वेलकम बैक दोस्तों! आजकल बहुत सारे लोग ऑनलाइन कपड़े की  शॉपिंग करते हैं लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि वह ऐसी ऐप से ऑनलाइन कपड़े की शॉपिंग कर लेते हैं जहां पर घटिया क्वालिटी या फिर महंगे दाम पर कपड़े मिलते हैं जिसके कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। 

इसीलिए आज हम सबसे सस्ते कपड़े ऑनलाइन App  की जानकारी देंगे जिनका इस्तेमाल करके सस्ते तथा अच्छी क्वालिटी के कपड़े मंगवाई जा सकते हैं। 

आज जो हम सबसे सस्ती ऑनलाइन शॉपिंग एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं उन मोबाइल एप्स को लाखों लोगों ने बहुत अच्छे review दिए हुए हैं। 

सबसे सस्ते कपड़े ऑनलाइन App लिस्ट

Shopsy App

सबसे सस्ती ऑनलाइन शॉपिंग एप्स  लिस्ट में Shopsy  शॉपिंग ऐप को  पहले नंबर पर रखा है। Shopsy App कपड़े ऑनलाइन बेचने वाली तथा Reselling App है, जिसमें आप प्रोडक्ट जैसे कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक सामान अन्य लोगों को बिकवा कर भी shopsy app से पैसे कमा जा सकते हैं। 

यह ऐप फ्लिपकार्ट के द्वारा बनाई गई है जिससे फ्लिपकार्ट के सभी प्रोडक्ट Shopsy ऐप में मौजूद हैं। इसमें कपड़ों की रेंज ₹50 से शुरू हो जाती है और 14 दिनों की Return Policy मिलती है।

फ्लिपकार्ट कंपनी के द्वारा यह ऐप संचालित होने की वजह से इसमें कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा देखने को मिलता है अगर आपको प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है या फिर प्रोडक्ट खराब निकलता है तो आप प्रोडक्ट को एक या दो दिनों में रिटर्न कर सकते हैं।

इसके साथ बहुत सारे कूपन कोड तथा कैशबैक ऑफर देखने को मिलते हैं जिससे आप कपड़ों में और अधिक डिस्काउंट ले सकते हो और साथ में प्रोडक्ट बिकवा कर पैसे कमा सकते हो।

gaUQN2C9G1lETg8VT XHtzrYzu0gmnJ8lXqAWLmAScJaIwGaSq55PM2Dq XTwKOM3og=s180 rw

Meesho App

Meesho सबसे सस्ती ऑनलाइन शॉपिंग ऐप होने के साथ  Reselling एप भी  है जिसका मतलब मीशो  शॉपिंग ऐप में मौजूद कपड़े इत्यादि चीजें दूसरे लोगों को बिकवा कर भी आप मीशो एप से पैसे कमा सकते हो। 

मीशो एप में लेडीस तथा जेंट्स हर तरह के ऑनलाइन कपड़े सस्ते दाम में देखने को मिल जाते हैं पुरुषों के कपड़े ₹50  से शुरू हो जाते हैं और साथ में यहां पर ₹199 तथा ₹299 कपड़ों के सेक्शन देखने को मिल जाते है जहां पर सभी कपड़े ₹199 तथा ₹299 के मिलेंगे तथा इन कपड़ों को Resell करने से भी पैसे कमाए जा सकते हैं। 

मीशो एप में हर रोज कपड़े तथा अन्य प्रोडक्ट डाले जाते हैं तथा मीशो एप में 50 लाख से भी ज्यादा प्रोडक्ट देखने को मिल जाते हैं।इसके साथ आपको फ्री डिलीवरी के साथ कूपन कोड तथा अलग-अलग पेमेंट ऑफर मिल जाते हैं जिसके द्वारा  हर प्रोडक्ट में डिस्काउंट के साथ कैशबैक  मिलता है।

3yi7Fo OtJUZ7nAlB8WB0v1WTOdz76Z1kqvuuubhNlHzU9jhP97TnI 6eVThWZMV31A=s180 rw

Myntra App 

हमने सबसे सस्ते कपड़े ऑनलाइन App की लिस्ट में Myntra  App  को तीसरे नंबर पर रखा है। Myntra शॉपिंग एप्प  भी फ्लिपकार्ट द्वारा बनाई गई है, इसमें आपको हजारों की गिनती में  लेडीस तथा जेंट्स के कपड़े ऑनलाइन देखने को मिलते हैं।

 अगर आप नए  Myntra यूजर है तो इस ऐप में साइन अप करने के बाद कपड़ों के पहले आर्डर पर ₹300 Off देखने को मिल जाएगा। Myntra App में अच्छी क्वालिटी के सस्ते कपड़ों के साथ Branded Original ऑनलाइन t-shirt मिल जाती हैं।

Myntra शॉपिंग ऐप में   हर बार ऑनलाइन कपड़े खरीदने पर Myncash मिलता है जिसका उपयोग करके अगले आर्डर पर डिस्काउंट लिया जा सकता है।  Myntra  ऐप्प में बहुत सारे कूपन कोड तथा पेमेंट कैशबैक ऑफर देखने को मिलते है जिससे आप कपड़ों पर बहुत अच्छा डिस्काउंट ले सकते हो।

wpnNPYIrdHC3Q bcFXGpwoMvFvvvQnZJHmFKzumq5ZTRZKIzfxURAUGOMqhPhVxnggY=s180 rw

Limeroad App

 अगर आप सस्ते तथा बढ़िया कपड़े खरीदना चाहते हैं तो  इस ऑनलाइन शॉपिंग ऐप को  जरूर इस्तेमाल करें। सबसे सस्ते कपड़े ऑनलाइन App Limeroad को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं।

Limeroad  ऑनलाइन कपड़े शॉपिंग वाली ऐप है। इस कंपनी का आरंभ  2012 को गुरुग्राम में हुआ था  इस ऐप में कपड़ों से लेकर हर तरक्की फैशन की चीज मिल जाती है। इसमें 6 लाख से भी अधिक प्रोडक्ट मौजूद है जिसमें 10,000 से अधिक ब्रांडेड प्रोडक्ट हैं। 

 इस ऐप में कूपन तथा  ऑफर देखने को मिल जाते हैं जिससे आप ऑनलाइन कपड़े सस्ते दाम पर खरीद सकते हो अगर आपको वह प्रोडक्ट पसंद नहीं आते या फिर उनमें कोई कमी निकलती है तो उन प्रोडक्ट्स को 7 दिन के भीतर वापस किया जा सकता है।

G2KkRGnyD0os9HYYc2c3FWS57KNQRdTJSDUKWkSzX5q4OnSy9XNnXXlxmNUI j4uwg=s180 rw

Ajio App

Ajio App में हर तरह के कपड़े मिल जाते हैं इस ऐप की खास बात यह है कि इसमें Sales तथा Offer हर हफ्ते चलते हैं जिसमें आप अच्छे डिस्काउंट पर कपड़े खरीद सकते हैं। 

Ajio ऑनलाइन शॉपिंग ऐप की Sales पर 80% तक कपड़ों  तथा अन्य फैशन प्रोडक्ट पर ऑफ  मिल जाती है। अगर आप Ajio App के नए यूजर हैं तो आपको ₹500 तक वॉलेट में मिल जाते हैं जिसका उपयोग करके ऑनलाइन कपड़े शॉपिंग पर डिस्काउंट ले सकते हैं। 

इसमें अलग-अलग तरह के पेमेंट ऑफर तथा कूपन कोड मिलते हैं जिससे और ज्यादा डिस्काउंट लेकर कपड़े खरीदे जा सकते हैं।  इसलिए सबसे सस्ती ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए Ajio  App  का उपयोग जरूर करें।

DqPc6G o61WaZ5AgP8vm Gf7ZlRMZR xOCGSX7HiRzOzp7TcscQSY2F0sNDd hb9jD8W=s180 rw

Bewakoof App

Bewakoof App  में  6 लाख से ज्यादा  ऑनलाइन कपड़े तथा प्रोडक्ट्स  देखने को मिल जाएंगे। Bewakoof App मे   ₹100 से कपड़ों का प्राइस शुरू हो जाता है और साथ में आप  Sales Offer, कूपन कोड का उपयोग करके कपड़ों में और अधिक डिस्काउंट ले सकते हैं। 

इस ऐप में Customize Your Own T Shirt की ऑप्शन देखने को मिल जाती है जिसका उपयोग करके अपनी मनपसंद की टीशर्ट बनवा सकते हैं और साथ में नए यूजर को  ₹200 तक के कूपन कोड मिल जाते हैं। 

जिसका उपयोग करके डिस्काउंट लिया जा सकता है। सबसे सस्ते कपड़े ऑनलाइन App को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करें।

va80WhpL8jik8gDEY7T6cviC2d u021sE60sx4xZRSMTqk41qomB ZBc262AI0HZsF0=s180 rw

Nykaa Fashion App

ऑनलाइन शॉपिंग ऐप Nykaa पर आप Women, Men, Kids के कपड़े तथा प्रोडक्ट खरीद सकते हो। इसमें आपको हर रोज  डिस्काउंट वाले ऑफर देखने को मिलेंगे जिसके चलते ऑनलाइन कपड़े शॉपिंग पर बहुत अच्छा डिस्काउंट लिया जा सकता है।

यहां पर ब्रांडेड कपड़े भी मिलते हैं जिनके ऊपर भी डिस्काउंट दिया जाता है इसके साथ  प्रोडक्ट की पेमेंट करते समय Zest Money,citi Bank Cards, Hsbc Card क्या उपयोग करने पर Extra डिस्काउंट दिया जाता है यह पेमेंट डिस्काउंट ऑफर समय के साथ बदलते रहते हैं। अगर आपको सस्ते और अच्छी क्वालिटी के कपड़े चाहिए तो इस ऑनलाइन एप का उपयोग करके जरूर देखें।

jx5uhmfytl1pkeEwqJSi4mQBh0ufy8Fafy8nikAU ByAxvE3mEfWDOSI I36O6IXvfw=s180 rw

कपड़ों की सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग करने का तरीका

  •  सबसे सस्ते कपड़े ऑनलाइन App  का उपयोग करते समय अगर आप सबसे सस्ते कपड़े (lowest Price Cloth) पहले देखना चाहते हैं तो जिस कैटेगरी के कपड़े आप पहले देखना चाहते हैं उस कैटेगरी को ओपन कर ले।
  • उदाहरण के तौर पर हम Myntra App में Men’s T Shirt की कैटेगरी ओपन कर लेते हैं वहां पर नीचे की तरफ  Sort का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके Price – Low to High सिलेक्ट कर ले जिससे सबसे सस्ते कपड़े पहले आ जाएंगे और महंगे कपड़े बाद में आएंगे।
    सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंगसबसे सस्ती ऑनलाइन शॉपिंग
  • सभी ऑनलाइन कपड़े शॉपिंग ऐप में Price – Low to High  वाला फंक्शन देखने को मिलता है अगर यह ऑप्शन  आपको नहीं मिल रही तो इस ऑप्शन को Filter वाली ऑप्शन में भी देख सकते हो।
    सबसे सस्ते कपड़े ऑनलाइन App


men & women jeans


women’s suits

Conclusion 

दोस्तों  हमने जो कपड़ों की सबसे सस्ती ऑनलाइन शॉपिंग एप्स के बारे में आपको बताया है उन सभी एप्स  से हमने प्रोडक्ट आर्डर किए हैं और हमें बहुत अच्छी क्वालिटी के ऑनलाइन कपड़े मिले थे और साथ में हमने कूपन कोड का उपयोग करके आधे दाम में कपड़े मंगवाए थे। आप भी सबसे सस्ती ऑनलाइन शॉपिंग का उपयोग करके सस्ते और अच्छे कपड़े मंगवा सकते हो हेलो हेलो।

FAQ:

 सबसे सस्ते कपड़े कहाँ मिलते हैं?

सबसे सस्ते ऑनलाइन कपड़े Meesho App, Shopsy App में देखने को मिलते हैं। जहां पर आप कपड़े खरीदने के साथ कपड़े बिकवा कर भी पैसे कमा सकते हैं।

ऑनलाइन कपड़े खरीदना है तो कहां से खरीदें?

अगर आप ऑनलाइन कपड़े खरीदना चाहते हैं तो हम आपको सलाह देंगे कि हमेशा ऑनलाइन कपड़े खरीदते समय Trusted Website जैसे कि- Flipkart, Amazon, Myntra जैसी ऐप का उपयोग करें क्योंकि इनकी रिटर्न पॉलिसी बहुत अच्छी होती हैं जिसके तहत अगर आपको  कोई प्रोडक्ट गलत या Low Quality का मिलता है तो आप आसानी से रिटर्न कर सकते हैं और यहां पर डुप्लीकेट प्रोडक्ट मिलने की संभावना भी कम होती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *