुख्य कारण – जियो का नेट क्यों नहीं चल रहा है
जिओ के मोबाइल में या फिर एंड्राइड मोबाइल में जियो सिम का नेट नहीं चल रहा है तो इसके मुख्य कारण निम्नलिखित हैं।
- अगर आपके मोबाइल में जिओ एपीएन सेटिंग मौजूद नहीं है या फिर यह सेटिंग खराब हो गई है तो आप जिओ का नेट इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, jio apn setting इंस्टॉल करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके जिओ की एपीएन सेटिंग ठीक करना सीख सकते हो।
- बहुत बार ऐसा होता है कि हम इंटरनेट चलाने के लिए गलती से जिओ सिम सिलेक्ट करने की बजाए दूसरी सिम को सिलेक्ट कर लेते हैं, इसीलिए अगर आपका जिओ का नेट नहीं चल रहा है तो एक बार फोन की data सेटिंग में जाकर जिओ सिम को सेलेक्ट करें।
- बहुत बार ऐसा होता है कि मोबाइल में कुछ ऐसी एप्लीकेशन बैकग्राउंड में चलती रहती है जो आपका इंटरनेट डाटा खत्म कर देती है जिसके कारण आप जिओ का नेट स्माल नहीं कर पाते, इसको ठीक करने के लिए प्ले स्टोर से data usage tracker नाम ही एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले, यह ऐप आपके मोबाइल में मौजूद सभी एप्लीकेशन के internet data usage की जानकारी दे देगी, अगर कोई एप्लीकेशन आपका इंटरनेट डाटा ज्यादा इस्तेमाल कर रही है तो उसे फोन से डिलीट कर दें।
- लंबे समय से जिओ के नेटवर्क सिग्नल refresh ना होने की वजह से जिओ का इंटरनेट नहीं चल पाता, इस प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए अपने मोबाइल को स्विच ऑफ करके दोबारा से ऑन करें, ऐसा करने से आपका जिओ का नेट दोबारा से चलने लग पड़ेगा।
- जिओ नेटवर्क सेटिंग खराब हो जाने की वजह से भी नेट नहीं चलता, इसको ठीक करने के लिए मोबाइल की मेन सेटिंग में जाकर Reset Network लिखकर सर्च करें, फिर नेटवर्क सेटिंग को Reset कर ले।
- अगर आपने मोबाइल में Preferred Network Type की ऑप्शन में गलत Network Mode चुन लिया है तो इसकी वजह से आप जिओ का नेट इस्तेमाल नहीं कर पाओगे, इस प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए फोन की मेन सेटिंग में जाने के बाद Sim Info and Setting की ऑप्शन में जाएं, फिर Preferred Network Type में 4g/3g/2g Auto Mode की ऑप्शन को चुने।
- अगर जिओ ऑफिस से इंटरनेट की प्रॉब्लम चल रही होगी तो आप जियो का इंटरनेट इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, इस प्रॉब्लम को ठीक नहीं किया जा सकता यह प्रॉब्लम जिओ के कर्मचारियों के द्वारा ठीक कर दी जाती है, अगर आपका 5 घंटे से ज्यादा जिओ नेट नहीं चल रहा तो आप जिओ नेटवर्क प्रॉब्लम कंप्लेंट नंबर पर कॉल करके जिओ इंटरनेट डाटा संबंधी कंप्लेंट कर सकते हो।
- जिओ के 4G नेटवर्क कम होने की वजह से भी जिओ का नेट इस्तेमाल करने में मुश्किल आ सकती है, इस प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए आप जिओ के कस्टमर केयर से बात करके उन्हें कम 4g सिग्नल के बारे में कंप्लेंट करें।
- अगर आपके मोबाइल से कॉलिंग सेवा तथा जिओ नेट नहीं चल रहा है तो मोबाइल में मौजूद जिओ सिम को बाहर निकाल कर दोबारा से insert करें, क्योंकि बहुत बार ऐसा होता है कि मोबाइल नीचे गिर जाने की वजह से जिओ सिम अपने स्थान से खिसक जाती है, जिसकी वजह से आप इंटरनेट इस्तेमाल नहीं कर पाते।
- अगर ऊपर बताए गए सभी स्टेप फॉलो करने के बाद भी आपका जिओ नेट नहीं चल रहा है तो अपनी जियो सिम या jio मोबाइल सिम लेकर अपने नजदीकी जिओ सर्विस सेंटर जाएं, फिर उन्हें अपनी नेट ना चलने की समस्या बताएं।
Conclusion:
आज हमने आपको जियो का नेट क्यों नहीं चल रहा है, इसकी पूरी जानकारी दी जिसके द्वारा आप जियो का नेटवर्क ना चलने की समस्या को ठीक कर सकते हो, अगर हमारे द्वारा बताई गई जानकारी से भी आपका नेट ठीक नहीं हो रहा है तो आप जिओ की नजदीकी ऑफिस में जाकर अपनी समस्या का समाधान करवा ले, इसके अलावा अगर आप जियो सिम से घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जान सकते हो।
- यह भी पढ़ें – जिओ सिम से पैसा कैसे कमाए
- यह भी पढ़ें – जिओ डाटा लोन कैसे लें
- यह भी पढ़ें – जिओ फोन की सिम को स्मार्ट फोन में कैसे चलाएं
FAQ:
जियो फोन में नेट क्यों स्लो चल रहा है?
कंपनी के द्वारा दिए जाने वाला हर रोज का जिओ इंटरनेट डाटा अगर खत्म हो जाता है तो जिओ का नेट स्लो हो जाता है या फिर जिओ की एपीएन सेटिंग खराब होने की वजह से भी इंटरनेट स्लो हो जाता है।
जियो फोन में नेट क्यों स्लो चल रहा है?
अगर आपने जिओ के द्वारा दिया जाने वाला हर रोज का इंटरनेट समापत कर दिया है तो जिओ कंपनी के द्वारा आप भी जियो फोन का इंटरनेट स्लो कर दिया जाता है।