वेलकम बैक दोस्तों जब लोगों को किसी कारणवश पैसों की जरूरत पड़ती है तो उनको सबसे अच्छा विकल्प बैंक से लोन लेने का लगता है लेकिन जानकारी के अभाव होने के कारण वह बैंक से ज्यादा ब्याज पर पर्सनल लोन अप्लाई कर लेते हैं इसीलिए आज हम आपके लिए सबसे अच्छी पर्सनल लोन बैंक लिस्ट लेकर आए हैं जिसके द्वारा आप कम ब्याज पर सबसे सस्ता पर्सनल लोन ले सकते हैं ।
पर्सनल लोन अप्लाई करने का यह फायदा होता है कि इसको लेने के लिए बहुत कम पेपर वर्क की जरूरत पढ़ती है। लेकिन बहुत सारे बैंक पर्सनल लोन के लिए अधिक ब्याज लेते हैं वहीं दूसरी तरफ किसी और कैटेगरी के बैंक लोन पर 7% से 8% तक का ब्याज देना पड़ता है वहीं अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो आपको पर्सनल लोन पर 17% से लेकर 20% तक का भी ब्याज भी देना पड़ सकता है। इसीलिए आज हम आपको ऐसे बैंक बताएंगे जो सबसे सस्ता पर्सनल लोन देते हैं।
Shortcut of Heading
पर्सनल लोन क्या है?
पर्सनल लोन एक ऐसा लोन है जिसे लेने के बाद व्यक्ति उन पैसों को कहीं भी खर्च कर सकता है वहीं दूसरी तरह का बैंक लोन जिस Purpose के लिए बना डाउनलोड होता है उसी Purpose के लिए इस्तेमाल करना पड़ता है। उदाहरण के तौर पर हाउस लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन इत्यादि। पर्सनल लोन 5 साल के लिए दिया जाता है और लोन पर्सनल की खास बात यह है कि यह लोन Unsecured होता है इसके लिए आपको किसी भी तरह की सिक्योरिटी देने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
पर्सनल लोन की Emi कैसे कैलकुलेट करें?
- सबसे पहले आपको नीचे दिए हुए लिंक में जाकर Personal लोन EMI Calculator App Download कर लेनी है।
- डाउनलोड करने के बाद ऐप को ओपन करें वहां पर Currency की ऑप्शन दिखाई देगी उसमें अपने देश की करेंसी सिलेक्ट कर ले।
- फिर Loan Amount वाली ऑप्शन में आपने जितना पर्सनल लोन लिया होगा वह भर दें।
- अब Rate of Interest बाली ऑप्शन में पर्सनल लोन पर कितना ब्याज होगा उतना भर देना है।
- फिर Time Period वाली ऑप्शन में बैंक लोन की समय अवधि सेलेक्ट कर ले।
- बस इतना करने से आपके Personal लोन की EMI कैलकुलेट हो जाएगी।
सभी बैंक का पर्सनल लोन लेने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए
- पैन कार्ड की फोटोकॉपी बैंक लोन लेने के लिए जरूरी है।
- एड्रेस प्रूफ के लिए Government Authorized Document चाहिए होगा जिसमें घर का पूरा एड्रेस दिया गया उदाहरण के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, इलेक्ट्रिसिटी बिल, राशन कार्ड, इत्यादि।
- Identity Proof के लिए Government Authorized Document देना पड़ेगा उदाहरण के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी इत्यादि तथा बैंक अकाउंट की 6 महीने की स्टेटमेंट देनी होगी।
- अगर आप नौकरी करते हैं तो 3 महीने की सैलरी स्लिप देनी होगी और साथ में Income Tax Returns या Form 16 के डॉक्यूमेंट देने होंगे ।
- अगर आप Self Employed या बिजनेसमैन है तो आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट देने होंगे।
- पिछले 2 साल की इनकम टैक्स रिटर्न के डॉक्यूमेंट देने होंगे।
- अगर आप बिजनेस कर रहे हैं तो Business Proof के डॉक्यूमेंट देने होंगे उदाहरण के लिए GST Number इत्यादि
- Clearance तथा It Assessment Certificate देना होगा।
- TDS Certificate या Income Tax Challan (form16a) या फिर 26 as Form देना होगा जिसमें ITR के तहत इनकम दिखाई गई हो।
बेस्ट पर्सनल लोन बैंक लिस्ट 2022
Number | Bank Name | Loan Amount | Processing Fees | Minimum Salary Required | Interest Rate |
---|---|---|---|---|---|
1 | Punjab and Sindh bank | 1 lac to 5 lac | Government/psu/pensioner/approved educational institute :0.50% +gst For private sector employee- mnc: 1.00% +gst | minimum 2.40 lac p.a | 9.35% to 11.50% P.A |
2 | Indian bank | 50,000 to 5 lac | 1% of the approved loan amount | minimum 1.80 lac p.a | 9.05% to 13.65% p.a |
3 | Punjab national bank | up to 10 lac | 1% of the approved loan amount | minimum 2.40 lac p.a | 8.90% to 14.45% p.a |
4 | Union Bank of India | 5 lac loan for new customers if you have good relation with bank more than of 2 year then loan amount can be 15 lac | 0.50% of the approved loan amount | minimum 1.80 lac p.a for small town, 2.40 lac p.a for metro cities | 8.90% to 13% p.a |
5 | Idbi Bank | 25000 to 5 lac loan amount | 1% of the approved loan amount | minimum2.40 lac p.a | 8.15% to 14% p.a |
6 | State Bank of India | 50,000 to 15,00000 loan amount | Salaried/Self Employed – 9.60% p.a.- 15.65% p.a. Pensioners – 9.75% p.a. -10.25% p.a. | 1.80 -2.40 lac p.a | 9.6 % to 15.65% p.a |
8 | Canara Bank | Maximum of Rs.5 lakh | 1% of the loan amount | minimum Rs.1.5 lakh – 2.40 per annum | 12.05% p.a Onwards |
9 | Bank of Baroda | Rs. 1 lakh to Rs. 15 lakhs | 2% of loan amount | minimum1.80 to 2.40 lac p.a | 10.5% to 12.5% p.a |
10 | Bank of India | Rs.5 lakh to 10 lakhs | 2% of loan amount | minimum1.80 to 2.50 lac p.a | 12.15% p.a onwards |
11 | Central Bank of India | Maximum 10 Lakhs | 1% of the loan amount | Minimum1.80 to 2.50 Lac P.A | 9.85 % to 10.05% p.a |
Conclusion:
आज हमने आपको 11 पर्सनल लोन बैंक लिस्ट बताई जो हमें सबसे फायदेमंद पर्सनल लोन लगे हैं वैसे सभी बैंक पर्सनल लोन की कैटेगरी में नई स्कीम लांच करते रहते हैं जिसमें वह लोगों को आकर्षक ऑफर देते हैं इसलिए जब भी बैंक सबसे अच्छा पर्सनल लोन देगा हम उसको अपनी वेबसाइट में बताएंगे।