वेलकम बैक दोस्तों आज हम आपके लिए मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका लेकर आए हैं जिसके द्वारा आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। आज हम आपको 13 पैसे कमाने के तरीके बताएंगे जिनसे अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं।
Shortcut of Heading
Product Reselling करके फोन में पैसे कैसे कमाए
Product Reselling करके पैसे कमाने का एप्प प्ले स्टोर पर मौजूद है जैसे कि Glowroad, Meesho App इत्यादि इन सभी पैसा कमाने वाला एप्प में बहुत सारे प्रोडक्ट मौजूद होते हैं अगर आप उन Products के Links का इस्तेमाल करके उनके प्रोडक्ट को बिकवाते हो तो आपको कुछ कमीशन दी जाएगी जिससे आप आसानी से मोबाइल से पैसे कमा सकेंगे।
Reselling करने पर आपको किसी भी तरह का प्रोडक्ट खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अगर आप Product Reselling के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो वह आप नीचे दिए गए लिंक में जाकर जान सकते हैं।
- Meesho App Se Product Reselling Karke Paise Kamaye
- Glowroad App Se Product Reselling Karke Paise Kamaye

Financial Services Sales Agent बनकर फोन में पैसे कैसे कमाए
बहुत सारे प्ले स्टोर पर मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प मौजूद हैं जो आपको Financial Services बेचने के पैसे देते हैं। Financial Services में डिमांड अकाउंट रेफर करना, बैंक का सेविंग अकाउंट खुलवाना, क्रेडिट कार्ड रेफर करना, इंश्योरेंस करना ऐसी बहुत सारी ऑनलाइन Financial Services आ जाती है जिसमें आपको बहुत अच्छा कमीशन देखने को मिलती है।
अगर आप घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके जान सकते हो।
➤ Gromo App Ka Financial Agent Bankar Paise Kamaye | ➤ One Code App Ka Financial Agent Bankar Paise Kamaye |
आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमाए
प्लेस्टोर पर बहुत सारी ऐप मौजूद है जो आपको आर्टिकल लिखने के पैसे देती हैं, उदाहरण के तौर पर हम पैसे कमाने के App Nblik ऐप के बारे में बताते हैं इस ऐप में आपको जिस भी कैटेगरी में इंटरेस्ट हो आप उसी कैटेगरी में आर्टिकल लिख सकते हो।
इसमें आप हर रोज ₹200 से ₹300 कमा सकते हैं।अगर आप आर्टिकल लिखकर पैसे कमाने के App के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर जान सकते हैं।
Refer and Earn करके मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
प्ले स्टोर पर बहुत सारे पैसे कमाने के App मौजूद है जो आपको Refer and Earn करने के पैसे देते हैं।
Refer & Earn मतलब यह है कि कोई भी कंपनी जब अपनी ऐप लॉन्च करती है तो अपने कस्टमर बनाने के लिए वह है Refer & Earn का प्रोग्राम चलाती है जिसमें जब भी उनकी ऐप को लोग एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं तो इसके बदले में वह उनको कुछ कमीशन देती है यह कमीशन कम ज्यादा हो सकती है।
उदाहरण के तौर पर हम आपको Upstox App के बारे में बताते हैं जिसमें अगर आप किसी व्यक्ति का डिमांड अकाउंट ओपन करवाते हो तो एक डिमांड अकाउंट ओपन करवाने पर ₹1000 का Cash आपके बैंक अकाउंट में मिल जाएगा।
अगर आप Refer and Earn करके ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक में जाकर आप Refer and Earn एप्स को देख सकते हैं।
एप्स डाउनलोडिंग करके मोबाइल से पैसे कैसे कमाए app
प्ले स्टोर पर बहुत सारी ऐसी ऐप मौजूद है जो आपको अन्य मोबाइल एप्स को डाउनलोड करने के पैसे देती हैं, आप जितनी ज्यादा एप्स डाउनलोड करोगे आप उतने ज्यादा पैसे कमा सकते हो साथ में यह आपक Refer & Earn करके भी पैसा कमाने का मौका देती है। अगर आप ऐप डाउनलोड करके मोबाइल में पैसा कमाना चाहते हो तो नीचे दिए गए लिंक में जाकर इसके बारे में और अधिक जानकारी ले सकते हैं।
Survey करके बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए
बहुत सारी कंपनियां लोगों का इंटरेस्ट जानने के लिए अलग-अलग तरह के सर्वे चलाती हैं जिसमें वह बहुत सार सवालों को पूछती है यह सर्वे 10 मिनट से लेकर 40 मिनट तक हो सकते हैं। सर्वे के सभी उत्तर सही देने पर आसानी से हर रोज ₹500 तक कमा सकते हो, सर्वे करके पैसे कमाने का एप के बारे में जानने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए
प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऑनलाइन गेम पैसा कमाने वाला ऐप गेम मौजूद है जिनसे गेम खेल कर पैसे कमाए जा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर हम आपको Rush App के बारे में बताते हैं जिसमें आपको बहुत सारे ऑनलाइन पैसा कमाने वाला गेम देखने को मिल जाएंगे आप उन ऑनलाइन गेम्स को किसी दूसरे व्यक्ति के साथ खेल करो पैसे कमा पाएंगे। अगर गेम पैसा कमाने वाला के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जानकारी ले सकते हैं।
Blogging तथा यूट्यूब से कैसे पैसे कमाए
अगर आपको मोबाइल में पैसा कमाना है तो यूट्यूब तथा ब्लॉगिंग एक बहुत अच्छा पैसा कमाने का तरीका है। इस पैसा कमाने के तरीके से महीने के लाखों रुपए भी कमा सकते हो यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए आपको यूट्यूब चैनल बनाना होगा जहां पर आपको एक कैटेगरी के ऊपर Videos बनानी होंगी।
जब आपके यूट्यूब चैनल पर Watch Hours तथा सब्सक्राइबर ज्यादा हो जाएंगे तो आप अपने यूट्यूब चैनल के साथ गूगल ऐडसेंस कनेक्ट कर सकते हो जिससे आपके यूट्यूब चैनल पर Ads दिखाई देगी जिससे आपकी कमाई होगी। वैसे ही आप ब्लॉगिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं इसलिए आपको अपनी वेबसाइट बनानी होगी उसके बाद आप उसमें आर्टिकल लिख सकते हैं और बाद में उसको गूगल ऐडसेंस से कनेक्ट करके पैसे कमा सकते हैं करके पैसे कमा सकते हैं।
E book बनाकर मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
अगर आपको लिखने का शौक है या फिर आप लोगों को कुछ सिखाना चाहते है तो आप E book बना सकते हो बाद में उस E book को ऑनलाइन बेच सकते हो। अपनी E book बेचने के लिए आप ऑनलाइन बुक बेचने वाले प्लेटफार्म जैसे Amazon Kindle का उपयोग कर सकते हो।
फोटो बेचकर कर पैसे कैसे कमाते हैं
प्ले स्टोर पर बहुत सारी ऐप मौजूद हैं, जिसके द्वारा आप फोटो बेचना पैसे कमाए जा सकते हैं। फोटो बेचने के लिए आपको Photo Selling ऐप में रजिस्टर करना होगा आईडी बन जाने के बाद आप फोटो बेचना शुरू कर सकते हो लेकिन आपको अपनी ओरिजिनल फोटो अपलोड करनी होगी। अगर आप इंटरनेट से डाउनलोड करके फोटो अपलोड करोगे तो वह रिजेक्ट हो जाएगी। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके फोटो बेचकर पैसे कमाने का तरीका जान सकते हैं।
ट्रेडिंग करके पैसे से पैसा कैसे कमाए
शेयर मार्केट में आप ट्रेडिंग करके महीने के लाखों रुपए कमा सकते हो ट्रेडिंग करने के लिए आपको मोबाइल ऐप की जरूरत पड़ेगी। प्ले स्टोर पर वैसे तो बहुत सारी ट्रेडिंग करने के लिए आप मौजूद है लेकिन हम आपको Upstox डाउनलोड करने की सलाह देंगे क्योंकि यह ऐप इस्तेमाल करने में बहुत आसान है जिसमें आप आसानी से ट्रेडिंग कर सकते हो और साथ में Refer and Earn कर के भी पैसे कमा सकते हैं।
ट्रेडिंग करने से पहले आपको शेयर मार्केट तथा ट्रेडिंग के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी है उसके बाद ही ट्रेडिंग शुरू करें, अगर आप ट्रेडिंग करने के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं।
सोशल मीडिया एप्स से घर बैठे पैसे कमाए
बहुत सारी सोशल मीडिया एप्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम तथा टेलीग्राम से भी पैसा कमाए जा सकता है फेसबुक पर आपको ग्रुप बनाना होगा जब उसमें ज्यादा मेंबर ऐड हो जाएंगे तो आप उस ग्रुप को Facebook Brand Collabs में ऐड कर सकते हैं जिससे बड़े ब्रांड अपने प्रोडक्ट की प्रमोशन करवाने के लिए आपसे संपर्क करेंगे फिर आप उनके प्रोडक्ट की Promotion करके पैसे कमा सकते हैं।
वैसे ही जब आपके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ जाएंगे तो आप Paid Sponsorship लेकर पैसे कमा सकते हैं टेलीग्राम ग्रुप में आप Affiliate Products बिकवा कर पैसे कमा सकते हैं। सोशल मीडिया एप से पैसे कमाने का तरीका हिंदी में जानने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जान सकते हो।
Gig India App से पैसे कैसे कमाए
- सबसे पहले आपको दी हुई लिंक में जाकर ऑनलाइन पैसा कमाने की app gig India ऐप डाउनलोड कर लेना है।
- डाउनलोड करने के बाद पैसे कमाने वाला एप्प ओपन कर ले अब आपको अपना मोबाइल नंबर भरकर Continue के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपको अपना नाम ईमेल एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ, शहर का नाम तथा Education Qualification भर देनी है उसके नीचे आपको WiFi /internet Connection की ऑप्शन पर Yes पर क्लिक कर देना है तथा Do U Have Laptop की ऑप्शन पर No करके Next के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- उसके बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगी आपको सभी एक-एक करके ध्यान से भर देने है।
- Which Languages Can You Speak Fluently- इसमें आपको वह भाषा सेलेक्ट करनी है जो आप अच्छी तरह से जानते हो क्योंकि इस ऐप में आपको उसी भाषा से संबंधित जॉब मिलेगी।
- Who Are You? – यहां पर आपको अपने बारे में जानकारी दे देनी है।
- How Many Years of Experience Do You Have? — अगर आपको जितने भी साल का किसी काम में Experience है तो इस ऑप्शन में बता देना है।
- In Which Industry Have You Worked Before – इस ऑप्शन में आप जिस भी उद्योग में पहले काम कर चुके हैं उस उद्योग के बारे में जानकारी दे।
- How Much Is Your Current Earnings (per Month)? – वर्तमान में अगर आप कोई काम कर रहे हैं तो उस काम की महीने की सैलरी लिख दे।
- What Type of Past Experience Do You Have? – अगर आपको किसी जॉब का कोई Experience है तो इस ऑप्शन में सिलेक्ट कर ले।
- What Is Your Expected Salary Range (per Month)?– Gig App में काम करने के लिए आप कितनी महीने की सैलरी लेना चाहते हो इस ऑप्शन में सिलेक्ट कर ले।
- How Many Hours in A Day Are You Available to Work? – आप जितने भी घंटे के लिए काम करना चाहते हैं इस ऑप्शन में सिलेक्ट कर ले।
- How Immediately Can You Join? –– आप कब जॉब को ज्वाइन करना चाहते हैं इस ऑप्शन में सिलेक्ट करने में।
- यह सारे ऑप्शन भरकर submit के आइकॉन पर क्लिक करें।
- अब आपको Gig App के होम पेज पर जॉब दिखाई देंगी आपको जो भी जॉब अच्छी लगे उसके साथ ही Apply Now का आईकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके जॉब को अप्लाई कर दें।
- Apply Now की ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको जॉब के बारे में पूरी इंफॉर्मेशन दी जाएगी और साथ में Skills बताए जाएंगे जो उस जॉब के लिए जरूरी होंगे साथ में आप को उससे जॉब की सैलरी भी बताई जाएगी जो आपको हर महीना मिलेगी।
- सारी इनफार्मेशन पढ़ने के बाद आपको next step के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद Write Assignments का पेज ओपन हो जाएगा वहां पर आपको तीन चीजों की जानकारी पूरी Detail के साथ लिखनी है।
- Your Name and Where Are You Based Currently
- What Have You Studied
- What Are You Doing Currently? ( Student or Homemaker or Recently Graduated )
- सबसे पहले आपको अपना नाम तथा आप जहां पर रहते हैं उसकी जानकारी देनी है। फिर आपने जो भी पढ़ाई की हो उसके बारे में जानकारी दे देनी है।
- फिर आप जो भी काम वर्तमान में कर रहे हो उसकी जानकारी दे देनी है।
- यह सब कुछ भरने के बाद Submit के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
- कुछ दिनों के बाद आपको Job Join करने के लिए कॉल आ जाएगी और वह आपको ऑनलाइन जॉब के बारे में सारी इनफार्मेशन दे देंगे।
Conclusion
दोस्तों आज हमने आपको सबसे अच्छे 13 पैसे कमाने के तरीके बताएं जिसके द्वारा आप आसानी से घर बैठकर पैसे कमा सकते हो इनमें से किसी भी पैसे कमाने के तरीके में आपको ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और अब घर बैठे आसानी से हर रोज पैसे कमा सकेंगे। अगर आप और नए पैसे कमाने के तरीके जानना चाहते हो तो हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे।
very nice information thanks for sharing this post sir ji