वेलकम बैक दोस्तों आजकल बहुत सारे लोग यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं और वह यूट्यूब पर यूट्यूब पर मौजूद वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना चाहते हैं लेकिन जानकारी का अभाव होने के कारण वह यूट्यूब के लिंक शेयर नहीं कर पाते इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे Youtube डाउनलोड Video का लिंक इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप तथा टेलीग्राम पर कैसे शेयर किया जाता है। ,

हमारे द्वारा बताए गए मेथड से कोई भी लिंक या Youtube Video Share कर सकते हो। यूट्यूब से लिंक शेयर करने का यह फायदा है कि आपको वीडियो डाउनलोड नहीं करनी पड़ती सिर्फ लिंक के द्वारा कोई भी आपके द्वारा भेजी गई वीडियो को देख सकता हैं।

यह भी पढ़ें- Online होते हुए भी व्हाट्सएप पर Offline कैसे दिखे

यह भी पढ़ें- हैक हुए व्हाट्सएप को कैसे ठीक करें

इंस्टाग्राम स्टोरी पर यूट्यूब वीडियो कैसे शेयर करें?

  1. अगर आपके पास यूट्यूब नहीं है तो यूट्यूब डाउनलोड करें फिर आपको यूट्यूब  वीडियो ओपन कर लेनी है उसके बाद आपको Share  का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।
    Instagram Story Par Youtube Video Link Kaise Lagaye
     

     

  2. उसके बाद यूट्यूब में नीचे की तरफ  Scroll  करना है वहां पर आपको Direct  का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
    AVvXsEjYoYvuZP0TUhfjlDuzo CmeFqZ9975LV5exnKkJUWgLsxjGN NHOCWpFb8QBc1A6fRvgzvPr90Whqalwhvxeit1u7M4gURuJlbEfFucdyZEOszIqv3bZSIGl7IZav
     

     

  3.  फिर आपको वह सभी कांटेक्ट दिखाइए देंगे जो आपको फॉलो कर रहे हैं  या फिर ऊपर की तरफ  उस व्यक्ति का नाम सर्च कर सकते हैं जिसको आप Youtube Video शेयर करना चाहते हैं फिर आपको Send  वाले आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
    AVvXsEicXb4uNlaLrc tEfv5hSTk3K3c9ZZ6Jltb9DEZEzecLQU2mfqbHTKpsgNckUjIgmikG29J8abcymzI vByJkYG3QI0m1VTu4JFJwHCzt4wO1MMmt RLkuzw9Y7 j7j cPT cdnUTknrP2XcUlDcdton6QLWO QQk CflXyb16qnD4ynWc NUGLwqYfoQ
     

     

  4.  उसके बाद Done  वाले आइकॉन पर क्लिक कर दें बस इतना करने से  यूट्यूब वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर हो जाएगा।
    AVvXsEiuo06yeZ3D9W3rKZ xGtBHl8t1GfDW2uBghoRU ygB E4GyiZMibiSBG7JcBS5L2TbELWlX4NOmezIU 9p2 Mc1pe4Q90O1wyGqXXB IwEux3fDKu lG7AXTkTXIzcvRLOhLSINj FUiqsJJhUPgKSwmhIrn5RhRUJWRRF5T70 MQ42R45BWdJmd pQ
     

     

  5. अगर आप यूट्यूब के वीडियो को अपने इंस्टाग्राम के स्टेटस पर लगाना चाहते हैं तो Youtube Video को ओपन कर लेना है उसके बाद Share वाली आइकॉन पर क्लिक करना है फिर उस लिंक को कॉपी कर लेना है।
  6. फिर आपको प्ले स्टोर में जाकर इंस्टाग्राम को ओपन कर लेना है फिर नीचे की तरफ आपको Join the Beta का आइकॉन दिखाई देगा वहां पर Join पर क्लिक कर देना है।
    instagram beta apk
     

     

  7. उसके बाद प्ले स्टोर को बंद कर देना है और फिर दोबारा प्ले स्टोर को ओपन करना है और फिर से इंस्टाग्राम को सर्च करना है अब आपको Instagram Beta Version दिखाई देगा अगर कोई अपडेट आई होगी तो  Instagram अपडेट कर लेना है।
    instagram beta
     

     

  8. फिर आपको Plus वाले आइकॉन पर क्लिक करना है।
    AVvXsEigODhuowNdrBWZVd5XrF4HWaizEd1wVzk030HlQ7xsw2kloOv RIGlJ34Ot8tQdyVD3S8vXsLWqe9pbyFgZG0JsPPSVirhSW52 MHeQDJjs0fr4I3PYc0grEgdW7yYAZO2TtawWSZtGbyb2gsH6z9EKh
     

     

  9. उसके बाद Story को सेलेक्ट कर लेना है।
    AVvXsEhK5J3vEG2i6M3I0yJ952qAjj19lA IMVRpZLa 44vVWey2fxk Tak8p9sgFofXitufoKY3eKZ
     

     

  10. फिर दाएं तरफ Aa लिखा होगा उस पर क्लिक कर दे।
    AVvXsEjobYNy NB6oyHrRGl4otwxvz Y52NhMnjGDuA1fHXhMDJR01Dhrxk5eK0kNOUdbPXMo4xVY7Efio4NE9WKHVYzr5Xj7RAFvqbhAFFw61sK4LpEWIsFC0KmeEmQ45DpdPLZGnJVZ1P3g2sZ0NR1D
     

     

  11. सबसे ऊपर आपको एक Imogi का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
    AVvXsEj6m47Ti8yro6aQbXAqLRgsdfGk MHvW1yWN28iPXC SEcqVEDfCmBKyJt9hLqyDU9BDe9GWxEimT9hmWx aLR3KEg19XUGL2KLUyYhIfGObe9qHo2M7dFnaBG0Gt0m6zbPlJcP SXqcpu5kN9
     

     

  12. उसके बाद आपको Link का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
    how to add link to instagram story
     

     

  13. फिर यहां पर Youtube Link या कोई भी लिंक पेस्ट कर दें फिर Done के आइकॉन पर क्लिक कर दें।
    add link to instagram story
     

     

  14. नीचे की तरफ से आपको Send का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें ऐसा करने से आप की स्टोरी यूट्यूब लिंक के साथ शेयर हो जाएगी।

 

यूट्यूब वीडियो को व्हाट्सएप पर शेयर कैसे करें?

  1. अगर आपके फोन में यूट्यूब नहीं है तो सबसे पहले आपको यूट्यूब डाउनलोड करना है उसके बाद यूट्यूब को ओपन कर ले।
  2. उसके बाद अपनी मनपसंद की वीडियो यूट्यूब पर यूट्यूब पर ओपन करें फिर आपको नीचे की तरफ Share का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।
    AVvXsEhgChHudYcIFvpxA2QQfoL3riOJYsp11dYANB omWqRF9UCM16rEZqeWgPRIl461Mq
     

     

  3. उसके बाद आपको व्हाट्सएप का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे 
    AVvXsEimsVy4WQuvc VXoWc wGv7W80yIKSC2k091J Olo GOmEIeNisweDXzAJqPwsG1kbiR58IuhZuMgn3eF60baU95G3jNZhA5qThnCuou XTvmWDffTCpwAnl4y
     

     

  4. फिर आपको सभी कांटेक्ट दिखाई देंगे जो व्हाट्सएप पर मौजूद हैं ऊपर की तरफ आपको My Status का आइकॉन भी दिखाई देगा। 
  5. अगर आप यूट्यूब यूट्यूब पर मौजूद वीडियो को व्हाट्सएप स्टेटस में लगाना चाहते हैं तो आपको My Status वाले आइकॉन पर क्लिक कर देना है 
    AVvXsEiSDwX3NjCQ7YmWTgFEYlw8e3D5zgEIJ0bnEtubfVC4fUPp4Mb8eYx3f3MrcIKGugGjHA2caPGycpf8JMTb3pn6BGiqY iQLhh5mL3gQNFVFpIpg IJG44xmsoxUclur24KlIPv1AI3 4QMsldeVVk0 ZYsgRUkV OpUDy1mM5li0O6bIU9JYiXyKkrXQ
     

     

  6.  फिर यूट्यूब वीडियो को सेंड वाले बटन पर क्लिक करके शेयर कर देना है।
    AVvXsEhQFQ7phw4xtk81wmm82X8R9 XXYTrz8QtUcP3He7oInXbEJL8edYJegwYt17VfEf4JBB ciNtCVTv0Uwaa3CDpuTVO8mw qZnS3kEbLs1kjMrZ 8VbUbM91QM
     

     

  7. जिसको भी यूट्यूब का वीडियो शेयर करना चाहते हैं उसके नाम या नंबर पर क्लिक कर दें।
  8. उसके बाद उस नाम या नंबर पर Tick का आइकॉन लग जाएगा।
    AVvXsEiwLkYYz1klyVRI02b0japiZ7cYWpOge RVVAg5 3bB0Rf8ckjwyAkhsQ iIp3k8F2CpiPt5PTrKYLev1JSWGHINRk yYmiBrObnaP9ApCXLT5mp7gZ5DipQEQCFReBNr5xHdOg fVF7lY3O29XZ4ywPAEwIWMsk35gkQc8e8A
     

     

  9. फिर आपको नीचे दाएं तरफ Send का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
     

     

  10. उसके बाद आपको Send वाले आइकॉन पर क्लिक करना है बस इतना करने से आपकी यूट्यूब वीडियो व्हाट्सएप पर शेयर हो जाएगी।
    AVvXsEhqr87
     

     

यूट्यूब वीडियो को टेलीग्राम में शेयर कैसे करें

  1. सबसे पहले आपको यूट्यूब ऐप को ओपन कर लेना है फिर  यूट्यूब वीडियो ओपन कर लेनी है उसके बाद नीचे की तरफ Share का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
  2. फिर Copy Link का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें ऐसा करने से वह लिंक कॉपी हो जाएगा।
  3. लिंक कॉपी होने के बाद टेलीग्राम ऐप को ओपन कर ले फिर  जिसको भी आप यूट्यूब वीडियो  का लिंक शेयर करना चाहते हैं  उस व्यक्ति की Chatbox  ओपन कर ले फिर आपको  वहां पर एक से दो सेकेंड के लिए टच को दबाकर रखना है।
  4. उसके बाद आपको Paste  का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
  5. फिर Send वाले आईकॉन पर क्लिक करके  यूट्यूब वीडियो को टेलीग्राम पर शेयर कर दें।

 

आज हमने क्या सीखा

दोस्तों आज हमने आपको यूट्यूब यूट्यूब पर वीडियो को व्हाट्सएप इंस्टाग्राम तथा टेलीग्राम पर शेयर करना बताया। यूट्यूब वीडियो को शेयर करने से पहले Youtube अपडेट करें क्योंकि यूट्यूब अपडेट करने से आपको नए फीचर देखने को मिलते हैं। अगर आपको यूट्यूब अपडेट करना है उसके लिए प्ले स्टोर पर जाएं यूट्यूब लिखकर सर्च करें और यूट्यूब अपडेट कर ले।

हमारे द्वारा बताएंगे मेथड से आप यूट्यूब Video को डाउनलोड नहीं कर सकते अगर आप Youtube वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम एक अलग से पोस्ट अपनी वेबसाइट पर लिखेंगे इसकी जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट के जुड़े रहे। वैसे तो आपको यूट्यूब में डाउनलोड का ऑप्शन मिल जाता है लेकिन डाउनलोड करने के बाद आप उस वीडियो को किसी के साथ शेयर नहीं कर सकते तथा उस वीडियो को सिर्फ सिर्फ अपने फोन में ही देख सकते हो। अगर आपको यूट्यूब वीडियो शेयर करने में कोई प्रॉब्लम आ रही है तो नीचे कमेंट करके हमसे जरूर पूछें ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *