
वेलकम दोस्तों! बहुत सारे लोग अपने मोबाइल फोन के होमपेज तथा स्क्रीन सेवर में अलग-अलग तरह के वॉलपेपर तथा वीडियो वॉलपेपर लगाना चाहते हैं इसीलिए आज हम उन लोगों को पांच सबसे अच्छे वॉलपेपर वीडियो बनाने वाला ऐप्स बताएंगे जिसके द्वारा आसानी से मोबाइल फोन के लिए वीडियो वॉलपेपर बनाई जा सकते हैं।
Shortcut of Heading
वॉलपेपर वीडियो बनाने वाला ऐप्स लिस्ट
Video Live Wallpaper Maker
- सबसे पहले आपको दिए हुए लिंक में जाकर वॉलपेपर वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड कर लेना है।
- डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन कर ले वहां पर आपको Start Like a Pro का आईकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर Cross का आईकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करने के बाद आपका डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा।
- अब वहां पर आपको ऊपर की तरफ से 3dot Line का दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद वहां पर Local Videos, Online Video Wallpaper, Online Image Wallpaper, VIP Wallpaper, 4d and 3d Wallpapers, Disable Wallpaper की ऑप्शन दिखाई देगी।
- Local Videos- इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर आप अपने फोन में मौजूद वीडियो से वॉलपेपर बना सकते हो।
- Online Video Wallpaper –इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको वह सारे वीडियो वॉलपेपर दिखाई देंगे जो इंटरनेट पर मौजूद होंगे वहां पर सर्च की ऑप्शन भी दिखाई देगी जिस पर क्लिक करके आप अपने मनपसंद का वीडियो वॉलपेपर सर्च कर सकते हो।
- Online Image Wallpaper – इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप ऑनलाइन फोटो वॉलपेपर अपने फोन पर लगा सकते हो।
- VIP Wallpaper – इस ऑप्शन में आपको VIP Wallpaper दिखाई देंगे जिसका इस्तेमाल करने के लिए आपको VIP Membership लेनी होगी।
- 4d and 3d Wallpapers – इस ऑप्शन में आपको 4d तथा 3d वॉलपेपर मिलेंगे।
- Disable Wallpaper – इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लगाया हुआ वीडियो वॉलपेपर बंद किया जा सकता है।
Video Wallpaper
- वॉलपेपर वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले नीचे दिए हुए लिंक में जाकर वॉलपेपर वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड कर लेना है।
- डाउनलोड करने के बाद वॉलपेपर वीडियो बनाने वाला एप्स ओपन करें वहां पर आपको Choose Video की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक करके अपने फोन में मौजूद उस वीडियो को चुन ले जिसका आप वॉलपेपर बनाना चाहते हैं।
- वीडियो सिलेक्ट करने के बाद नीचे की तरफ से Start – End की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक करके आप वीडियो के मनपसंद पार्ट को सेलेक्ट करके उसे वॉलपेपर बना सकते हो।
Video Live Wallpaper – Lock&home Screen Wallpaper
- वॉलपेपर वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले नीचे दिए हुए लिंक में जाकर ऐप को डाउनलोड कर ले।
- डाउनलोड करने के बाद Live Video Wallpaper App को ओपन कर ले इस ऐप में आपको Fire, Girl PUBG, Fish, Water, Galaxy, Car, Black, Animals, Cat, Rain की कैटेगरी के हाई क्वालिटी वॉलपेपर वीडियो देखने को मिल जाएंगे जिसको आप अपने फोन की स्क्रीन सेवर तथा वॉलपेपर मे लगा सकते हो।
Videowall- Video Wallpaper
- सबसे पहले आपको दिए हुए लिंक में जाकर वॉलपेपर वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड कर लेना है।
- डाउनलोड करने के बाद वॉलपेपर वीडियो बनाने वाला ऐप्स ओपन करें वहां पर आपको Pick Video की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक करके अपने फोन में मौजूद उस वीडियो को सेलेक्ट कर ले जिसका आप वॉलपेपर बनाना चाहते हैं।
-
- फिर Apply की ऑप्शन पर क्लिक कर दें ऐसा करने से आपके फोन में वीडियो वॉलपेपर लग जाएगा।
Live Video Wallpapers Hd
- सबसे पहले आपको दी हुई लिंक में जाकर वॉलपेपर वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड कर लेना है।
- डाउनलोड करने के बाद ऐप को ओपन कर ले उसके बाद वैन आपसे जो भी परमिशन मांगेगा उसको Allow कर दे फिर app का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा वहां पर तीन तरह की ऑप्शन दिखाई देंगी HD Wallpapers, Video Wallpapers, 3d Wallpapers.
- HD Wallpapers – इस ऑप्शन में आपको अलग-अलग कैटेगरी के 4k क्वालिटी के वॉलपेपर दिखाई देंगे।
- Video Wallpapers – इसमें आप Choose Video की ऑप्शन पर क्लिक करके अपने फोन में मौजूद वीडियो का वॉलपेपर बना सकते हैं।
- 3d Wallpapers –इस ऑप्शन में आपको हाई क्वालिटी के 3d Wallpapers देखने को मिलेंगे।
Video Live Wallpaper – Tik Wall
- सबसे पहली नीचे दिए हुए लिंक में जाकर वॉलपेपर वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड कर ले।
- डाउनलोड करने के बाद मोबाइल ऐप को ओपन कर ले वहां पर आपको बहुत सारे वीडियो वॉलपेपर दिखाई देंगे जिसको आप अपने फोन में लगा सकते हैं।
- अगर आप अपनी पर्सनल वीडियो को फोन के वॉलपेपर में लगाना चाहते हैं तो वहां पर 3dot Line का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
-
- फिर Choose a Custom Video के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने फोन में मौजूद वीडियो को चुनकर वॉलपेपर बना लें।
Conclusion
दोस्तों आज हमने आप को सबसे अच्छे वॉलपेपर वीडियो बनाने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी जिसके द्वारा आप हर तरह के वीडियो वॉलपेपर बना सकते हो इनमें से कुछ एप्स के Extra Functions को इस्तेमाल करने के लिए App की मेंबरशिप भी लेनी पढ़ सकती है लेकिन इन एप्स में बहुत सारे ऐसे अच्छे फंक्शन है जो फ्री में उपलब्ध हैं।