वेलकम बैक दोस्तों आज हम आपको Airtel Miss Call Alert Free, Jio Miss Call Alert Free, मिस कॉल अलर्ट सेवा Vodafone (vi) idea को लगाने के बारे में बताएंगे। Miss Call Alert Jio आप किसी भी Jio का मोबाइल में भी लगा सकते हो या फिर किसी भी एंड्रॉयड फोन मे लगा सकते हो। सबी मिस कॉल रजिस्ट्रेशन नंबर की जानकारी के लिए आपको हमारा पोस्ट शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा।
यह भी पढ़ें – Airtel New Validity Pack 2021
Shortcut of Heading
मिस कॉल अलर्ट सेवा क्या होती है?
जब भी आपका मोबाइल नंबर बंद होता है या फिर मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ पाते तो आपको फोन करने वाले व्यक्ति को Not Reachable या Switch off सुनाई देता है लेकिन आपको उस समय किसने कॉल कि इसके बारे में पता नहीं चल पाता इसीलिए नेटवर्क कंपनियों ने Miss Call Alert सर्विस दी है जिससे आपका मोबाइल नंबर बंद होने पर उस व्यक्ति का नंबर S.m.s द्वारा सूचित कर दिया जाता है।
मिस कॉल अलर्ट सेवा Vodafone, Idea में कैसे लगाए?
- किसी भी सिम की Miss Call Alert Service Free में भी लग जाती है या पैसे देकर लगानी पड़ती है।
- सबसे पहले हम आपको Paid miss call service के बारे में बताएंगे जो वोडाफोन तथा आईडिया (VI) में इस्तेमाल होगा। उसके लिए आपको अपने फोन का डायल पैड ओपन कर लेना है फिर *888*810# डायल कर लेना है।
- उसके बाद आपके मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा जिसमें वह आपसे Confirmation के लिए पूछेगा आप को 1 लिख कर S. M. S का रिप्लाई कर देना है कुछ ही मिनटों के बाद आपकी Vi Miss Call Alert Service 28 दिनों के लिए लग जाएगी।
- अगर ऐसा करने पर आपकी Miss Call Alert Service चालू नहीं होती तो उसके लिए आपको दूसरी ट्रिक इस्तेमाल करनी पड़ेगी उसके लिए आपको अपने Msg Box को ओपन कर लेना है वहां पर आपको अब नया मैसेज Compose करना है। फिर ACT RMCI लिखना है और 199 या 144 पर मैसेज भेजना है अगर आपका मैसेज 199 पर नहीं जाता तो 144 पर मैसेज को दोबारा से भेजें।
- मैसेज को भेजने के बाद वोडाफोन या आईडिया (VI) तरफ से आपको कंफर्मेशन का मैसेज आएगा जहां पर आपको मैसेज में 1 लिख कर रिप्लाई भेज देना है।
- उसके बाद Miss Call Alert Service 28 दिनों के लिए आपके नंबर पर चालू हो जाएगी।
- वोडाफोन तथा आईडिया (VI) ₹36 का हर महीने Charges लेती है जो आपके मेन बैलेंस से कट हो जाएगा।
Airtel में Free Miss Call Alert कैसे लगाएं
- अगर आप एयरटेल या एयरटेल मोबाइल पर Airtel Miss Call Alert Service लगाना चाहते हैं तो अपने फोन का डायल पैड ओपन कर ले वहां पर आपको एयरटेल सर्विस नंबर 59500 डायल करना है।
- लगने के बाद आपको Computer Voice द्वारा Instructions Follow करनी है या फिर 1 दबाने के बाद 5 नंबर डायल कर देना है। बस इतना करने से एयरटेल सर्विस आपके नंबर पर चालू हो जाएगी।
- Airtel Miss Call Alert Service पहले महीने के लिए फ्री होती है लेकिन उसके बाद आपको चार्ज देना पड़ता है।
Jio में Missed Call Alert Lifetime Free कैसे लगाए
- यह सर्विस jio कंपनी द्वारा सभी जिओ के नंबर तथा जिओ मोबाइल पर पहले से चालू होती है और यह बिल्कुल फ्री होती है। आपका नंबर बंद होने पर जब भी जिओ कॉल आएगी तो आपको उस व्यक्ति का नंबर s.m.s के द्वारा सूचित कर दिया जाएगा।
- Jio Miss Call Alert Service को आप बंद नहीं कर सकते और यह सर्विस सभी jio मोबाइल तथा जिओ कस्टमर के लिए मुफ्त में दी जाती है।
- Jio Miss Call Alert Service National & International Roaming में फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।
किसी भी मोबाइल में Missed Call Reminder कैसे लगाए?
- फ्री में Miss Call Alert Service लगाने के लिए आपको अपने मोबाइल की मेन सेटिंग में चले जाना है।
- उसके बाद आपको Call Setting में चले जाना है। वहां जाने के बाद आपको Advanced Setting में चले जाना है।
- उसके बाद आपको Missed Call Reminder का आइकॉन दिखाई देगा वहां पर आपको क्लिक करना होगा।
- वहां पर आपको 5 तरह की ऑप्शन दिखाई देगी आपको बस 1 Time को सेलेक्ट कर लेना है।
- 1 time का मतलब यह है कि आपका फोन बंद होने पर अगर कोई भी व्यक्ति आपके नंबर पर एक बार कॉल करेगा तो आपका मोबाइल एक बार में Miss Call Reminder देकर आपको बता देगा। उसी तरह 5 times सिलेक्ट करने पर अगर आपको कोई पांच बार कॉल करेगा तब आपका मोबाइल Miss Call Reminder देकर बताएगा।
- यह फ्री की सर्विस है जो आपके मोबाइल में पहले से होती है। हर कंपनी के मोबाइल में अलग सेटिंग होती है अगर आपको अपने फोन की सेटिंग चाहिए तो इसके लिए आप नीचे कमेंट करें हम आपको बता देंगे।
realme xt