वेलकम एक दोस्तों! बहुत सारे लोगों को मोबाइल फोन अचानक से गर्म हो जाने की समस्या आती है इसी समस्या का समाधान के लिए हम 5 ऐसी फोन ठंडा करने का एप्स लेकर आई है जिसके द्वारा आप आसानी से अपने फोन को ठंडा कर सकते हैं। फोन को ठंडा रखने से आपकी फोन की बैटरी लाइफ अच्छी रहेगी और आपका फोन हैंग नहीं करेगा।
Shortcut of Heading
मोबाइल गर्म होने का कारण क्या है?
अगर आप मोबाइल में ज्यादा Heavy गेम्स तथा एप्स इस्तेमाल करते हो तो वह आपके फोन के Processor तथा Ram का अधिक उपयोग करने लग जाती हैं या फिर वह आपके फोन के Background में चलती रहती हैं जिसकी वजह से मोबाइल फोन गरम होना शुरू हो जाता है या फिर गर्मियों के मौसम में बाहर का तापमान अधिक होने से फोन गर्म होना शुरू हो जाता है।
फोन ठंडा करने का एप्स कौन से हैं?
Cooler Master App
आप नीचे दिए गए लिंक में जाकर फोन ठंडा करने का एप्स Cooler Master 2022 डाउनलोड कर सकते हो।

फोन ठंडा करने वाले ऐप के फीचर
- Cooler Master App में आपको 4 तरह की ऑप्शन देखने को मिल जाती हैं।
- Real Time Cpu Temperature Monitor, Phone Overheating Warning, One Tap Cool Down, Find Overheated Apps
- Real Time Cpu Temperature Monitor – यह ऐप मोबाइल फोन के प्रोसेसर का तापमान 24 घंटे Monitor करती है।
- Phone Overheating Warning – अगर आपके फोन का तापमान सामान्य तापमान से अधिक हो जाता है तो Cooler Master App आपको नोटिफिकेशन भेजकर सूचित कर देगी।
- One Tap Cool Down- इस ऐप से One Tap Cool Down का बटन दबाकर अपने फोन का Temperature सामान्य कर सकते हो।
- Find Overheated Apps –अगर आपके फोन में मौजूद कोई ऐसा ऐप है जो लगातार आपके फोन के प्रोसेसर का इस्तेमाल करके आपके मोबाइल फोन को गर्म करता है तो Cooler Master App उन एप्स के बारे में सूचित कर देती है।
- इसलिए आप मोबाइल फोन को ठंडा करने वाली इस ऐप का उपयोग एक बार जरूर करके देखें।
Cpu Cooler – Cleaner, Booster
नीचे दिए हुए लिंक से आप फोन ठंडा करने का ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं जिसका नाम Cpu Cooler है।

फोन ठंडा करने वाले ऐप के फीचर
- Cool down phone in one click – यह आपके मोबाइल फोन के तापमान को सिर्फ एक क्लिक से सामान्य कर देती है।
- Cleaner junk – Cpu cooler master में आपको junk files cleaner का फंक्शन देखने को मिल जाता है जिसमें आप अपने फोन में मौजूद फालतू की files को एक क्लिक करके डिलीट कर सकते हो और साथ में मोबाइल एप्स के द्वारा इकट्ठा किया हुआ डाटा भी इस फंक्शन से डिलीट हो जाता है।
- Memory booster or ram booster – इस ऐप में आपको ram booster का फंक्शन देखने को मिल जाता है जिससे ram की मेमोरी बस एक क्लिक करने से free हो जाती है जिससे आपकी फोन की स्पीड फास्ट हो जाती है।
- Game booster – अगर आप गेम खेलने की शौकीन है तो यह ऐप आपको गेम की performance एक क्लिक करने पर अच्छी कर देगी।
- Battery saver- इस ऐप का उपयोग करके मोबाइल फोन की बैटरी का तापमान एक क्लिक में कम कर सकते हैं।
- Cool down phone in one click – यह आपके मोबाइल फोन के तापमान को सिर्फ एक क्लिक करने पर सामान्य कर देती है।
Device Heat Cooling Master
नीचे दिए हुए लिंक में जाकर फोन ठंडा करने का एप्स डाउनलोड कर सकते हो।

मोबाइल फोन को गर्म होने से बचाने वाले ऐप का फीचर
- Real Time Device Temperature Monitoring — device Heat Cooling Master App आपके मोबाइल फोन के बैकग्राउंड में 24 घंटे चलती रहती है जिससे अगर मोबाइल फोन का तापमान अधिक भी हो जाता है तो यह नोटिफिकेशन के जरिए सूचित कर देती है।
- Power Plan Mode – इसमें आपको दो तरह के Power Plan मिल जाते हैं High Performance Plan, Power Save Plan.
- High Performance – अगर आप इस प्लेन को सेलेक्ट करते हैं तो यह ऐप आपके मोबाइल फोन की परफॉर्मेंस को बढ़ा देगी लेकिन इससे आपकी बैटरी बैकअप कम हो जाएगा।
- Power Save Plan – अगर आप इस प्लेन को सिलेक्ट करते हो तो आपके फोन की परफॉर्मेंस थोड़ी कम हो जाएगी लेकिन यह आपकी बैटरी लाइफ को बढ़ा देगी।
- One Tap Cool Down – इस ऐप में भी आप एक क्लिक करके फोन के तापमान को कम कर सकते हो।
Cpu Cooler & Security Antivirus
- सबसे पहले आपको दी हुई लिंक में जाकर फोन ठंडा करने का एप्स cpu cooler, security antivirus डाउनलोड कर लेना है।

मोबाइल को ठंडा करने वाले एप्स के फीचर
- Real Time Temperature – यह ऐप आपके मोबाइल फोन का तापमान रियल टाइम बताती है जिसके द्वारा आप आसानी से अपने फोन का तापमान देख सकते हैं।
- Speed Booster – इस ऐप में Speed Booster कि ऑप्शन देखने को मिलती है जिसके द्वारा एक क्लिक करने पर मोबाइल फोन की Performance बढ़ जाती है।
- App Manager – इस ऐप में App Manager का फीचर देखने को मिलता है जिसके द्वारा फोन में मौजूद एप्स को Backup तथा Unstall किया जा सकता है।
- Virus Cleaner – इस ऐप में Virus Cleaner का फंक्शन देखने को मिलता है जिसके द्वारा यह मोबाइल फोन को Malicious Viruses से बचाकर रखती है।
Clean Phone Cpu Cooler
- नीचे दिए हुए लिंक में जाकर आप फोन ठंडा करने का ऐप्स डाउनलोड कर सकते हो।

मोबाइल को ठंडा रखने वाला एप्स के फीचर
- Max Memory Booster – यह ऐप Ram की Memory को One Click करने पर Free कर देती है जिससे मोबाइल फोन की परफॉर्मेंस बढ़ जाती है और साथ में आप मोबाइल फोन की स्पीड टेस्ट भी की जा सकती है।
- Game Booster Max Ping – इस फीचर से आप अपनी मनपसंद ऑनलाइन गेम जैसे पब्जी तथा फ्री फायर का Network Ping ज्यादा से ज्यादा ले सकते हो जिससे आपको गेम में किसी भी तरह का Lag देखने को नहीं मिलेगा।
- Max Battery Saver – यह ऐप आपके मोबाइल फोन की बैटरी को ज्यादा इस्तेमाल करने वाली एप्स के बारे में बताता है जिनको बंद करके फोन का बैटरी बैकअप बढ़ाया जा सकता है।
- Cpu Cooler One Click – यह आपके फोन के बढ़े हुए तापमान को सिर्फ एक क्लिक पर ठीक कर देता है।
FAQ:
मोबाइल गर्म हो रहा है तो क्या करें
अगर आपका मोबाइल गर्म हो रहा है तो फोन ठंडा करने वाले एप्स डाउनलोड कर सकते हो।
चार्जर गर्म क्यों होता है? हाय
चार्जर को जरूरत से ज्यादा करंट मिलने से चार्जर गर्म हो जाता है या फिर low quality के चार्जर इस्तेमाल करने से चार्जर जल्दी गर्म हो जाते हैं।
मेरे मोबाइल का तापमान कितना है
अगर आप अपने फोन का तापमान देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको cooler master app डाउनलोड करनी होगी।
फोन का तापमान बढ़ने से फोन अचानक से बंद क्यों हो जाता है
अगर मोबाइल फोन का तापमान बहुत अधिक हो जाता है तो मोबाइल फोन hardware को सुरक्षित रखने के अपने आप बंद हो जाता है।