वेलकम बैक दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा किए जा रहे पोस्ट पसंद आ रहे होंगे और आपको इनसे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा होगा तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं। कि कैसे आप गूगल वॉइस टाइपिंग की सहायता से वॉइस टाइपिंग इन हिंदी में कर सकते हो बस उसके लिए आपको अपने फोन में एक सिंपल सी सेटिंग करनी होगी। हिंदी वॉइस टाइपिंग कीबोर्ड का इस्तेमाल कैसे करे? इसके लिए आपको मेरा पूरा शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा।
दोस्तों यह गूगल द्वारा दी गई सर्विस है जिसमें आप बोल कर कुछ भी लिखित में टाइप कर सकते हो जिसका उपयोग आप भिन्न-भिन्न जगहों पर कर सकते हो उदाहरण के तौर पर आप व्हाट्सएप पर बोल कर टाइपिंग , फेसबुक पर बोल कर टाइपिंग या फिर जीमेल पर बोल कर टाइपिंग इत्यादि जगहों पर इसका उपयोग कर सकते हो । इससे आपका बहुत सारा लिखने में टाइम वेस्ट नहीं होगा और आप आसानी से बोलकर कुछ भी टाइप कर सकते हो यह बहुत ही यूज़फुल फीचर है। तो दोस्तों अब हम जान लेते हैं कि कैसे आप इसको इस्तेमाल कर सकते हैं।
गूगल कीबोर्ड से हिंदी वौइस् टाइपिंग कैसे करे?
1. दोस्तों सबसे पहले आपको दिए हुए लिंक में जाकर गूगल वॉइस टाइपिंग करने वाला कीबोर्ड डाउनलोड कर लेना है। वैसे तो सभी एंड्राइड फोन में यह एप्लीकेशन पहले से होती है लेकिन अगर आपके फोन में एप्लीकेशन नहीं है तो मैं उसके लिए भी आपको लिंक नीचे दे रहा हूं।
2. एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद इसे इंस्टॉल कर लीजिए फिर इसको ओपन कर लीजिए
3. उसके बाद आपको सबसे पहले दिखेगा enable in setting का आइकॉन उस पर क्लिक करना है।
4. उसके बाद आपके जो भी कीबोर्ड आपने डाउनलोड कर रखे होंगे वह आपको दिखाई देंगे उसके बाद आपको गूगल कीबोर्ड़ का आइकॉन दिखाई देगा। उसके साथ ही आपको एक स्लाइड का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर जब आप क्लिक करोगे तो उसका कलर ब्लू हो जाएगा। ऐसा करने से आपका google keyboard enable हो जाएगा। उसी तरह google voice typing को भी सेलेक्ट कर लेना है।
5. उसके बाद आपको step 2 में select input method का आईकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है। फिर आपको choose input method मैं गूगल कीबोर्ड को सेलेक्ट कर लेना है। उसके बाद आपको done के आइकॉन पर क्लिक करना है।
6. उसके बाद google keyboard की सेटिंग ओपन हो जाएगी उसमें से आपको
वॉइस टाइपिंग सेटिंग के आइकॉन पर क्लिक करना है।
7. उसके बाद आपको स्लाइड वाले आईकॉन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपकी वॉइस टाइपिंग शुरू हो जाएगी।
8. उसके बाद आप जहां भी टाइप करना चाहते हैं। वहां चले जाएं जब आपका कीबोर्ड ओपन हो जाएगा तो आपको ऊपर की तरफ mic का आइकॉन दिखाई देगा। उसके बाद आपको माइक के आइकॉन को एक सेकेंड के लिए दबाना है उसके बाद आपको speak now दिखाई देगा फिर आप जो भी बोलोगे वह लिखित रूप में अपने आप हिंदी टाइपिंग होता जाएगा।
9. अगर आप उसमें अपनी लैंग्वेज को बदलना चाहते हैं तो एक सेटिंग का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
10. उसके बाद आपको voice typing का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आपको languages का आइकॉन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके आप तो अपनी मनपसंद भाषा को चुन सकते हैं।
11. उसके बाद आप अपनी लैंग्वेज को बस एक क्लिक में स्विच भी कर सकते हो इसके लिए आपको नीचे इमेज में दिखाई दे रहा आइकॉन पर क्लिक करना है।
12. जैसे ही आप इस पर क्लिक करोगे तो आपको यह द्वारा सिलेक्ट की सभी लैंग्वेज दिखाई देंगी आपको जो पसंद होगी वह लैंग्वेज सेलेक्ट कर ले या फिर आप automatic को भी सिलेक्ट कर सकते हैं। जिससे यह होगा की आप जो भाषा बोलोगे गूगल उसको अपने आप कन्वर्ट करके लिख देगा।
Conclusion:
दोस्तों आज हमने जाना कि कितनी आसानी से हम गूगल कीबोर्ड की सहायता से मोबाइल टाइपिंग कर सकते हैं। वॉइस टाइपिंग करने से हमारा बहुत सारा समय बच जाता है। अगर आपको वॉइस टाइपिंग है एनिमल करने में कोई मुश्किल आ रही है तो आप नीचे कमेंट करके मुझसे पूछ सकते हैं।
I am able to solve technology related problem, that’s why I give useful content about how to tutorial of internet and technology and I love to write about the , free paytm cash apps, online earning app and how to tutorials