वेलकम बैक दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि  जिओ मोबाइल में Wifi  की ऑप्शन का क्या फायदा होता है और इसको कैसे इस्तेमाल करते हैं।  बहुत सारे लोगों को अपने जिओ फोन में WIFI की ऑप्शन दिखाई देती है लेकिन वह इस ऑप्शन का उपयोग नहीं कर पाते इसीलिए आज हम आपको वाईफाई की ऑप्शन का सही उपयोग करना बताएंगे इसके लिए आपको हमारा को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा।

यह भी पढ़ें- Ropso Online Jio Phone में कैसे चलाएं 

यह भी पढ़ें – Jio phone se android phone par video call kaise karte he

jio phone main wifi connect kaise kare?
 

New Jio Phone F320b में वाईफाई की ऑप्शन का उपयोग कैसे करें? 

  • सबसे पहले आपको अपने Jio मोबाइल में Jio Swtich नाम की एप्लीकेशन जिओ स्टोर से डाउनलोड कर लेनी है। 
  • उसके बाद अपने जिओ का मोबाइल में जिओ स्विच ऐप को ओपन कर ले।
  •  ओपन करने के बाद जियो फोन में तीन तरह की ऑप्शन दिखाई देगी   Send, Recive & Received Files. 
    jio switch app
     

     

  • उसके बाद receive वाली आइकॉन पर क्लिक कर दें।

     

  • उसके बाद Android Phone की ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 

  • फिर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे Launch WIFI Settings, Start Receiving.

    WiFi in new Jio phone
     

     

  •  Launch Wifi Settings की ऑप्शन पर क्लिक कर दें 
  • उसके बाद WIFI On – Off ओपन दिखाई देगी आपको On पर क्लिक कर देना है।
  • Available Network पर क्लिक करें आपको Available Network की ऑप्शन पर Searching के सिवा कुछ दिखाई नहीं देगा।
    New Jio phone 2021 wifi
     

     

  • इसका कारण यह है की WIFI की ऑप्शन Jio मोबाइल में डाटा ट्रांसफर करने के लिए दी गई है। इसीलिए आप अपने  जिओ के मोबाइल में  वाईफाई  कनेक्ट नहीं कर सकते आप अपनी किसी भी मोबाइल सिम के इंटरनेट की सहायता से जियो फोन में इंटरनेट चला सकते हैं।
  • फिलहाल के लिए  जिओ मोबाइल फोन में WIFI ऑप्शन मौजूद नहीं है लेकिन जब भी jio के मोबाइल में सॉफ्टवेयर अपडेट आएगी या फिर कोई  Jio फोन का नया मॉडल लॉन्च होगा तो उसमें वाईफाई को चलाने की ऑप्शन आ जाएगी तब आप अपने जिओ फोन मोबाइल में वाई फाई चला सकते हैं।

  1. आपके नए  जीओ मोबाइल फोन में वाईफाई की ऑप्शन मौजूद होने का यह फायदा यह है कि आप इसके द्वारा अपने जियो फोन से जिओ एंड्राइड फोन, एप्पल फोन या फिर अन्य जियो फोन में डाटा को ट्रांसफर कर सकते है।
  2. डाटा ट्रांसफर करने के लिए आपको  Jio swtich  ऐप में जाना होगा वहां पर आपको तीन तरह की ऑप्शन दिखाई देंगी Send, Receive, Received Files. 
  3.   अगर आप अपने जीओ मोबाइल में किसी और फोन का डाटा Receive  करना है तो आपके दूसरे फोन में भी Jio Phone Application इंस्टॉल होना जरूरी है वहां से आपको सेंड की ऑप्शन पर क्लिक करना होगा फिर दूसरे वाले फोन से आपको  Recive की ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  4. अगर आप एंड्रॉयड फोन से डाटा Receive करना चाहते हैं तो आपको Android Phone की ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है फिर Launch WIFI Setting ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. उसके नीचे आपको Available Network पर क्लिक करना है।
  6. वहां पर आपको उस एंड्रॉयड डिवाइस के नाम का Hotspot दिखाई देगा आपको उससे कनेक्ट कर लेना है और अपने दूसरे एंड्रॉयड फोन से सभी फाइल्स को जियो फोन में भेज देना है। बस इतना करने से आपके एंड्राइड फोन का डाटा जियो फोन में ट्रांसफर हो जाएगा।
  7.  जिओ की मोबाइल से डाटा भेजने के लिए भी आपको Same Method का उपयोग करना होगा।

  आज हमने क्या सीखा

दोस्तों आज हमने आपको बताया कि जिओ कीपैड मोबाइल अपने में wifi की ऑप्शन एक फोन से दूसरे फोन में डाटा ट्रांसफर करने के लिए उपयोग की जाती है। 2021 के अंत में नए जिओ स्मार्टफोन लांच होने जा रहे है उन जिओ के मोबाइल पर वाईफाई डिवाइस से कनेक्ट करने की ऑप्शन मिलेगी फिलहाल जियो मोबाइल कीपैड में आप वाईफाई का उपयोग डाटा ट्रांसफर करने के लिए कर सकते हैं लेकिन जियो फोन कीपैड अपने में सॉफ्टवेयर अपडेट आने से भी जिओ का कीपैड फोन में आप वाईफाई को चला पाएंगे। नए जीओ मोबाइल फोन की हर जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *