वेलकम बैक दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके तो बहुत सारे हैं लेकिन उनमें से बहुत कम पैसा कमाने के तरीके सच में काम करते हैं लेकिन हम आपके लिए सबसे आसान पैसा कमाने का तरीका लेकर आए हैं जिसके द्वारा आप घर बैठे मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं। घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प का नाम Upstox App है जिसमें Upstox Refer And Earn का उपयोग करके पैसे कमाए जा सकते हैं।
Upstox वर्तमान में भारत की सबसे बड़ी कम लागत वाली ब्रोकरेज फर्मों में से एक है, जिसके देश भर में हजारों विश्वसनीय ग्राहक हैं। यह एक Online Trading Platform है और आप इसमें अकाउंट बनाकर ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं और पैसा बना सकते हैं इसके पहले आपको Upstox Demand Account बनाना होगा।
Upstox Pro पर डीमैट अकाउंट ओपन करने के लिए जरूरी दस्तावेज कौन से हैं
Upstox Account Opening Documents-सबसे पहले हम यह जानते हैं कि आपको अकाउंट बनाने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी
Bank Account
Pan Card
Digi Locker Account
Adhar Card (Kyc पुरी करने के लिए Addhar Card का मोबाइल से लिंक होना अनिवार्य )
Gmail Id
Mobile Number
Upstox Pro अकाउंट बनाकर ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए?
पैसे कमाने के लिए आपका Upstox Pro में Upstox Demat Account होना जरूरी है अगर आपके पास Upstox App का अकाउंट नहीं है तो आप नीचे बताए गए मेथड को फॉलो करके अपना अकाउंट बना सकते हैं।
Upstox में Demat Account कैसे खोले – पैसा कमाने का एप्प Upstox App में अकाउंट बनाने के लिए आपको दिए हुए लिंक Upstox Referral Link पर क्लिक करना होगा याद रखें कि आपको हमारे द्वारा दिए हुए लिंक से ही Upstox Account बनाना होगा तभी आपको Upstox Referral Program का Benefit मिलेगा नहींं तो आपके अकाउंट में ₹0 रहेंगे।
पैसे कमाने का एप्प Upstox Pro को ओपन कर ले उसके बाद आपको Open Upstox Account के आइकॉन पर क्लिक कर लेना है।
उसके बाद अपना मोबाइल नंबर तथा Email id भरे फिर Send Otp पर क्लिक कर दें।
फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको भरदे उसके बाद Signup के आइकॉन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाए।
उसके बाद Document Upload करने का पेज दिखाई देगा वहां नीचे की तरफ Continue के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
फिर आपको अपना पैन कार्ड नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ भरने के बाद Next के आइकॉन पर क्लिक कर दें।
अब आपको अपनी कुछ पर्सनल इंफॉर्मेशन देनी है।
पहली ऑप्शन में आपको अपना Gender भर देना है।
दूसरी ऑप्शन में आपको Marital Status भर देना है।
तीसरी ऑप्शन में आपको Annual Income बता देनी है जितनी आप एक साल में कमाते हो।
चौथी ऑप्शन में आपको Trading Experience सेलेक्ट करना है अगर आपको Trading Experience नहीं है तो आप Less than 1year की ऑप्शन को चुन ले।
पांचवी ऑप्शन में आपको Politically Exposed की ऑप्शन में Yes or No सिलेक्ट करना है जिसका मतलब यह है कि आप किसी पॉलिटिकल पार्टी में काम करते हो या नहीं।
छठी ऑप्शन में आपको अपना व्यवसाय चुन लेना है।
लास्ट में Is your Country of Tax Residency of India की ऑप्शन दिखाई देती है जिसका मतलब यह है कि आप भारत के टैक्स देने वाले व्यक्ति हो या नहीं आपको Yes की ऑप्शन चुन लेनी है।
नीचे की तरफ से दो Tick Box के आइकॉन दिखाई देंगे उस पर Tick लगा दे।
सारी ऑप्शन को चुनने के बाद Next के आइकॉन पर क्लिक कर दे।
अब आपके सामने एक मैसेज आता है कि Congratulations This Is Your Chance To Win A Free Stock! जिसका मतलब यह है कि Upstox Trading Account ओपन होने के बाद आपको एक Stock फ्री में दिया जाएगा आपको यह ऑप्शन तभी दिखाई देगी जब आप हमारे Upstox Referral Link का इस्तेमाल करोगे। उसके बाद आपको Yes I Want Free Stock की आइकॉन पर क्लिक कर देना है
अगले पेज में आपको Please Confirm the below address की ऑप्शन दिखाई देगी इसका मतलब यह है कि जो भी एड्रेस आपके पैन कार्ड में होगा वह आपको यहां पर दिखाई देगा अगर वहां पर एड्रेस ठीक दिखाई दे रहा है तो आपको Yes these Details are correct पर क्लिक कर देना है। अगर वहां पर एड्रेस गलत दिखाई दे रहा है तो आपको No, I Want to edit them की आइकॉन पर क्लिक कर देना है जिससे आप उस एड्रेस को Edit कर सकते हो।
अब आपको Up Next, We’ll Ask For Camera Access For Your Application का पेज दिखाई देगा। इसका मतलब यह है कि Next के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपको Upstox App आपकी फोटो Capture करेगा वह फोटो आपके Upstox Trading Account में लग जाएगी।
उसके बाद आपको Camera की परमिशन को ब्लॉक कर देना है और Capture के आइकॉन पर क्लिक करके फोटो को Capture कर लेना है।
फोटो को खींचने के बाद आपको Next आईकॉन पर क्लिक करना है।
अब आपको Enter Your Bank Details का पेज दिखाई देगा वहां पर आपको अपना Bank Holder Name, बैंक अकाउंट नंबर, IFSC Code, डाल देना है।
नीचे की तरफ आपको Saving & Current की ऑप्शन दिखाई देगी इन दोनों ऑप्शन में जिस भी कैटेगरी में आपका बैंक अकाउंट है उस ऑप्शन को चुन ले ज्यादातर सभी लोगों का Saving अकाउंट होता है और Current Account को हमेशा बिजनेसमैन लेते हैं इसलिए आप Saving Account की ऑप्शन को चुन ले।
अब आपके सामने Digital Signature is Required का पेज ओपन हो जाएगा वहां बॉक्स पर आपको अपनी फिंगर से Signature कर देने हैं फिर Next के आइकॉन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाएं।
इसके बाद आपको अगली ऑप्शन Verify Your Email की मिल जाएगी यहां पर अपनी ईमेल आईडी भरनी है उसके बाद ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा उसको वेरीफाई कर ले फिर Next के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
अब आपके सामने Limited Time Account Opening Offer का पेज दिखाई देगा जहां पर आप देखेंगे कि ₹99 देकर Upstox Demat Account Opening कर सकते हैं आपको इसी ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है Upstox Account Opening Charges बदलते रहते हैं कभी- कभी Upstox App में अकाउंट खोलना फ्री हो जाता है।
नीचे की तरफ एक और ऑप्शन को देखने को मिलती हैं जिसमें आप से पूछा जाता है कि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है कि नहीं अगर आपका मोबाइल आधार कार्ड से लिंक है तो आपको Yes कि आईकॉन पर क्लिक कर देना अगर नहीं है तो No के आइकॉन पर क्लिक कर देना है। आधार कार्ड के मोबाइल के साथ लिंक होने से आपको कोई भी डॉक्यूमेंट अपलोड करने की आवश्यकता नहीं पड़ती सब कुछ Digitally हो जाता है अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आपको अपने सारे डॉक्यूमेंट अपलोड करने पड़ेंगे।
अब अगले पेज पर आपको Final Account Opening Charges का पेज दिखाई देगा जहां पर आपको ₹116.82 का पेमेंट देना होगा पेमेंट पूरी करने के लिए आपको मोबाइल नंबर तथा ईमेल एड्रेस भरना होगा।
अब आपको पेमेंट कर देनी है।
अब आपको Congratulation, Your Limited Plan Offer Are On Their Way का पेज ओपन हो जाएगा नीचे Next क्या आइकॉन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाए।
अगले पेज पर आपको Currency And Commodity Segments में ट्रेडिंग करने के बारे में पूछेगा आपको No, I’ll Do It Later के आइकॉन पर क्लिक कर देना है क्योंकि इस ऑप्शन की कुछ खास जरूरत नहीं होती अगर आप चाहे तो अकाउंट बनने के बाद इसको दोबारा से चालू कर सकते है।
अब आपको E- Sign Your Application का पेज दिखाई देगा यहां पर आपको अपने आधार कार्ड के द्वारा अपने अकाउंट को वेरीफाई कर लेना है इसके लिए आपको Aadhaar Otp आइकॉन पर क्लिक करना है।
फिर एक और पेज ओपन हो जाएगा वहां पर आपको Esign Now के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
फिर आपको अगले पेज पर Term & Condition के बॉक्स को Tick कर देना है और फिर Submit के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
सबमिट पर क्लिक करते हैं आपके सामने आधार कार्ड नंबर भरने के लिए एक पेज ओपन हो जाएगा वहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर भर देना है और Send Otp के आइकॉन पर क्लिक कर देना है। उसके बाद जो नंबर आप के आधार कार्ड से लिंक होगा वहां पर एक ओटीपी आएगा फिर आपको बॉक्स में ओटीपी डाल कर वेरीफाई कर लेना है।
बस इतना करने से आपका Upstox Pro Account बनने के लिए तैयार हो जाएगा आपका Upstox Account अगले 3 दिनों के अंदर वेरीफाई होने के बाद एक्टिवेट हो जाएगा।
जब आपकी सारी डिटेल वेरीफाई हो जाएगी तब आपको Upstox Pro Account का यूजर नेम तथा पासवर्ड ईमेल कर दिया जाएगा आप उस यूजर नेम तथा पासवर्ड से लॉगिन कर सकते हैं।
जब आपका Upstox New Account बन जाएगा तो फिर Refer And Earn करके पैसे कमाए जा सकते हैं Upstox Pro पर Demat Refer And Earn करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी User Id तथा Password डालकर Upstox Sign In कर लेना है।
उसके बाद आपको Profile आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
फिर आपको Demat Account Refer And Earn की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक करना है
फिर आप उस लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो।
अगर आपके Upstox Referral Link के द्वारा कोई व्यक्ति Upstox Website या Upstox App में Upstox New Account ओपन कर लेता है तो आपको Upstox Referral Amount ₹1000 आपके अकाउंट में चले जाएगी आप जब चाहे अपनी Upstox Referral Amount Withdrawal कर सकते हो।
Upstox Referral Amount कम या ज्यादा होती रहती है। जो भी Upstox Refer And Earn Offer चल रहा होगा आपको उसके हिसाब से अमाउंट मिल जाएगी।
Last Words:
दोस्तों आज हमने आपको मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका बताया आप बहुत आसानी से Upstox Invite And Earn करके पैसे कमा सकते हैं। आप और भी बहुत सारी कंपनियों के Refer And Earn Trading Account का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं लेकिन Upstox Refer Earn Amount बाकी सभी Trading Account से ज्यादा देता है इसीलिए आप Upstox Online से ज्यादा पैसे कमा सकते हो।
I am able to solve technology related problem, that’s why I give useful content about how to tutorial of internet and technology and I love to write about the , free paytm cash apps, online earning app and how to tutorials