Prokerala Website से अपने नाम की रिंगटोन बनाएं
अपने नाम की रिंगटोन – वेलकम बैक दोस्तों बहुत सारे लोग apne name ki ringtone फोन में लगाना चाहते हैं इसीलिए आज हम आपको अपने नाम की रिंगटोन लगाने का एक आसान मेथड बताएंगे। नेम रिंगटोन लगाने के लिए किसी भी रिंगटोन एप्स की आवश्यकता नहीं होगी नाम रिंगटोन लगाने के लिए आपको बस एक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका नाम Prokerala है जिसके द्वारा आप आसानी से अपने नाम का रिंगटोन डाउनलोड कर सकते हैं। नाम रिंगटोन डाउनलोड की हिंदी में जानकारी के लिए आपको हमारा पोस्ट शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा।
यह भी पढ़ें- एप को हाइड कैसे करें बिना किसी ऐप के
Shortcut of Heading
अपने नाम की रिंगटोन क्या होती है?
अपने नाम का रिंगटोन एक तरह का इनकमिंग कॉल रिंगटोन म्यूजिक होता है जो आप Prokerala वेबसाइट के द्वारा बना सकते हैं। नाम रिंगटोन बनाने के बाद आप उसे फोन की सेटिंग में जाकर फोन रिंगटोन की ऑप्शन पर क्लिक करके गाना रिंगटोन को सिलेक्ट कर ले ऐसा करने पर जब भी आपको कोई कॉल आएगी तो वह वाली रिंगटोन आपके फोन में सुनाई देगी। आप इस गाने की रिंगटोन को किसी भी एंड्रॉयड फोन या जियो फोन में जिओ रिंगटोन सेट कर सकते हो।
2 मिनट में अपने नाम की रिंगटोन बनाएं
अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाएं?
- रिंगटोन नाम डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको दिए हुए लिंक में जाकर Prokerala वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
- उसके बाद आपको दो तरह के आइकॉन दिखाई देंगे Create Your Name Ringtone तथा Search Your Name
- अगर Search Your Name वाली बॉक्स में अपना नाम सर्च करेंगे तो पहले से बनी हुई आपके नाम से रिंगटोन मिल जाएगी। जिसको डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन उसमें आप अपने हिसाब से बदलाव नहीं ला सकते।
- इसके लिए आपको Create Your Name Ringtone वाले आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको 4 तरह के आइकॉन दिखाई देंगे।
- Enter Your Name, Choose Text Message, Select Background Music
- Enter Your Name – यहां पर आपको अपना नाम भरना होगा जिसको आप रिंगटोन में सुनना चाहते हैं।
- Choose Text Message – आप जो भी Text यहां पर चुनोगे या अपनी तरफ से लिखोगे वही text आपकी रिंगटोन में भी आएगा। यहां पर आप पहले से दिए गए कुछ text चुन सकते हो या फिर आप अपनी तरफ से भी Text Add कर सकते हो।
- इसके लिए आपको Add Your Custom Message वाली आईकॉन पर क्लिक करना होगा और अपना मैसेज Text के रूप में लिख देना है और बाद में वही text आपको रिंगटोन के रूप में सुनाई देगा।
- Phone Bell- यहां पर आप अपनी नाम वाली रिंगटोन के Background Music मैं 6 तोरा का चल सकता हैं।
- सब कुछ चुनने के बाद आपको Make Ringtone वाली आइकॉन पर क्लिक कर देना है बस इतना करने से आपके नाम वाली रिंगटोन बनकर तैयार हो जाएगी।
- उसके बाद अपने नाम की रिंगटोन डाउनलोड कर ले और अपनी फोन की सेटिंग में जाकर रिंगटोन सेट कर ले।
आज हमने क्या सीखा
दोस्तों आज हमने आपको अपने नाम की रिंगटोन बनाना बताया आप आसानी से ऑनलाइन रिंगटोन बना सकते हैं वैसे तो इंटरनेट पर नेम रिंगटोन मेकर बहुत सारे मौजूद हैं लेकिन हमने आप को सबसे बेस्ट और आसान तरीका बताया है। Prokerala वेबसाइट से आप रिंगटोन एचडी क्वालिटी में भी डाउनलोड कर सकते हैं अगले पोस्ट में हम आपको नाम से रिंगटोन बनाने वाला ऐप के बारे में बताएंगे।