वेलकम दोस्तों आज सभी के पास एंड्राइड मोबाइल है और बहुत से लोग एंड्राइड मोबाइल की सिक्योरिटी को लेकर परेशान रहते हैं इसमें डाटा रखना या इसे यूज करना सुरक्षित है कि नहीं दोस्तों आज मैं आपको इसी के बारे में बताऊंगा कि जिससे आप अपने एंड्राइड मोबाइल को सुरक्षित रख सकते हैं और कैसे अपने फोन की सिक्योरिटी को बढ़ा सकते हैं |
यह भी पढ़ें- एंड्राइड मोबाइल को गर्म होने से कैसे बचाएं
Shortcut of Heading
हर तरह का फोन हैक कैसे हटाये
दोस्तोंं जब भी हम एक नया एंड्राइड फोन खरीदतेे हैं | तो हमारा फोन पहले से बहुत शक्तिशाली सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आता है | बहुत से ऐसेे फीचर होते हैं जो आपके फोन को पहले सेे सुरक्षित रखते हैं | इसलिए दोस्तोंं आपको एंटीवायरस की जरूरत नहीं होती क्योंकि जो काम आपका एंटीवायरस करेगा वह सारी चीजें आपको एंड्रॉयड फोन केेेे सॉफ्टवेयर में पहले से मिल जाएगी तो आप को मैं बताताा हूं कि आप कैसी इन फीचर्स का उपयोग कर सकतेे हैं|Android App Permission से फोन हैक हटाए
जब भी आप कभी किसी भी ऐप को डाउनलोड करते है तू वह इंस्टॉल होने के बाद जब आप उसे खोलते हैं आपका एंड्राइड सिस्टम पूछता है कि आप इसे कौन कौन सी परमिशन देना चाहते हैं उदाहरण के तौर पर कई एप आपसे पूछेंगे कि वह आप की लोकेशन को लेना चाहते हैं या कोई पूछे गा कि आपके मैसेज को पढ़ना चाहते हैं यह दोस्तों आप पर निर्भर करता है की आप उसे कौन सी परमिशन देना चाहते हैं अगर आप नहीं चाहते कि जो ऐप आपने डाउनलोड की है मैं आपकी मैसेजेस पढ़ ना कर पाए इसके लिए आप से परमिशन ना दे|प्ले प्रोटेक्ट का इस्तेमाल करके फोन हैक कैसे हटाये
अगर आप प्ले स्टोर की सेटिंग में जाएंगे तो आपको प्ले प्रोटेक्ट का आइकॉन दिखाई देगा आप इस पर क्लिक करेंगे तो यह स्कैनिंग शुरू कर देगा दोस्तों से होगा यह कि यह आपके फोन में जो भी एप्स इंस्टॉल होंगी उसको स्कैन करेगा कि इसमें कोई वायरस तो नहीं है पहले से अगर इसको कोई भी ऐसी वायरस वाली है मिलेगी तो यह बता देगा|
सिक्योरिटी ब्राउज़र का इस्तेमाल करके फोन हैक कैसे हटाये
हम अपने मोबाइल में किसी भी वेबसाइट को खोलने के लिए ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं | क्रोम ब्राउज़र हमारे फोन में पहले से होता है और इसमें सुरक्षित ब्राउज़िंग मोड पहले से सक्रिय होता है जिससे जब हम इसी वेबसाइट में ब्राउजिंग करते हैं तो यह हमें सुरक्षित रखता है | आप incognito mode को भी ऑन कर सकते हैं जिससे आपकी ब्राउज़िंग और ज्यादा सिक्योर हो जाएगी |Screen Pinning And Guest Mode का इस्तेमाल करके फोन हैक हटाए
दोस्तों यह दो ऐसे फीचर हैं जिससे आप अपने फोन के पर्सनल डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं इससे यह होगा कि आप जो किसी को दिखाना चाहते हैं वह उसके अलावा और कुछ नहीं देख पाएगा | जिससे आपका पर्सनल डाटा सुरक्षित रहेगा |
Find my device से फोन हैक कैसे हटाये
दोस्तों यह एक ऐसा फीचर है जिससे आप अपने गुम हुए मोबाइल को ढूंढ सकते हैं यह पहले से चल रहा होता है लेकिन आपको कुछ बातें ध्यान रखने की आवश्यकता है जैसे कि आप जो गूगल अकाउंट अपने मोबाइल में इस्तेमाल कर रहे होते है | उसकी ईमेल आईडी तथा पासवर्ड हमेशा याद रखें क्योंकि बाद में आप इसी ईमेल आईडी से आप अपने फोन को ट्रैक कर सकते हैं साथ में ही आप अपने फोन मेंंं लोकेशन को ऑन रखें|
फोन हैक हटाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स
फोन में हमेशा पासवर्ड का उपयोग करे
दोस्तों अपने फोन में हमेशा आप पासवर्ड का उपयोग करें या फिर आप फिंगरप्रिंट फेस अनलॉक का भी उपयोग कर सकते हैं जिससे आपका डाटा सुरक्षित रहेगा |अगर अपगार आपके फ़ोन मैं andriod application को लॉक करने की ऑप्शन न हो तो आप प्लेस्टोरे मैं जा कर phone lock app search कर सकते होसिस्टम को अप टू डेट रखें
दोस्तों आप जिस भी कंपनी का मोबाइल यूज करते होंगे बया अपने यूजर के लिए अपडेट भेजती रहती है जिसने बहुत सी सिक्योरिटी वाली अपडेट होती है जिससे आपका फोन क्यों रहता है इसीलिए आप उनको समय-समय पर डाउनलोड करते रहे जिससे आपका फोन सुरक्षित रहेगा |अपने ब्लूटूथ से का कनेक्शन बंद रखें
अपने एंड्राइड मोबाइल मैं ब्लूटूथ का कनेक्शन जरूरत पड़ने पर ही इस्तेमाल करें क्योंकि जब यह आपका पूरा दिन चालू रहेगा तो कोई भी हैकर आपकी ब्लूटूथ के कनेक्शन से आप के फोन को हैक कर सकता है इसीलिए आप इसे जरूरत पड़ने पर ही इस्तेमाल करें |पब्लिक वाईफाई को इस्तेमाल ना करें
तो आप जब पब्लिक वाईफाई से अपनेेेेेेेेे मोबाइल को कनेक्ट करते तो उस नेटवर्क केे द्वारा है कभी आपका फोन हैक कर सकते हैं |
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी संतुष्ट होंगे मेरा आर्टिकल डिलीट करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद|