हम आशा करते है की आपको हमारा पिछला पोस्ट अच्छा लगा होगा जिसमे हमने बताया था की Whatspp से पैसे कैसे ट्रासंफर कर सकते है दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है की Paypal क्या है तथा इसके क्या फायदे हैं इसके लिए आपको मेरा पोस्ट से शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा

इस पोस्ट में हम निम्नलिखित बातों पर चर्चा करेंगे
- PayPal क्या है?
- Paypal में अकाउंट कैसे बनता है?
- Paypal के क्या फायदे हैं?
- paypal से पैसे कैसे भेजे?
- Payapl कितनी फीस लेता है?
- paypal में बैंक खाता कैसे जोड़े?
paypal account kya hota hai
आप paypal के द्वारा किसी को भी पैसे भेज सकते हैं तथा उनसे पैसे प्राप्त कर सकते हैं इसकी खास बात यह है कि आप किसी भी दूसरे देश से पैसे ले सकते हैं और साथ में भेज सकते है इसके लिए आपको बहुत कम टैक्स देना होगा Paypal के द्वारा आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं| paypal एक बहुत पुरानी कंपनी है इन्होंने 2002 Main अपनी ऑनलाइन सेवा देनी शुरू की थी
आज के समय में Paypal का उपयोग लगभग 202 देशों मे इस्तेमाल किया जाता है और 100 से ज्यादा currencies इसके द्वारा प्राप्त कर सकते हैं साथ में 56 देशों के पैसों को withdraw कर सकते हैं paypal का सबसे अधिक इस्तेमाल करने वाले देश 43.86% पर संयुक्त राज्य अमेरिका, 17.61% पर जर्मनी और 14.39% पर ग्रेट ब्रिटेन हैं।
Paypal Account बनाने के लिए क्या क्या चाहिए
➤ बैंक अकाउंट नंबर तथा ifsc code
➤ डेबिट तथा क्रेडिट कार्ड की डिटेल
➤ पैन कार्ड का permanent number
➤ अगर आपके पास यह सभी चीजें उपलब्ध है तो आप अपना अकाउंट बना सकते हैं अब हम आपको बताएंगे कि कैसे आप paypal का अकाउंट बनाएंगे
Shortcut of Heading
Paypal Ka Account Kaise Banta Hai?
पयपाल अकाउंट बनाना
1. paypal का नया अकाउंट बनाएं के लिए आप उनकी वेबसाइट पर भी जा सकते हो या फिर प्ले स्टोर से एप डाउनलोड कर सकते हैं मे आपको प्ले स्टोर में paypal की एप का लिंक दूंगा और हम इसके द्वारा अकाउंट बनाएंगे आप नीचे लिंक पर click करके ऐप को डाउनलोड कर ले
2. ऐप को ओपन करें फिर आपको signup का आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक करें उसके बाद अपना मोबाइल नंबर fill करें otp अपने आप कंफर्म हो जाएगा
3. उसके बाद अपनी ईमेल तथा पासवर्ड भरे strong पासवर्ड रखें
4. फिर अपना नाम तथा जन्मतिथि डालें
5. उसके बाद अपना एड्रेस भरे और अपनी स्टेट का नाम तथा pincode भरदे
6. Next पर क्लिक करने के बाद आपको अपना डेबिट कार्ड नंबर भरना है फिर उसकी सारी डिटेल भरनी है जैसे card expiry date, cvv उसके बाद next पर क्लिक करें
7. आपके registered मोबाइल नंबर में otp आया होगा उसको वेरीफाई कर ले ओटीपी आपको उसी नंबर पर आएगा जो आपने बैंक खाते में दिया होगा
8. बस इतना करने से आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा
How to Link Bank Account with Paypal in Hindi
Paypal पर पैसे प्राप्त करने के लिए बैंक खाता जोड़ना बहुत अनिवार्य है क्योंकि इसके बिना आप पैसे प्राप्त नहीं कर सकते अपने बैंक खाते को paypal से जोड़ने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करना होगी
1. सबसे पहले आप paypal की ऐप ओपन कर ले उसके बाद आपको दाएं तरफ सेटिंग का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
2. उसके बाद bank account and cards के आइकॉन पर क्लिक करें फिर आपको plus का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें आप अपने बैंक खाते को paypal कि app मे नहीं जोड़ सकते इसके लिए आपको paypal की वेबसाइट पर जाना होगा
3. फिर go to our website पर क्लिक करें आपके ब्राउज़र में paypal की वेबसाइट खुल जाएगी फिर उसमें लॉगिन कर ले
4. फिर अपने बैंक अकाउंट की सारी डिटेल भर दे
5. फिर आप को 2-3 दिनों में paypal के द्वारा कुछ अमाउंट आपके खाते में भेजी जाएगी जब वह अमाउंट आपके खाते में भेज देगा तो आपको वह वाली अमाउंट अपने paypal अकाउंट में वेरीफाई करनी होगी फिर सफलतापूर्वक आपका बैंक अकाउंट आपके paypal में लिंक हो जाएगा लेकिन उसके लिए आपको paypal में बैंक अकाउंट कैसे confirm करना होगा
paypal में बैंक अकाउंट कैसे confirm करे
1. सबसे पहले आपको paypal कि app को ओपन कर लेना है login करने के बाद आपको नीचे की तरफ आना है
2. आपको बैंक अकाउंट के ऑप्शन दिखाई देगी फिर आप को link your bank पर क्लिक करना है

3. उसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट में transaction देखनी है आपको दो transcation paypal की तरफ से भेजी गई होंगी 1.05, 1.16 कुछ इस तरह की होगी फिर आपको पहले तथा दूसरे नंबर पर इस अमाउंट को भर देना है फिर सबमिट पर क्लिक कर दें

5. आपका बैंक अकाउंट paypal से जुड़ जाएगा
पेपाल भुगतान करने के कितनी फीस लेता है
PayPal India charges
Where sender’s country/territory is | Rate |
---|---|
Outside of India (IN) | 4.40% + Fixed Fee |
उदाहरण सहित समझते है -:
➤ अगर किसी ने Usa से पैसा भेजा है: 225 ussd
➤ Paypal ने अपनी फीस काटी है: 12.04 ussd
➤ Conversion rate provided: 1USD to 68
(हालांकि उस दिन वास्तविक रूपांतरण दर 1 यूएसडी से 71 रुपये थी)
➤ आखिर में मुझे रुपये में क्या मिला: 14,570.56
➤ अगर इसमें कोई फीस ना होती और साथ में conversion rate perfect होते तो मुझे: 15,991.38 मिलते
➤ कुल नुकसान: 1421, जो ~ 10% है !!
इसलिए यदि आप 100 ussd प्राप्त कर रहे हैं, तो आपको वास्तव में 90 ussd मिल रहा है।
PayPal से पैसे कैसे भेजे?
1. सबसे पहले आप paypal को ओपन कर ले नीचे आपको SEND की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक करें
2. जिसको आप पैसे भेजना चाहते हैं उसका नाम और ईमेल एड्रेस भरे या फिर आप barcode स्कैन भी कर सकते हो |
3 फिर अमाउंट को भरें और continue पर क्लिक करें
4. Amount को review करें उसके बाद send money now पर क्लिक करें
5. अगर आप किसी से पैसे लेना चाहते हैं तो recive वाले बटन पर जाकर पैसे मंगवा सकते हैं
अगर आपको अकाउंट बनाने में कोई मुश्किल आती है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है