वेलकम बैक दोस्तों! आजकल बहुत सारे लोग यूट्यूब पर वीडियो बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन यूट्यूब पर आते समय बहुत सारी गलतियां करते हैं जिनके कारण उनका यूट्यूब चैनल grow नहीं कर पाता इसीलिए आज हम आपको हिंदी में यूट्यूब वीडियो के लिए स्क्रिप्ट लिखना सिखाएंगे जिसको फॉलो करके वीडियो यूट्यूब को अच्छा बनाया जाए सकता है जिसके फलस्वरूप आपकी यूट्यूब वीडियो पर views आएंगे और आपका यूट्यूब चैनल grow करता रहेगा।

Shortcut of Heading
हिंदी में यूट्यूब वीडियो के लिए स्क्रिप्ट लिखने के फायदे
youtube वीडियो बनाने से पहले अगर आप यूट्यूब स्क्रिप्ट बनाते हो तो Youtube वीडियो बनने के बाद बहुत कम गलतियां देखने को मिलेगी और साथ में आपका एडिटिंग करने का समय भी बचेगा। Youtube वीडियो स्क्रिप्ट पहले लिखने से यूट्यूब वीडियो को और ज्यादा Informational बना पाओगे।
यूट्यूब वीडियो स्क्रिप्ट लिखने से यूट्यूब वीडियो ज्यादा अच्छे से इंफॉर्मेशन दे पाएगी जिससे आपके यूट्यूब चैनल का Watch Time तथा Audience Retention बढ़ेगा जो यूट्यूब चैनल की Growth के लिए बहुत बड़े फैक्टर हैं।
हिंदी में यूट्यूब वीडियो के लिए स्क्रिप्ट कैसे बनाएं?
यूट्यूब स्क्रिप्ट Point to Point Scripting तथा Word to Word Scripting दो तरह की होती है।
1. | Point to Point Scripting |
2. | Word to Word Scripting |
Point to Point Scripting – point to Point Scripting उस स्क्रिप्ट को कहा जाता है जिसमें Script के Bullet Points पहले से तैयार किए जाते हैं फिर वीडियो बनाते समय उन Bullets Points के आधार यूट्यूब वीडियो बना दी जाती है।
Word to Word Scripting – Word to Word Scripting उसको कहा जाता है जिसमें यूट्यूब वीडियो बनाने से पहले यूट्यूब वीडियो की सारी स्क्रिप्ट पहले से लिख दी जाती है फिर उसी स्क्रिप्ट को पढ़कर वीडियो बना दी जाती है। अक्सर नए लोग यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए Word to Word Scripting का उपयोग करते हैं फिर धीरे-धीरे यूट्यूब पर Skill बढ़ जाने के बाद वह आसानी से Bullet Points पहले से बना कर Point to Point Scripting कर लेते हैं।
हमने आपको यूट्यूब स्क्रिप्ट लिखने से पहले Point to Point Scripting तथा Word to Word Scripting के दो मेथड बताए हैं आप अपनी कुशलता के हिसाब इन दोनों मेथड में से किसी को भी चुन सकते हैं।
The First 15-Second For Youtube Video Script
मेथड चुनने के बाद यूट्यूब स्क्रिप्ट बनाने के लिए आपको the First 15 Second तरीके का इस्तेमाल करना होगा जिसमें आपको यूट्यूब वीडियो के पहले 15 सेकंड में कुछ ऐसा बताना है जिससे वीडियो देखने वाले व्यक्ति का आपकी वीडियो में इंटरेस्ट बना रहे क्योंकि पहले 15 सेकंड में लोगों को आकर्षित करने की क्षमता नहीं होगी तो लोग आपकी वीडियो Skip कर देंगे या उसे बंद कर देंगे इसीलिए अपनी यूट्यूब वीडियो के पहले 15 सेकंड हमेशा आकर्षित बनाएं जिससे वीडियो देखने वाले लोग आपके साथ बने रहे।
उदाहरण के तौर पर अगर आप Youtube वीडियो में धोनी क्रिकेट प्लेयर के नए Pet के बारे में बता रहे हैं तो आपको यूट्यूब वीडियो के पहले 15 सेकंड में यह बोलना है कि धोनी के घर नया मेहमान आया है जिससे आपके यूट्यूब के 15 सेकंड आकर्षित होंगे और लोग आपकी वीडियो को छोड़कर नहीं जाएंगे।
अगर आपको यूट्यूब के 15 सेकंड को आकर्षक बनाने के बारे में नहीं पता चल रहा तो यूट्यूब ऐप को ओपन करें और वहां पर आप जिस भी टॉपिक पर वीडियो बना रहे हैं उसके कुछ Words वहां पर सर्च करें और नीचे जो भी Suggestion आएंगे उसका उपयोग वीडियो के पहले 15 सेकंड में करें क्योंकि इन Suggestion को बहुत सारे लोग सर्च करते हैं। अगर आप वीडियो के पहले 15 सेकंड में इन Suggestion के बारे में बात करोगे तो लोग आपकी वीडियो को अंत तक देखेंगे।
- अगर आपको यूट्यूब से अच्छी Suggestion नहीं मिल रही तो आप Paid tool vidIQ का भी उपयोग कर सकते हो।
- Vidilq वेबसाइट ओपन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करें।
- फिर वहां जाकर आप जिस भी Keyword पर वीडियो बना रहे होंगे उसकी Keyword को वहां पर सर्च करे।
-
- ऐसा करने से आपके टॉपिक से रिलेटेड बहुत सारे Topic के Keyword आ जाएंगे और उन Keywords का Search Volume भी बताया गया होगा। आप उनमें से किसी भी Keyword को चुनकर यूट्यूब के पहले 15 सेकंड में इस्तेमाल कर सकते हो।
- इसके अलावा वीडियो के पहले 15 सेकंड में यूट्यूब वीडियो का टाइटल या फिर ऐसे Question का उपयोग करें जिसका Answer आप वीडियो में बताओगे।
Youtube Script Content
the First 15 Second तरीके का इस्तेमाल करने के बाद दूसरा यूट्यूब स्क्रिप्ट लिखने के लिए महत्वपूर्ण पड़ाव Content आता है।यूट्यूब वीडियो का Content लिखना आप पर डिपेंड करता है कि आप इसको कैसा बनाओगे लेकिन हम आपको Youtube का Content लिखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स देंगे। youtube का Content लिखने के लिए आप Google Keep या Google Docs का उपयोग कर सकते हो. Google Keep या Google Docs में आप यूट्यूब स्क्रिप्ट वॉइस टाइपिंग करके भी लिख सकते हो जिससे आपका काफी समय बचेगा।
Youtube Vdeo Script End
यूट्यूब स्क्रिप्ट में Content लिखने के बाद यूट्यूब Script को खत्म करना भी एक बहुत महत्वपूर्ण पड़ाव है क्योंकि अगर किसी व्यक्ति ने आपकी वीडियो को Skip करके देखा होगा तो वीडियो के अंत में निष्कर्ष निकालने से वह वीडियो के सभी महत्वपूर्ण Points जान लेगा और फिर वह आपकी वीडियो को दोबारा से देखेगा और आपकी वीडियो का अंत अच्छा होने से लोग आपके यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब भी कर लेंगे।
इसके साथ यूट्यूब वीडियो के अंत में आप लोगों से वीडियो को लाइक करवाना या फिर अपने किसी सोशल मीडिया या वेबसाइट पर जाने के लिए भी बोल सकते हो जिससे आपके सोशल मीडिया अकाउंट की Reach भी बढ़ेगी।
How to Write Comedy Script for Youtube in Hindi
- यूट्यूब पर कॉमेडी स्क्रिप्ट लिखने के लिए सबसे पहले आपको कॉमेडी स्क्रिप्ट का Topic चुन लेना है।
- उदाहरण के तौर पर topic – Bahubali
- Script का टॉपिक चुनने के बाद आपको Concept चुन लेना है।
- उदाहरण के तौर पर – बाहुबली में युद्ध के समय में चल रही बातचीत पंजाबी लैंग्वेज में।
- अब कॉमेडी स्क्रिप्ट के लिए हम तीन Character चुन लेते हैं इन तीनों Characters को अलग-अलग डायलॉग देने हैं।
- कॉमेडी स्क्रिप्ट लिखते समय हर व्यक्ति के डायलॉग में आपको ज्यादा से ज्यादा समय देकर Funny बातें जोड़नी है डायलॉग ढूंढने के लिए आप यूट्यूब या गूगल का सारा भी ले सकते हैं।
- अगर आप यूट्यूब वीडियो के लिए कॉमेडी स्क्रिप्ट पहले से बनी डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करें।
- लिंक को ओपन करने के बाद वेबसाइट ओपन हो जाएगी वहां पर आप पहले से मौजूद Funny Script को डाउनलोड कर सकते हो लेकिन यह स्क्रिप्ट इंग्लिश भाषा में होगी पर आप गूगल ट्रांसलेटर का उपयोग करके इस को हिंदी में कन्वर्ट कर सकते हो।
Conclusion:
दोस्तों आज हमने आपको हिंदी में यूट्यूब वीडियो के लिए स्क्रिप्ट बनाने के बारे में पूरी जानकारी दें यूट्यूब वीडियो स्क्रिप्ट लिखने से आपकी यूट्यूब वीडियो की क्वालिटी अच्छी बनी रहेगी और समय के साथ एक्सपीरियंस बढ़ने से आप और ज्यादा अच्छे से यूट्यूब वीडियो किसने लिख पाएंगे, अगर आप यूट्यूब से कमाई की जानकारी लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो।
यह भी पढ़ें – यूट्यूब से कमाई कैसे होती है तथा यूट्यूब से कितने पैसे मिलते है