दोस्तों आज हम आपके लिए Top 7 गाना बनाने वाला ऐप्स लेकर आए हैं तथा यह सभी गाना बनाने का ऐप प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। गाना रिकॉर्ड करने के बाद आप गाना Download भी कर सकते हो और उसे कहीं भी शेयर कर सकते हो। अगर आपको गाना गाने वाला एप्स डाउनलोड करना है तो आपको हमारा पोस्ट शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा।
Shortcut of Heading
Karoke App क्या होती हैं?
Karoke App गाना बनाने का वाला ऐप्स होता है जिससे आप बैकग्राउंड म्यूजिक के द्वारा कोई भी गाना गा सकते हो फिर गाना रिकॉर्ड होने के बाद आप इस गाने को सेव करके MP3 या MP4 में कन्वर्ट कर सकते हो।
यह भी पढ़ें – Best 5 Wireless Bluetooth Earphones Under 1500 रुपए 2021
यह भी पढ़ें– Machar Bhagane Ka Apps Download 2021
Top 7 गाना बनाने के ऐप्स डाउनलोड
1. Karoke Online App: Sing & Record
- Karoke Online गाना बनाने वाले एप्स में पहले स्थान पर है इसको एक करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं तथा इसकी प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.0 है। Karoke online app का डाउनलोड साइज 6mb के करीब है जो की बाकी Karoke एप्स के मुकाबले बहुत कम है। इस ऐप में गाना बनाने के लिए सभी म्यूजिक वीडियो यूट्यूब से प्ले होती है इससे आप आसानी से अपना मनपसंद गाना सर्च कर सकते हो फिर अपनी आवाज में गाना बना सकते हो। यह ऐप फ्री है इसमें आपको कोई पैसे खर्चने की जरूरत नहीं पड़ेगी अगर आप Ads रिमूव करना चाहते हैं तो उसके लिए पैसे खर्चने होंगे बाकी यह बिल्कुल फ्री है।
2. Starmaker Lite App – Sing & Enjoy Music
- गाना बनाकर गाना डाउनलोड करने का ऐप Starmaker Lite ऐप को प्ले स्टोर पर एक करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इसकी प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.5 है। गाना डाउनलोड ऐप में आपको अलग-अलग तरह का High Quality म्यूजिक मिल जाएगा इसमें आप गाना फ्री में गा सकते हैं लेकिन कुछ ऐसे गाने होते हैं जिसको गाने के लिए Vip Membership लेनी पड़ती है और साथ में बहुत सारे ऐसे फीचर जैसे Remove ads, Vip Tag, Red Name, इत्यादि चीजें इसकी Vip Membership में मिल जाती है। इसकी मेंबरशिप ₹260 से शुरू होकर ₹5200 तक पहुंच जाती है। यहां पर Live Video Chat Room मौजूद है आप किसी भी Live Chat Room मैं जा सकते हो तथा अपना चैट रूम बनाकर लोगों को इनवाइट कर सकते हो।
3. Star maker App: Sing Karoke, Record Music Videos
- इस ऐप के प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं और इसको बहुत अच्छी रेटिंग 4.4 मिली हुई है। इस ऐप में आप Karoke, Music Videos तथा अपने दोस्तों के साथ Duet कर सकते हो तथा Star Maker App में आपको High Quality का Hip Hop, R & B, Folk Music मिल जाता है। जब आप म्यूजिक के साथ गाना बना लेते हैं तो उसको ऐप में पहले से मौजूद Voice Effect तथा Video Filters से एडिट कर के आप गाना डाउनलोड कर सकते हैं। यह गाना बनाने के लिए बहुत अच्छी है इसको एक बार जरूर इस्तेमाल करें।
4. Karoke App — Sing Karoke, Unlimited Songs
- Karoke गाना वाला एप्स के प्ले स्टोर पर 5 करोड़ से भी अधिक डाउनलोड हो चुके हैं तथा इसकी प्लेस्टोर पर रेटिंग 3.6 है। इसे में बहुत हाई क्वालिटी का म्यूजिक मिल जाता है लेकिन इस ऐप में आपको गाना रिकॉर्ड करने के लिए कुछ पैसे खर्चने की आवश्यकता पड़ेगी है। Kroke App बहुत सिंपल तरीके से बनाई गई है जिससे इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत आसान है।
5. Smule App –Sing Karoke & Become Singing Star
- Smule गाना डाउनलोड ऐप्स को 10 करोड़ से अधिक लोग इस्तेमाल कर चुके हैं और इसकी प्ले स्टोर पर रेटिंग 3.8 है। गाना डाउनलोड करने के लिए आपको हर तरह का म्यूजिक, इंग्लिश, हिंदी, पंजाबी इत्यादि म्यूजिक मिल जाता है। Smule ऐप में आप Solo, Duet, Group में गाना गा सकते हो लेकिन इस ऐप में आपको गाना गाने के लिए Vip Membership लेनी होगी जो ₹150 में आपको 1 साल के लिए मिल जाती है या फिर आप किसी और की रिकॉर्डिंग को ज्वाइन करके Free Point कमा सकते हो फिर उस पॉइंट का इस्तेमाल करके फ्री में गाना गा सकते हो।
6. Singing Machine Karoke App
- गाना बनाने का ऐप्स का नाम Singing Machine Karoke जिसके प्ले स्टोर पर एक लाख से भी ज्यादा डाउनलोड है और इसको प्ले स्टोर पर रेटिंग 2.7 मिली हुई है। इसमें आपको हर तरह की कंट्री का म्यूजिक दिखाई देगा इसमें बहुत सारे सॉन्ग आप फ्री में गा सकते हैं लेकिन कुछ Songs को गाने के लिए उन सॉन्ग को खरीदना पड़ेगा।
7. Karoke Lite App
- यह गाना डाउनलोड करने वाला ऐप Karoke Lite है इसको प्ले स्टोर पर 50 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं तथा इसकी प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.0 है। इस ऐप में गाना गाने के लिए पैसे खर्च ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि यह ऐप बिल्कुल फ्री है। इस ऐप को इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। इस ऐप को कोई भी आसानी से चला सकता है और अपना गाना रिकॉर्ड कर सकता है। Krome Lite App का साइज सिर्फ 5 एमबी का है जिससे यह आपके फोन की स्टोरेज कम इस्तेमाल करती है।
आज हमने क्या सीखा
दोस्तों आज हमने आपको सबसे अच्छे 7 गाना वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करना बताया जिससे आप अपना गाना बनाकर उस गाने को डाउनलोड कर सकते हो। वैसे तो प्ले स्टोर पर गाना वीडियो बनाने वाला ऐप्स तो बहुत है लेकिन हमने आपको सबसे अच्छे गाना video बनाने वाला App डाउनलोड करना बताया है। हम आशा करते हैं कि आप हमारी द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट होंगे ऐसी और अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे।