Shortcut of Heading
Waah Job App & Website Real or Fake
- Wah jobs वेबसाइट 12 तारीख 2020 को को लॉन्च हुई थी 1 साल के अंदर इस वेबसाइट को लेकर बहुत सारे लोगों का यही सवाल है कि Waah Job Website सच में लोगों को जॉब देती है या फिर यह लोगों को जॉब देने के नाम पर फ्रॉड कर रही है। दोस्तों आज हम आपको ऐसे कुछ पॉइंट बताएंगे जिससे आपको पक्का हो जाएगा कि यह वेबसाइट रियल है या फेक।
- Wahh Job App पर आपको अलग-अलग तरह की नौकरी जॉब देखने को मिलती हैं आपको जिस भी जॉब में इंटरेस्ट हो उस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हो लोगों की सुरक्षा के लिए Wah Jobs ने ऑनलाइन जॉब को चेक करने के लिए Trusted Filter दिया है जिसको ऑन करने पर आपको सिर्फ Trusted Jobs ही दिखाई देंगी। इसका मतलब है कि wahh Jobs वालों ने उन Jobs को Personally Verified किया है जिससे यह कंफर्म हो जाता है कि वह जॉब रियल है। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि बहुत सारे लोगों की शिकायत थी कि जब वह किसी नौकरी के लिए अप्लाई करते थे तो फ्रॉड जॉब देने वाले उनसे पहले पैसों की डिमांड करते थे इसीलिए Waah Jobs ने यह Trusted Jobs Only Filter अपनी वेबसाइट तथा ऐप में दे दिया है।
- Wah Jobs वाले Trusted Website olx People के साथ काम कर रहे हैं अगर आपको नहीं पता तो हम बता दें कि Olx People Website एक Trusted Website है जो लोगों का पुराना सामान बिकवाने वाली कंपनी Olx के द्वारा बनाई गई है जिस का मतलब है कि अगर कोई Trusted वेबसाइट Waah Jobs company को सपोर्ट कर रही है तो waah जॉब पर भी हम ट्रस्ट कर सकते हैं।
- Waah jobs वेबसाइट तथा एंड्राइड ऐप में उपलब्ध है अगर हम प्ले स्टोर पर जाकर इसको 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और 4.1 कि इसे रेटिंग मिल चुकी है अगर यह फ्रॉड है होती तो इतने सारे लोग इसको डाउनलोड नहीं करते और इतनी अच्छी इसको रेटिंग ना मिलती।
- Wah job की वेबसाइट तथा ऐप दोनों ही Professional तरीके से बनी हुई है अगर कोई फ्रॉड वेबसाइट होती तो उसने बहुत सारी प्रॉब्लम देखने को मिलती।
- बहुत सारे लोगों की यह कंप्लेंट है कि जब भी वह ऑनलाइन जॉब अप्लाई करते हैं तो जॉब के इंटरव्यू के लिए पैसे मांगते हैं दोस्तों हम आपको बता दें की आपको सिर्फ इस वेबसाइट पर ऐसा देखने को नहीं मिलेगा ऐसे फ्रॉड लोग हर ऑनलाइन प्राइवेट जॉब वाली वेबसाइट पर मिल जाएंगे यह लोग फ्रॉड करने के लिए इंटरनेट पर सभी वेबसाइट का उपयोग करते हैं। अगर आपसे कोई जॉब इंटरव्यू या जॉब लेने के लिए पैसे मांगता है तो आप उन्हें पैसे बिल्कुल मत दे क्योंकि कोई भी जॉब वाली कंपनी आपको जॉब देने के बदले पैसे नहीं लेती अगर कोई आपसे पैसे मांग रहा है तो वह फ्रॉड है।
- फिलहाल के लिए Wah Jobs Contact Number उपलब्ध नहीं है अगर आपको waah जॉब संबंधित कोई प्रॉब्लम आती है तो आप उनकी कस्टमर ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क कर सकते हो।
- हमारी सारी जांच पड़ताल करने के बाद हमने यह निष्कर्ष निकाला है कि Waah Jobs Apps Real है।
Last Word
दोस्तों आप कोई भी जॉब ऐप या वेबसाइट इस्तेमाल कर ले आपको वहां पर फ्रॉड लोग मिल जाएंगे जो जॉब देने के बहाने आपसे पैसों की डिमांड करेंगे चाहे वह Kormo jobs, apna job, naukri.com जैसी बड़ी वेबसाइट क्यों ना हो सभी में फ्रॉड लोग मिल जाएंगे। आपको बस ध्यान रखना है कि ऐसे फ्रॉड लोगों के जाल में ना फंसे अगर आपको लग रहा है कि कोई आपसे फ्रॉड कर रहा है तो उसकी कंप्लेंट वेबसाइट के कस्टमर केयर में जरूर करें ताकि उन पर कोई Action लिया जा सके। आखिर में हम यही कहेंगे कि अगर आपको प्राइवेट नौकरी चाहिए तो Waah Job App से ले सकते हैं।