
Table of Contents
RupeeForClick वेबसाइट क्या है?
Rupee4Click Website is Legit or Fraud
- Rupee4click Website दावा करती है कि अगर आप उनकी वेबसाइट पर किसी को रेफर करते हैं तो यह आपको ₹100 देगी लेकिन हमारा मानना है कि इतनी बड़ी रेफर अमाउंट देना किसी भी छोटी कंपनी के बस की बात नहीं है। एक उदाहरण दे कर हम आपको समझाते हैं कि अगर कोई भी Popular Youtuber इस वेबसाइट के बारे में वीडियो बनाता है और साथ में अपना रेफर लिंक देता है फिर उस वीडियो को लाखों लोग देखते हैं फिर उनमें से अगर 1000 लोग भी उसके रेफरल लिंक से 1 mint का समय लगाकर अकाउंट बना लेंगे तो इस हिसाब से वह आराम से ₹100000 कमा लेगा। अगर उसके लिंक पर कोई क्लिक भी करता है तो ₹10 एक क्लिक के मिलेंगे तो आप सोच सकते हैं कि वह कुछ घंटों में लाखों रुपए कमा लेगा लेकिन कंपनी उसे यह लाखों रुपए कैसे देखी जिसका कोई अपना Proper Income Source नहीं है।
- Rupee4Click Reviews – जब हमने इंटरनेट पर Rupee 4 Click Review देखा तो हमने पाया कि Rupee4click Website के बारे में इंटरनेट पर बहुत Bad Review लोगों ने दिए हुए हैं कुछ लोगों का यहां तक कहना है कि उन्होंने 1 महीने तक मेहनत करके अपना ₹5000 का payment Threshold पूरा किया था लेकिन जब पैसों को Withdrawl करने की बारी आई तो उन्होंने उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया।
- RupeeforClick Fake Office Address – Rupee4click Company द्वारा दिया गया रजिस्टर ऑफिस ऐड्रेस भी Real नहीं है क्योंकि जब हमने Consumer Court में दी गई बहुत सारी कंप्लेंट को पढ़ा तो वहां पर कुछ लोग पेमेंट ना मिलने पर उनके रजिस्टर ऑफिस पर गए थे लेकिन Rupee4click Company नाम का उन्हें कोई भी ऑफिस नहीं मिला इससे पता चलता है कि कंपनी कितना बड़ा फ्रॉड कर रही है।
- Consumer Court में Rupee4click Company के बारे में बहुत सारी कंप्लेंट दर्ज है।
- No Information of Owner – Rupee4click Company के मालिक के बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। जो कंपनी के मालिक फ्रॉड होते हैं वही अपनी पहचान छुपाते हैं ताकि वह फ्रॉड करने पर पकड़े ना जा सके।
- वेबसाइट के मालिक की जानकारी ना होना यह एक धोखाधड़ी देने वाली वेबसाइट की मुख्य विशेषता है।
इन्हीं कारणों से हम आपको Rupee4click Company को इस्तेमाल ना करने की सलाह देंगे।