हेलो वेलकम बैक दोस्तों बहुत सारे लोग इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते हैं इसीलिए  आज हम मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प  Instamojo लेकर आए हैं जिसके द्वारा हम आपको पैसे कमाने का तरीका बताएंगे। Instamojo वेबसाइट से पैसे कमाने का तरीका यह है कि इसमें प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमाए जा सकते हैं। Instamojo सेPhyscial Produtcs, Digital Products, Services  इत्यादि चीजें बेची जा सकती हैं। 
 
instamojo Refer & Earn  ₹500
 
 
 
यह भी पढ़ें –Mobikwik ₹75 cashback offer – ₹75/Refer

Instamojo App से पैसे कैसे कमाए?

 
 
 
  1. सबसे पहले आपको दिए हुए लिंक में जा कर पैसे कमाने का एप्प Instamojo को डाउनलोड कर लेना है।                                Instamojo apps download
  2. https://www.instamojo.com/referral/landing/?invite_code=DPKING5950&referrer=referral&utm_source=referral&utm_medium=social&utm_campaign=free50
     

     

  3.  फिर आपको Create Instamojo Free Account का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। अगर आप ऊपर दिए हुए लिंक पर क्लिक करके अकाउंट बनाएंगे तो आपको  Instamojo ₹1500 Bonus Reward मिलेगा।
  4. फिर Signup वाले आइकॉन पर क्लिक करें।
  5. फिर अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी मेथड से साइन अप कर ले।
  6. ईमेल आईडी तथा पासवर्ड डालने के बाद आपको Have a Reffral Code का आइकॉन दिखाई देगा उसमें यह वाला कोड Instamojo Referral Code👉DPKING5950 👈डाल दे इस कोड को डालने से आपको कुछ Free Reward मिलेंगे।
    Instamojo Referral Code
     

     

  7. फिर Signup up as Business वाले आइकॉन पर क्लिक करके साइन अप करें।
  8. उसके बाद अपना मोबाइल नंबर भरकर ओटीपी वेरीफाई कर कर लॉगिन कर ले।
  9. उसके बाद आपको दो तरह के आइकॉन दिखाई देंगे Payments & Free Online Store
    91a6943a bfc8 4c80 b9be bc4d5a517fac
     

     

 

  • Payments यहां पर आप अपने बिजनेस के लिए Payments को  accept या send इत्यादि करने वाला अकाउंट बना सकते हैं।
  • Free Online Storeयहां पर आप अपना फ्री ऑनलाइन दुकान खोल कर अपना समान बेच सकते हो।

 

  1. फिलहाल के लिए हम Free Online Store बाली ऑप्शन पर क्लिक करते हैं।
  2. उसके बाद भी यही पूछेगा कि What is The Name Of Your Store? उसमेंअपनी ऑनलाइन दुकान का नाम रख दें।
  3. फिर Next Add Social Links वाले आइकॉन पर क्लिक करें उसके बाद आपसे What are Your Business Social Profiles के बारे में पूछे क्या उसमें आप अपनी सोशल मीडिया के लिंक दे सकते हैं अगर आपके पास नहीं है तो आप इस स्टेप को Skip कर दें।
    3efb3f38 071d 4d0c bc8e f1f7c0b062fe
     

     

  4. अब  उन ऑप्शन को सिलेक्ट करना है जो आप अपने स्टोर में बेचना चाहते हो क्लिक करने के बाद आगे बढ़े।
    447e3b73 56bf 4f12 96dd d44ed3d58f92
     

     

  5. फिर आपको अपने बिजनेस की Category सेलेक्ट करनी है।
    f1adb4f5 65d0 4cd9 b176 fa5f5c451d12
     

     

  6. फिर आपको Next Set Store Link का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आगे बढ़े।
  7. Instamojo store Link यह एक महत्वपूर्ण स्टेप है  इसमें आपको  स्टोर का लिंक बनाना है जो आपकी स्टोर की पहचान होगी कोई अच्छा सा Store Name रख ले फिर Create Store पर क्लिक करें।
    2d0dd945 7445 4f07 a5b0 feb7cc504eb5
     

     

  8. HURRYAY! आप की ऑनलाइन दुकान Instamojo के द्वारा बन चुकी है अब Verify My Online Store वाले बटन पर क्लिक करें ।
 

 

Instamojo store में प्रोडक्ट ऐड कैसे करे?

 
  1. Instamojo  ऐप को ओपन करके उसके डैशबोर्ड पर चले जाए।
  2. फिर Add Product का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  3. फिर आपको 4 तरह के आइकॉन दिखाई देंगे
  • Physic product 
  • Digital file
  • Event tickets
  • Others
आप अपनी सुविधा के अनुसार जो भी प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचना चाहते हैं उस ऑप्शन को सिलेक्ट कर ले फिलहाल के लिए मैं Physical product के आइकॉन पर क्लिक कर रहा हूं।
उसके बाद आपको 6 तरह की ऑप्शन दिखाई देगी।
  • Categories – यहां पर आप अपने प्रोडक्ट के हिसाब से उसकी categorie चुन लेनी है।
  • Variants– यहां पर आप अपने प्रोडक्ट का कलर और पैटर्न इत्यादि चीजों को भर सकते हैं।
  • Reselling – अगर आप इस ऑप्शन को चालू कर देते हैं तो आपके प्रोडक्ट को कोई दूसरा व्यक्ति भी Resell कर सकता है जिससे आपका प्रोडक्ट ज्यादा बिकेगा लेकिन ऐसा करने पर आपको कुछ कमीशन Product Resell करने वाले व्यक्ति को भी देनी होगी।
  • Seo setting – अगर आप seo जानते हैं तो  seo का इस्तेमाल करके आप अपने प्रोडक्ट को गूगल सर्च रिजल्ट में पहले पेज पर लेकरआ सकते हैं जिससे आपकी प्रोडक्ट की सेल डबल हो जाएगी।
  • Details– यहां पर आपको अपने प्रोडक्ट की सारी डिटेल दे देनी है।
  • Advance – यहां पर जाकर आप अपने प्रोडक्ट के साथ कुछ खास फीचर जोड़ सकते हो जैसे कि अगर आपका कोई प्रोडक्ट खरीदेगा तो आप उन्हें thank-you note इत्यादि चीजें भेज सकते हो।

 

Instamojo में  Refer & Earn कैसे करें?

instamojo refer and earn करके  भी पैसे कमा सकते हैं जब आप अपना instamojo refferal link  दोस्तों के साथ शेयर करते हो तो ₹500 आपको भी मिलेंगे और आपके द्वारा refer किए गए व्यक्ति को भी मिलेंगे। सफलतापूर्वक instamojo refer and earn  करने के लिए आपको चार काम करने पड़ेंगे जो निम्नलिखित हैं।

 
Instamojo Refer And Earn Rules :
  • मेरे द्वारा दिए हुए लिंक से अकाउंट बनाना पड़ेगा। 
  • instamojo reffral link 
  • 5 प्रोडक्ट एंड करने पड़ेंगे।
  • Instamojo Kyc पूरी करनी होगी।
  • प्रोडक्ट बेचकर पेमेंट को रिसीव करना है।
जब आप यह चार काम कर लोगे तो ₹500 आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे।
 
 

 

आज हमने क्या सीखा :

 
 

आज हमने आपको मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इसके बारे में बताया instamojo घर बैठे पैसे कमाने का ऐप है जिसके द्वारा आसानी से ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं।  instamojo का उपयोग instamojo app या फिर instamojo वेबसाइट के द्वारा सकते हो। लेकिन हम आपको instamojo वेबसाइट  का इस्तेमाल करने की सलाह देंगे क्योंकि वहां पर  ऑनलाइन काम करना बहुत ही आसान है । 

 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *