वेलकम बैक दोस्तों! बहुत बार ऐसा होता है कि कुछ लोग अपनी इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड भूल जाते हैं इसीलिए आज हम इस प्रॉब्लम का सलूशन लेकर आए हैं। इंस्टाग्राम आईडी पासवर्ड पता करने के लिए आज हम तीन मेथड बताएंगे इन तीनों मेथड का उपयोग करके आप इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता कर सकते हो। 

मोबाइल ऐप से Instagram Ka Password Kaise Pata Kare 

  • इंस्टाग्राम पासवर्ड पता करने के लिए सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन कर ले।
  • इंस्टाग्राम अकाउंट-ओपन करने के बाद नीचे की तरफ Profile Photo का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
  • WhatsApp Image 2022 03 20 at 8.37.14 AM
  • फिर ऊपर की तरफ 3 Line का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • .WhatsApp Image 2022 03 20 at 8.38.15 AM
  • उसके बाद Setting के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • WhatsApp Image 2022 03 20 at 8.38.46 AM 1
  • अब नीचे की तरफ से Account की ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • instagram ka password kaise pata karen
  • क्लिक करने के बाद पहले नंबर पर Personal Information का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • instagram ka password kaise dekhe
  • क्लिक करने के बाद आपको Email Id भरने की ऑप्शन दिखाई देगी अगर आपने ईमेल आईडी नहीं भरी तो उसमें अपनी ईमेल आईडी भर दें।
  • apna instagram password kaise dekhe
  • ईमेल आईडी भरने के बाद फिर से अपनी प्रोफाइल पर आ जाएं और वहां पर 3 Line Icon पर क्लिक करें।
  • WhatsApp Image 2022 03 20 at 8.38.15 AM
  • अब वहां पर Security की ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • instagram लोग in
  • सिक्योरिटी की ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Password की ऑप्शन आ जाएगी उस पर क्लिक करें।
  •  instagram ka password kaise pata kare
  • अब वहां पर पासवर्ड भरने की ऑप्शन आएगी उसके नीचे Forget Your Password का आइकॉन होगा उस पर क्लिक कर दें।
  • instagram password kaise pata kare
  • यहां पर क्लिक करने के बाद एक Popup Msg ओपन होगा उसको Ok की ऑप्शन पर क्लिक करके बंद कर देना है ऐसा करने से आपकी इंस्टाग्राम अकाउंट की ईमेल आईडी पर मेल आएगा जिस पर क्लिक करके अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हो।
  • Capture 84
  • अब आपको ईमेल आईडी ओपन कर लेनी है वहां पर इंस्टाग्राम का Mail ओपन करने के बाद Reset Password आईकॉन पर क्लिक करना है।
  • instagram ka password kaise dekhe
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद अपने इंस्टाग्राम पासवर्ड को दो बार ऊपर नीचे भर दे। बस इतना करने से आपका इंस्टाग्राम आईडी का नया पासवर्ड बन जाएगा।
  • इंस्टाग्राम का पासवर्ड

Facebook Se Instagram Ka Password Kaise Pata Kare

  • इंस्टाग्राम की आईडी का पासवर्ड पता करने के लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम आईडी ओपन कर लेनी है।
  • इंस्टाग्राम ओपन होने के बाद नीचे की तरफ फेसबुक का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके फेसबुक से लॉगइन कर ले।
  • क्लिक करने के बाद आप फेसबुक अकाउंट से इंस्टाग्राम में लॉगिन हो जाओगे।
  • उसके बाद नीचे की तरफ Profile Icon दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • WhatsApp Image 2022 03 20 at 8.37.14 AM
  • क्लिक करने के बाद ऊपर की तरफ 3dot Line पर क्लिक करें।
  • WhatsApp Image 2022 03 20 at 8.38.15 AM
  • अब Setting की ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • WhatsApp Image 2022 03 20 at 9.39.28 AM
  • चौथे नंबर पर Security की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक करें।
  • WhatsApp Image 2022 03 20 at 9.39.50 AM
  • फिर Password की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक करें।
  • WhatsApp Image 2022 03 20 at 9.40.29 AM
  • नीचे की तरफ Reset It with Facebook के आइकॉन पर क्लिक करें।
  •  facebook se instagram ka password kaise pata kare
  • उस पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा जहां पर आप नया इंस्टाग्राम पासवर्ड बना सकते हो इंस्टाग्राम का पासवर्ड बनाने के बाद ऊपर की तरफ Tick Icon पर क्लिक कर दे फिर आपका नया इंस्टाग्राम पासवर्ड बन जाएगा।WhatsApp Image 2022 03 20 at 9.41.17 AM

बिना आईडी खोलें इंस्टाग्राम पासवर्ड रिसेट कैसे करें

  • इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता करने के लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम ॲप्स ओपन कर ले।
  • उसके बाद Already Have Account Login आइकॉन पर क्लिक करें।
  • नीचे की तरफ Get Help Logging in का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • WhatsApp Image 2022 03 20 at 10.44.56 AM
  • वहां पर आप इंस्टाग्राम का Username, ई-मेल एड्रेस या फोन नंबर भर सकते हो फिर Next के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
  • WhatsApp Image 2022 03 20 at 10.44.56 AM 1
  •  फिर Send Email या Send an Sms की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है अब आपकी इंस्टाग्राम की रजिस्टर ईमेल आईडी पर एक मेल आएगा उसमें चार अक्षरों का एक कोड होगा उसको यहां पर भरने के बाद आपका इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट हो जाएगा।
  • instagram password kaise dekhe

Conclusion

दोस्तों आज हमने आपको  Instagram Ka Password Kaise Pata Kare इसके बारे में पूरी जानकारी दें आप हमारे द्वारा बताए गए तीनों मेथड का उपयोग करके इंस्टाग्राम पासवर्ड रिसेट कर सकते हो अगर आपको आईडी पासवर्ड बदलने या पता करने में कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप नीचे कमेंट करके हमें पूछ सकते हैं। 

3 Comments

  1. laxman prajapat says:

    mujhe kisi or ka password pata karna hai mujhe kiya karna padega

  2. @vvip_jat.king says:

    View nahi bde rahe hai

  3. @vvip_jat.king says:

    Instagram ka kareb do view

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *