
वेलकम बैक दोस्तों! अगर आप पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट का Pnb Green Pin भूल गए हैं या फिर नया एटीएम कार्ड का Pnb Pin Generate करना चाहते हैं तो आज हम इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे। आप Pnb Pin Generate 3 तरीकों से कर सकते हो पहले दो तरीकों से आप Pnb Atm Pin Generate Online कर सकते हो और तीसरे तरीके से आप Pnb Green Pin एटीएम मशीन के द्वारा कर सकते हो। इन तीनों तरीकों में से जो भी मेथड आपको अच्छा लगे आप उसका उपयोग कर सकते हो।
- Punjab National Bank Atm Pin Generation करने के लिए सबसे पहले मोबाइल में Message App ओपन कर लेनी है फिर वहां पर Dcpin Pnb का मैसेज टाइप करना होगा जिसमें Dcpin Space Atm Card number लिखने के बाद 5607040 पर सेंड करना है। Dcpin Pnb मैसेज भेजने पर आपको कुछ चार्ज लगेंगे इसलिए आपकी सिम में बैलेंस होना जरूरी है।
- Dcpin Pnb S.M.S. भेजने के बाद ₹3 का चार्ज आपकी सिम से कट हो जाएगा।
- कुछ मिनटों के बाद आपके मोबाइल में 6 अक्षरों का एक ओटीपी आ जाएगा जो 72 घंटों के लिए Valid होगा।
- फिर नीचे दिए गए लिंक में जाकर Pnb वेबसाइट ओपन कर लेनी है।
PNB Website Link - pnb वेबसाइट ओपन करने के बाद वहां पर आपको Login का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
- क्लिक करने के बाद Generate Debit Card Pin का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा वहां पर आपको Generate Debit Card Pin का आईकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
- फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहां पर आपको 16 डिजिट का पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट नंबर भरने के बाद Continue के आइकॉन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा फिर उस ओटीपी को वहां पर भर देना है फिर Continue के बटन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपको 4 तरह की ऑप्शन दिखाई देंगी।
- Customer Name , Card Number, Enter 6 Digit Green Pin OTP Delivered on Your Mobile Number, Captcha
-
- Customer Name – इस ऑप्शन पर आपको अपना नाम तथा माता या पिता का नाम दिखाई देगा।
- Enter 6 Digit Green Pin OTP Delivered on Your Mobile Number- इस ऑप्शन में आपके नंबर पर 16 डिजिट का ओटीपी आया होगा वह भर देना है।
- Captcha – इस ऑप्शन पर Captcha Code भर देना है।
- सब कुछ भरने के बाद Submit के आइकॉन पर क्लिक कर दें।
- सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा वहां पर आपको New Pin की ऑप्शन में 4 डिजिट का पिन भरना है फिर उसी पिन कोड को Re – Enter New Pin की ऑप्शन में भरने के बाद Submit के आइकॉन पर क्लिक कर दें।
- बस इतना करने से आपका Pnb Green Pin Generate हो जाएगा।
Shortcut of Heading
Pnb One App से Pnb Green Pin Generate कैसे करें
- Pnb Debit Card Pin Generation करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Pnb One App ओपन कर लेनी है।
- ओपन करने के बाद अपनी रजिस्टर आईडी से Pnb One App में लॉगिन कर ले।
- लॉगइन होने के बाद आपको Pnb One App के डैशबोर्ड पर Debit Card का आईकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
- सबसे नीचे की तरफ आपको Generate Green Pin का आईकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
- उसके बाद आपको Dcpin Pnb Sms बनाना होगा जिसमें Dcpin 16 Digit Debit Card Number लिखकर 5607040 पर भेज देना है जिससे आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसका उपयोग हम अगले स्टेप में करेंगे।
- E:G – DCPIN 8739037839013456 send to 5607040
- जब Otp आ जाए तो फिर से ऐप ओपन करनी है और ऊपर की तरफ Account Number दिखाई देगा उस पर क्लिक करके नीचे की तरफ Continue के आइकॉन पर क्लिक करना है।
- अब आपको एटीएम कार्ड नंबर , Card Expiry Date, Otp भरने के बाद Continue के आइकॉन पर क्लिक कर दें।
- अब वहां पर आपको New Pnb Green Pin भरकर Submit पर क्लिक कर देना है।
- बस इतना करने से आपका Pnb Debit Card Pin Generation का Process कंप्लीट हो जाएगा।
एटीएम मशीन से Pnb Green Pin Generate कैसे करें
- Atm Pin Generation Pnb करने के लिए एटीएम मशीन में अपना पीएनबी एटीएम कार्ड Swipe करना है।
- उसके बाद आपको Create/ Change Pin की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- फिर Otp Generation पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के बाद कुछ मिनटों में आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसका उपयोग हम अगले स्टेप में करेंगे।
- अब आपको Pnb Atm को निकालकर दोबारा फिर से Atm Machine में लगा देना है।
- उसके बाद फिर से आपको Create/ Change Pin की ऑप्शन में जाना है।
- फिर Otp Validation की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको मोबाइल पर जो ओटीपी मिला था उसको भरना है फिर Yes की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको अपना नया 4 डिजिट का एटीएम पिन बना लेना है। बस इतना करने से आपकी Punjab National Bank Atm Pin Generation का Process पूरा हो जाएगा।
Conclusion:
दोस्तों आज हमने आपको तीन ऐसे Method बताएं जिसके द्वारा आप आसानी से पंजाब नेशनल बैंक का Pnb Green Pin Generate कर सकते हो अगर इन तीनों Method का उपयोग करने के बाद भी आपका पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड Pin चेंज नहीं हो पाता तो अपने नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक जाकर पिन कार्ड नंबर चेंज करवाना होगा।
FAQ:
-
पंजाब नेशनल बैंक Atm पिन कैसे बनाये?
Pnb One App , Pnb Website तथा एटीएम मशीन के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक Atm पिन बनाया जा सकता है।
-
PNB Green PIN बनाते समय रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी क्यों नहीं आ रहा?
Server Issue या फिर नेटवर्क प्रॉब्लम होने की वजह से ओटीपी नहीं आ पाता इसलिए कुछ समय बाद Pnb Green Pin Generate करें।
-
Pnb Atm Pin Generate करने के लिए Sms Number क्या है?
Pnb Green Pin Generate करने के लिए 5607040 Sms Number है।