वेलकम बैक दोस्तों! आजकल बहुत सारे लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं उनमें से इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल हर व्यक्ति के द्वारा किया जाता है लेकिन बहुत सारे लोगों को इंस्टाग्राम पर इस समस्या का सामना करना पड़ता है कि उन्हें दूसरे व्यक्ति का Last Seen दिखाई नहीं देता या फिर दूसरे व्यक्ति के ऑनलाइन होने का पता नहीं चल पाता इसी समस्या के हल के लिए आज हम आपको Instagram Par Koi Online Hai Kaise Pata Kare की जानकारी हिंदी में देंगे।

इंस्टाग्राम पर किसी व्यक्ति को ऑनलाइन देखने के लिए Instagram Last Seen Checker App या फिर इंस्टाग्राम की सेटिंग में बदलाव करके किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन देखा जा सकता है।

Instagram Par Koi Online Hai Kaise Pata Kare

  • Instagram Par Koi Online Hai Isee Pata Karne Ke Leye सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम ओपन कर लेना है अब Profile Icon पर क्लिक करना है।
  • WhatsApp Image 2022 05 11 at 10.34.50 PM 1
  • अब ऊपर की तरफ  3 Line Icon दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • WhatsApp Image 2022 05 11 at 10.35.40 PM
  • क्लिक करने के बाद वहां पर Setting के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको Privacy के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
  • WhatsApp Image 2022 05 11 at 10.36.47 PM 1
  • Privacy  वाले आईकॉन पर क्लिक करने के बाद Private Account की ऑप्शन दिखाई देगी जिसका उपयोग अकाउंट प्राइवेट करने के लिए किया जाता है। आपको इस ऑप्शन को ऑफ रखना है क्योंकि अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट होगा तो आप किसी का भी Instagram Last Seen तथा ऑनलाइन स्टेटस नहीं देख पाओगे। अगर आप किसी व्यक्ति को Follow करते हैं यदि उसका Account Private है तो आप उस व्यक्ति का Last Seen तथा ऑनलाइन स्टेटस नहीं देख पाओगे।
  • instagram par koi online hai kaise pata kare
  • दूसरी जरूरी बात यह है कि ऑनलाइन स्टेटस तथा Instagram Last Seen देखने के लिए आपको और उस व्यक्ति दोनों को एक दूसरे को फॉलो करना जरूरी है अगर आप दोनों में से कोई भी एक दूसरे को Unfollow करेगा तो Lasts Seen की ऑप्शन दिखाई देनी बंद हो जाएगी।
  • ऊपर बताई गई सभी Steps Follow करने के बाद आपको आखिर में एक सेटिंग करनी है इसके लिए Profile के आइकॉन पर क्लिक करना है। 
  • क्लिक करने के बाद 3 Dot Line के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद  Setting वाली ऑप्शन में जाने के बाद Privacy वाली ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर नीचे की तरफ Scroll करने पर Activity Status का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें वहां पर आपको Activity Status की ऑप्शन को चालू कर देना है।
  • WhatsApp Image 2022 05 11 at 10.39.33 PM 2WhatsApp Image 2022 05 11 at 10.40.13 PM
  • अब आपको Back आ जाना है और Messenger वाली ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद वहां पर आपने जिन लोगों से चैटिंग की होगी उनकी Chat Window दिखाई देगी। आपको किसी की भी Chatting Window ओपन कर लेना है अब ऊपर की तरफ उस व्यक्ति के नाम के नीचे उसका Last Seen तथा ऑनलाइन स्टेटस दिखाई दे जाएगा।
  • इंस्टाग्राम कि यह सेटिंग करने पर आप किसी का भी लास्ट सीन तथा ऑनलाइन स्टेटस देख सकते हो।

Instagram Last Seen Checker App Se Instagram Par Koi Online Hai Kaise Pata Kare

  • सबसे पहले आपको नीचे दिए हुए लिंक में जाकर instagram last seen checker app को डाउनलोड कर लेना है।
  • डाउनलोड करने के बाद ऐप को ओपन कर ले अब वहां पर आपको Instagram Username की ऑप्शन दिखाई देगी उसमें उस व्यक्ति का यूजरनेम डाल दें जिसको आप ऑनलाइन देखना चाहते हैं।
  • इंस्टाग्राम यूजरनेम डालने के बाद नीचे की तरफ  Last Activities की ऑप्शन दिखाई देगी उसके नीचे उस व्यक्ति का Online Status दिखाई देगा अगर वह ऑफलाइन हो जाएगा तो वहां पर भी Offline दिखाई देगा।
  • instagram last seen checker
  • इसके साथ और भी बहुत सारे फंक्शन इस ऐप में देखने को मिलते हैं जैसे कि Online / Offline Time Control, Last Seen Notifications, App Usage Tracker, Social Media Usage Analytics, Trial Option.
    • Online / Offline Time Control – ऑप्शन का उपयोग करके उस व्यक्ति का ऑनलाइन तथा ऑफलाइन होने का समय देखा जा सकता है।
    • Last Seen Notifications – इस ऑप्शन का उपयोग करके अगर वह व्यक्ति अपनी इंस्टाग्राम आईडी बंद कर देता है तो आपको उसके Last Seen के बारे में नोटिफिकेशन मिलेगी।
    • App Usage Tracker- यह ऑप्शन से इंस्टाग्राम में मौजूद किसी भी व्यक्ति कि इंस्टाग्राम ऐप Usage का पता किया जा सकता है।
    • Social Media Usage Analytics – इस ऑप्शन से इंस्टाग्राम में मौजूद किसी भी व्यक्ति का इंस्टाग्राम पर Media के Usage का पता किया जा सकता है।
    • instagram last seen checker
  • इस ऐप में किसी का भी ऑनलाइन स्टेटस देखा जा सकता है लेकिन बाकी सारे फीचर के लिए Instagram Last Seen Checker App का Paid Version खरीदना होगा।

Conclusion:

दोस्तों आज हमने आपको इंस्टाग्राम मोबाइल ऐप से किसी भी व्यक्ति की ऑनलाइन स्टेटस पता करने की जानकारी दी, जिसके द्वारा आप किसी का भी अकाउंट का ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हो और साथ में उसकी इंस्टाग्राम पर activity check कर सकते हो। अगर आपको इंस्टाग्राम से संबंधित कोई भी मदद चाहिए तो हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *