वेलकम बैक दोस्तों हम आशा करते हैं हमारे द्वारा  किए जा रहे पोस्ट आपको सबको पसंद आ रहे होंगे आजकल बहुत सारे लोग पैसा कमाने का तरीका जाना चाहते हैं तो आज हम आपको ghar baithe मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका बताएंगे जिसके द्वारा आप थोड़ा काम करके बहुत अधिक पैसे कमा सकते हो। 

आजकल अपनी फोटो तो हर कोई खींचता है लेकिन बहुत सारे लोगों को फोटोग्राफी का शौक होता है और वह बहुत अच्छी फोटो निकालते हैं। इन्हीं अच्छी फोटो को एक वेबसाइट के जरिए बेचकर आप बहुत सारे ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं। पैसे कमाने का ऐप का नाम ‘PICXY ‘ है और इस वेबसाइट के जरिए आप  फोटोस को सेल कर सकते हैं। 

 

यह भी पढ़ें – No Cost Emi Card For Free From Slice App | UP TO 1 LAKH LIMIT

           Photo Sell करके ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए? 

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपको दिए हुए लिंक में जाकर PICXY  वेबसाइट को ओपन कर लेना है।         

Open Picxy click here –  Open Picxy click here

 Picxy Referral Code –

  1. ओपन करने के बाद आपको नाम, यूजरनेम, ईमेल आईडी तथा पासवर्ड भर देना है फिर आपको साइन अप वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  2. उसके बाद आपको अपलोड फोटो का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके  फोटोस को अपलोड कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखें  फोटो इंटरनेट से कॉपी नहीं होनी चाहिए और फोटो का Resolution  (1800×500)/(500×1800) pixels  से अधिक होना चाहिए साथ में आपकी फोटो पर कोई Water Mark, Blur, नहीं होनी चाहिए। sunsets/sunrises, flowers or your own personal pictures/selfies को अपलोड मत करें।
    Photo Sell करके ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए?
  3. अपनी फोटो को अपलोड करने के बाद  continue to edit पर क्लिक करें।
    2%2B%25282%2529
  4.  उसके बाद उस फोटो का Title में  फोटो का नाम दे फिर Add Tags में  कोई भी टैग दे सकते हैं ब्रेकिंग अपनी फोटो संबंधित  टैग देना पड़ेगा। टैग डालते समय आपको अन्य टैग नीचे की तरफ दिखाई देंगे आप उन्हें भी सेलेक्ट कर सकते हैं। Description मैं आप फोटो के बारे में कुछ भी लिख सकते हैं। फिर आपको  Photo Release  का आइकॉन दिखाई देगा उसका मतलब यह है कि अगर आपकी फोटो में कोई व्यक्ति विशेष है या फिर कोई ब्रांड आपकी फोटो में मौजूद है तो उस फोटो को बेचने में सक्षम होने के लिए एक फोटो रिलीज फॉर्म पर उनके हस्ताक्षर हुए फॉर्म को अपलोड करना पड़ेगा जिससे आपको  फोटो को बेचने में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।
  5. उसके बाद आपको Send Review पर क्लिक करके फोटो को Review   के लिए भेज देना है ज्यादा से ज्यादा इन फोटो को Review   होने में 7 दिन लग सकते हैं लेकिन 3 दिन के भीतर आपकी फोटो Review   हो जाती है। जब तक आप की फोटो Review  मैं चल रही है तो यह ड्राफ्ट में चली जाएगी।
    how to sell photos online and make money
  6. नीचे आपको Earning का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप अपनी फोटो से हुई इनकम को देख सकते हैं।
  7. आप जितनी फोटोस को अपलोड करोगे आपका Photo selling Revenue बढ़ता जाएगा।Revenue बढ़ने से और अधिक पैसा कमाए जा सकते हैं। Photo selling Revenue निम्नलिखित चार्ट के द्वारा समझाया गया है।

Picxy Website  Photo Earning commision List 


No.of Photos Published on Picxy Percentage Share(%)
1-10 20
11-100 22
101-1000 25
1001-5000 28
5001- 10000 30
10001-5000 32
17001-25000 35
25001-50000 38
50000+ 40
 
 
8. उसके नीचे आपको Referrals का आईकॉन दिखाई देगा जहां पर आप अपने दोस्तों को रेफर पैसे कमाने का आसान तरीका है।
 

Last word 

दोस्तों आज हमने मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका बताया हमने जाना कि फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए जाते हैं। वैसे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके तो बहुत सारे हैं लेकिन बहुत कम काम करते हैं और हम आपको वही पैसा कमाने के तरीके बताते हैं जो सच में काम करते हैं और Picxy भारतीय वेबसाइट है जिस पर आप ट्रस्ट कर सकते हैं और यह सभी को पेमेंट दे रही है। इसीलिए आप एक बार इसको जरूर इस्तेमाल करके देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *