एन्ड्रियड मोबाइल फ़ोन हैंग या स्लो क्यों होता है?
मोबाइल हैंग क्यों होता है?
दोस्तों आपने बहुत से लोगो से सुना होगा की मेरा फ़ोन पहले से बहुत जायदा स्लो हैंग हो गया है लेकिन आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ की यह क्यों होता है। दोस्तों इसका प्रमुख कारण यह है की आपके फ़ोन की मेमोरी फुल हो गई है। जिससे दोस्तों यह होता है की कम ram या processor वाले एन्ड्रियड मोबाइल की processing पावर बहुत स्लो हो जाती है। कम मेमोरी होने की वजह से दूसरा कारण यह है की आपके फ़ोन मैं कोई application इनस्टॉल है जो की वायरस है। दोस्तों यह दोनों कारणों की वजह से आपका फ़ोन स्लो या हैंग करने लग जाता है।
मोबाइल की प्रोसेसिंग स्लो या हैंग को कैसे ठीक करे?
Mobile phone hang solution
अगर आपको लगे की आपका मोबाइल स्लो या हैंग हो गया है तो सबसे पहले आप अपने फ़ोन की स्टोरेज मेमोरी को क्लियर कर ले। जो फालतू का डाटा हो उसे डिलीट कर दे। ऐसा करने से आपके फ़ोन मैं काफी स्टोरेज मिल जाएगी। और बहुत से unwanted apps जो आपके background मैं रन करती है रन नहीं करेगी।
मोबाइल हैंग होने से कैसे बचाए
Cache Memory
अगर फिर भी आपके मोबाइल फ़ास्ट न हो तो आप अपने मोबाइल को स्विच ऑफ कर दे उसे बाद आप volume up के साथ power साथ दबा कर रिकवरी मेन्यू मैं चले जाये। फिर वह आप सिस्टम के cache को क्लियर कर दे। उसके बाद अपने फ़ोन को फिर से स्टार्ट करे। ऐसा करने से आपके फ़ोन की स्लो या हैंगिंग प्रॉब्लम ख़तम हो जाएगी।
Remove data
अगर आप मोबाइल फोन में मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसका सारा डाटा कॉपी करके सेव करने के बाद उसको फॉर्मेट कर दें ऐसा करने के लिए आपका मोबाइल पहले की तुलना में ठीक हो जाएगा |
फालतू के App को Delete करे
कई बार ऐसा होता है कि हम बहुत सारी ऐप्स को एक साथ खोलते हैं जिससे यह होता है कि आपके प्रोसेसर तथा रैम मैं बहुत ज्यादा लोड पर जाता है जिसके कारण वर्ष आपका मोबाइल स्लो होने लगता है इसीलिए एक टाइम पर जो ऐप नहीं चाहिए हो उसे बंद कर दीजिए ऐसा करने से आपके फोन में हैंग होने की समस्या नहीं आएगी
RESET MOBILE
अपने फोन को फैक्ट्री रिसेट कर दे इससे यह होगा कि आपका सारा डाटा डिलीट हो जाएगा और आपका फोन पहले की तरह हो जाएगा
turn off animation Effect
अगर आपका फोन हैंग करे तो उससे पहले मोबाइल की सेटिंग में जाएं उसके बाद आपको आखिर में आपको अबाउट फोन की ऑप्शन दिखाई देगी उसको वहां पर build number की ऑप्शन दिखाई देगी आपको उस पर 7 बार क्लिक करना होगा फिर आपको developer कि ऑप्शन सेटिंग में दिखाई देगी आपको वहां पर जाना है वहां पर आपको विंडो एनीमेशन स्केल, transition scale, animation duration इन सभी सेटिंग मैं जाकर इनका के scale level बंद कर देना है जिससे यह होगा कि आपका मोबाइल में एनिमेशन बंद हो जाएगा और आपका मोबाइल पहले से कम हैंग होगा|
अगर दोस्तों यह सरे मेथड फॉलो करने के बाद आपका फ़ोन ठीक न हो तो अपने गलती से अपने मोबाइल मैं कुछ वायरस वाली apps डाउनलोड कर दी है। जिसके वजह से आपका फ़ोन स्लो हो गया है। अगर आपके फोन में हैंग होने की समस्या दूर ना हो तो आपकी हार्डवेयर की स्पेसिफिकेशन कम होने की वजह से आपका फोन स्लो या हैंग होता है क्योंकि प्ले स्टोर में जो भी एप्स होती हैं वह अपडेट होती रहती हैं फोन का साइज बी बढ़ता रहता है और उनकी क्षमता भी बढ़ती रहती है कि वह कितना ram तथा प्रोसेसर यूज़ करेंगे | इसी वजह से कम ram तथा छोटा प्रोसेसर होने की वजह से आपका फोन स्लो होने लगता है इसीलिए आप अपने फोन को अपग्रेड कर ले जिसमें अच्छी ram तथा प्रोसेसर हो|
दोस्तों में से करता हूं कि मेरे द्वारा ठीक जानकारी से आप सब संतुष्ट होंगे मेरा आर्टिकल पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद |
मोबाइल हैंग होता है, मोबाईल phone, 10 मोबाइल, मोबाइल मोबाइल फोन, phones 10, मोबाइल फोन मोबाइल,
mobile फोन, मोबाइल का मोबाइल, मोबाइल phone, भी मोबाइल फ़ोन, 10 को मोबाइल, फोन मोबाइल