वेलकम बैक दोस्तों आज के समय में जिओ भारत की बहुत बड़ी कंपनी है जिन्होंने जिओ फोन देश के हर क्षेत्र में बेचे हैं लेकिन बहुत सारे लोगों की शिकायत थी कि जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग नहीं हो पाती इसी समय का ध्यान रखते हुए जिओ कंपनी ने अपने नए Jio Phone Me Call Recording App की सुविधा दी है जिससे आप अनलिमिटेड Jio कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हो.
Shortcut of Heading
Jio Phone Me Call Recording App का इस्तेमाल कैसे करें
- Jio कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए सबसे पहले आपको जिओ फोन के मैन्यू ओपन करना है फिर वहां पर Scroll करने के बाद नीचे की तरफ जाना है।
- नीचे जाने पर आपको Jio कॉल रिकॉर्डिंग एप दिखाई देगी उस पर क्लिक कर दें।
- Jio Phone Me Call Recording App पर क्लिक करने के बाद आपको Setting की ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- वहां पर Call recording की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक कर देना है।
-
- अब आपको दो तरह की ऑप्शन दिखाई देंगी Auto तथा Manual
- .
- Auto –अगर आप Auto की ऑप्शन चुनते हैं तो जब भी आपको कोई कॉल आएगी या फिर आप किसी को कॉल करेंगे तो कॉल अपने आप रिकॉर्ड होनी शुरू हो जाएगी।
- Auto Call Recording की ऑप्शन on करने के बाद नीचे की तरफ जाना है वहां पर आपको Recording Notification तथा Recording Vibration की ऑप्शन दिखाई देगी फिर इन दोनों ऑप्शन को on कर देना है क्योंकि जिओ कॉल रिकॉर्डिंग करते समय आपको रिकॉर्डिंग की नोटिफिकेशन तथा रिकॉर्डिंग कि वाइब्रेशन चालू होने से पता चल जाएगा कि कॉल रिकॉर्डिंग शुरू हो चुकी है।
- यह सारी कॉल रिकॉर्डिंग सेटिंग करने के बाद आप जिसकी भी कॉल वॉइस रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं उस व्यक्ति को कॉल करें। जब वह व्यक्ति आपकी कॉल उठा लेगा तो जिओ मोबाइल की स्क्रीन के ऊपर Rec का आइकॉन दिखाई देगा जिसका मतलब है कि आपकी वॉइस कॉल रिकॉर्डिंग शुरू हो चुकी है।
- जिओ फोन कॉल रेकॉर्डिंग समाप्त होने के बाद यह आपके जिओ फोन की मेमोरी मे Save हो जाएगी। इस कॉल रिकॉर्डिंग को देखने के लिए आप File Manager तथा Call Recording App का उपयोग कर सकते हो।
- जिओ फोन कॉल रिकॉर्डिंग सुनने के लिए आपको Jio Phone Me Call Recording Appओपन कर लेनी है उसके बाद आपको वह मोबाइल नंबर दिखाई देंगे जिसको आपने कॉल की होगी उस पर क्लिक करके आप आसानी से की गई कॉल रिकॉर्डिंग सुन सकते हो।
- Manual – jio Phone Me Call Recording App पर Manual की ऑप्शन सिलेक्ट करने से आप कॉल रिकॉर्ड अपनी मर्जी से बंद या चालू कर सकते हो।
- इस ऑप्शन को चालू करने के बाद आप जिस भी व्यक्ति की फोन कॉल रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं उस व्यक्ति को कॉल करें जब वह आपकी कॉल पिक कर लेगा उसके बाद आपको जिओ फोन का Left Button दबाना होगा ऐसा करने से आप की कॉल रिकॉर्डिंग स्टार्ट हो जाएगी और आपको जिओ फोन की स्क्रीन पर Rec का आइकॉन भी दिखाई देगा।
- अगर आप उस कॉल रिकॉर्डिंग को बीच में बंद करना चाहते हैं तो फिर से आपको जिओ फोन का Left Button दबाना होगा ऐसा करने से आप की फोन कॉल रिकॉर्डिंग वहीं पर समाप्त हो जाएगी।
- आपके द्वारा की गई कॉल रिकॉर्डिंग Call Recording App तथा File Manager में दिख जाएगी।
- इस ऑप्शन को चालू करने के बाद आप जिस भी व्यक्ति की फोन कॉल रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं उस व्यक्ति को कॉल करें जब वह आपकी कॉल पिक कर लेगा उसके बाद आपको जिओ फोन का Left Button दबाना होगा ऐसा करने से आप की कॉल रिकॉर्डिंग स्टार्ट हो जाएगी और आपको जिओ फोन की स्क्रीन पर Rec का आइकॉन भी दिखाई देगा।
Jio Phone Call Recording Delete Kaise Kare
- Jio Phone Call Recording Delete करने के लिए आपको Jio Phone Me Call Recording App ओपन करनी होगी।
- वहां पर आपके द्वारा की गई फोन रिकॉर्डिंग दिखाई देंगी आप जिस भी कॉल रिकॉर्डिंग को डिलीट करना चाहते हैं उस रिकॉर्डिंग के ऊपर जाएं और दाएं तरफ Option के आइकॉन पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद वहां पर आपको Delete का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आपकी Jio Phone Call Recording Delete हो जाएगी।
FAQ:
How to Disable Call Recording in Jio Phone
To turn off call recording in jio phone, you have to open the call recording app in jio phone then click the option of setting there, after that you have to turn off the call recording option.
Conclusion
दोस्तों आज हमने आपको Jio कॉल रिकॉर्डिंग करने का आसान तरीका बताया इसमें आपको किसी भी तरह की जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि जियो फोन में पहले से कॉल रिकॉर्डिंग कॉल रिकॉर्डिंग App मौजूद होती है.