वेलकम बैक दोस्तों! आज हम आपको ट्रेन की लाइव लोकेशन देखना सिखाएंगे साथ में कुछ ऐसे ट्रेन देखने वाला ऐप्स बताएंगे जिससे आप आसानी से किसी भी ट्रेन की लाइव लोकेशन देख पाओगे। इसके साथ हमने ट्रेन का लोकेशन देखने वाले मोबाइल एप्स का डाउनलोड लिंक भी नीचे दिया है जिससे आप आसानी से इन एप्स को डाउनलोड कर पाओगे।
ट्रेन की लोकेशन कैसे पता करें?
- ट्रेन लाइव लोकेशन देखने के लिए सबसे पहले आपको दिए हुए लिंक में जाकर ixigo trains app डाउनलोड कर लेनी है।
- उसके बाद Ixigo Trains App को ओपन कर ले।
- अब अपनी भाषा चुने।
- उसके बाद आपको मोबाइल नंबर भर देना है या फिर Google, Facebook. True caller से लॉगिन कर लेना है।
- उसके बाद आपको यह वाला Ixigo Referral Code – Din0Qayq भर देना है।
- अगर आप मोबाइल नंबर से लॉगिन करोगे तो आपके मोबाइल में एक ओटीपी आएगा उसको भरने के बाद Submit के आईकॉन पर क्लिक कर देना है।
- अब इस ऐप का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा।
- नीचे की तरफ आपको Running status का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
- ट्रेन का लोकेशन देखने के लिए नीचे बने बॉक्स पर क्लिक करें फिर उसमें ट्रेन का नंबर या फिर नाम लिखना है।
- नाम लिखने के बाद Proceed के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने लाइव ट्रेन लोकेशन आ जाएगी ऊपर नीचे स्क्रॉल करके आप ट्रेन का दूसरे स्टेशन पहुंचने का समय और उसके रास्ते में आने वाले सभी स्टेशन की जानकारी मिल जाएगी।
- अगर आपको ट्रेन का नाम या ट्रेन का नंबर मालूम नहीं है तो आप फिर से ऐप के डैशबोर्ड पर जाकर Running Status वाले आइकॉन पर क्लिक करें।
- ऊपर की तरफ बॉक्स में आपको From तथा To की ऑप्शन दिखाई देंगी आपको from वाली ऑप्शन में उस स्टेशन का नाम लिखना है जहां से ट्रेन चलने वाली है तथा to वाली ऑप्शन में उस स्टेशन का नाम लिखना है जहां पर ट्रेन पहुंचेगी।
- यह दोनों ऑप्शन भरने के बाद Search Trains के आइकॉन पर क्लिक कर दें।
- अब आपके सामने उस Route की सभी ट्रेनों का नाम आ जाएगा।
- अब आपको जिस भी ट्रेन की लाइव लोकेशन देखनी हो उस ट्रेन के ऊपर क्लिक कर दें क्लिक करने के बाद आपको उस ट्रेन का सारा टाइम टेबल तथा स्टेशन की लोकेशन मालूम चल जाएगी।
- ऊपर की तरफ बॉक्स दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप पिछले कल तथा आने वाले कल की ट्रेन देख सकते हो।
एंड्राइड एप्स से ट्रेन की लोकेशन कैसे पता करें
Live Train Status: PNR Status, Indian Railway Info App
- इस ऐप के द्वारा स्टेशनों के बीच ट्रेन को लाइव स्थिति, Train Schedule, Live Train Status, Live Station, PNR Status इत्यादि चीजों की जानकारी ले सकते हो।
- इस ट्रेन लोकेशन वाली ऐप को नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हो।
- स ऐप से ट्रेन लोकेशन जानने के लिए आपको live train status के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद ट्रेन का नंबर या ट्रेन का नाम भरकर सर्च कर लेना है।
- बस इतना करने से ट्रेन लोकेशन की जानकारी आपको मिल जाएगी।
Indian Railways Information, PNR & Running Status APP
- नीचे दिए गए लिंक में जाकर इस ट्रेन लोकेशन ऐप को डाउनलोड कर सकते हो।
- इस ऐप में आप PNR Status, Train Schedule, Train Running Status, आदि जानकारी ले सकते हो।
- ओपन करने के बाद आपको running status के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद ट्रेन नंबर भर देना है फिर Live Running Status का आइकॉन सिलेक्ट करके Get Running Status पर क्लिक कर देना है।
- बस इतना करने से उस ट्रेन की लाइव लोकेशन आपको दिखाई देगी।
Live Train Location : Indian Railway Train Status App
- इस ऐप में स्टेशनों के बीच ट्रेन को लाइव स्थिति, NR Status, Seat Availability, Live Station Info, Fare Inquiry, Coach Locator, Platform Locator, इत्यादि चीजें देख सकते हो।
- नीचे दिए गए लिंक में जाकर ट्रेन लाइव लोकेशन देखने वाली ऐप डाउनलोड कर सकते हो।
- ऐप ओपन होने के बाद live train location के आइकॉन पर क्लिक कर दें।
- उसके बाद ट्रेन नंबर भरे या From वाली ऑप्शन में जिस स्टेशन से ट्रेन चलेगी उसका नाम और To वाली ऑप्शन में जहां पर ट्रेन पहुंचेगी उस स्टेशन का नाम भरकर Show Train के आइकॉन पर क्लिक कर दे।
- बस इतना करने से आपको ट्रेन लाइव लोकेशन पता चल जाएगी।
अगर आप किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन पता करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लेख पर क्लिक करके जान सकते हो।
यह भी पढ़ें – मोबाइल नंबर की सही लोकेशन app लिस्ट ( top 5)
Location of My Train : Live Train Status App
- इस ऐप में स्टेशनों के बीच ट्रेन को लाइव स्थिति, LIVE TRAIN LOCATION, SEAT AVAILABILITY, PNR, TIMETABLE, LIVE TRAIN Inquiry आदि चीजें देख सकते हो।
- नीचे दिए हुए लिंक में जाकर ट्रेन लोकेशन ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
- ऐप ओपन होने के बाद live status के आइकॉन पर क्लिक कर दें।
- उसके बाद ट्रेन नंबर या नाम भरना है फिर submit के आइकॉन तक क्लिक कर देना है।
- बस इतना करने से उस ट्रेन लोकेशन का पता लग जाएगा।
FAQ:
ट्रेन कहां पहुंची है अभी?
ट्रेन कहां पहुंची है अभी यह देखने के लिए Location of My Train App डाउनलोड कर सकते हो। डाउनलोड करने के बाद ऐप में Live Status की ऑप्शन में जाकर ट्रेन नंबर डालना है जिससे आपको ट्रेन की लाइव लोकेशन मिल जाएगी।
ट्रेन वाला एप्प कैसे डाउनलोड करें?
ट्रेन वाला ऐप डाउनलोड करने के लिए आप इस लिंक का उपयोग कर सकते हैं।
ट्रेन की लोकेशन कैसे पता करे
ट्रेन की लोकेशन पता करने के लिए Ixigo Trains App मोबाइल ऐप डाउनलोड करनी होगी।