वेलकम बैक दोस्तों! बहुत सारे लोग किसी कारणवश मोबाइल नंबर से अनजान व्यक्ति की लोकेशन पता करना चाहते हैं इसीलिए आज हम पांच सबसे अच्छी मोबाइल नंबर की सही लोकेशन पता करने वाली apps लेकर आए हैं जिसके द्वारा आप आसानी से किसी भी व्यक्ति के मोबाइल नंबर की सही लोकेशन ऑनलाइन पता कर सकते हैं। .
नीचे हमने मोबाइल नंबर की सही लोकेशन app के डाउनलोड लिंक देने के साथ उनका उपयोग करना बताया है आप इन पांचों ऐप में से किसी का भी उपयोग करके मोबाइल नंबर की सही लोकेशन ऑनलाइन पता कर सकते हैं।
Shortcut of Heading
मोबाइल नंबर की सही लोकेशन app लिस्ट
1# Google Find My Device
- मोबाइल नंबर की सही लोकेशन ऑनलाइन पता करने के लिए सबसे पहले आप जिस फोन की लोकेशन पता करना चाहते हैं उस फोन में अपनी जीमेल आईडी को लॉगिन कर ले।
- जीमेल आईडी को फोन से जोड़ने के लिए Gmail ऐप को ओपन करें फिर Profile Icon पर क्लिक करें।
- अब वहां पर Add Another Account की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक करके अपना जीमेल अकाउंट जोड़ ले।
- अपनी जीमेल आईडी को जोड़ने के बाद अब अपने फोन में नीचे दिए लिंक में जाकर लोकेशन ट्रैक करने वाली ऐप डाउनलोड करनी है।
- डाउनलोड करने के बाद एप्प ओपन कर ले अब आपको उसी जीमेल आईडी से लॉगइन करना है जो जीमेल आईडी आपने दूसरे व्यक्ति के फोन में भरी थी।
- जीमेल आईडी से लॉगइन करने के बाद वहां पर उस मोबाइल की लोकेशन मैप पर दिखाई देगी।
2# Mobile Phone Number Location
- मोबाइल नंबर की सही लोकेशन ऑनलाइन पता करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए हुए लिंक में जाकर मोबाइल नंबर की सही लोकेशन app को डाउनलोड कर लेना है।
- डाउनलोड करने के बाद ऐप को ओपन कर ले फिर continue के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाए।
- अब आपका डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा वहां पर बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगी वहां पर call locator की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब वहां पर उस नंबर को भर देना है जिसकी लोकेशन ट्रैक करना चाहते हैं।बस इतना कहने से उस नंबर की लोकेशन आ जाएगी।
3# Mobile Number Locator – on Live Map
- मोबाइल नंबर की सही लोकेशन ऑनलाइन पता करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए हुए लिंक में जाकर लोकेशन मोबाइल नंबर ऐप डाउनलोड करनी है।
- डाउनलोड करने के बाद ऐप को ओपन करें फिर वहां पर Number Live Map Location का आईकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
- अब find number की ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब वहां पर Mobile Number Locator की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद वहां पर मोबाइल नंबर भरने की ऑप्शन आएगी उसमें वह नंबर भर देना है जिसकी लोकेशन आप ट्रैक करना चाहते हैं। मोबाइल नंबर भरने के बाद Search Now की ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- क्लिक करने के बाद आपको उस मोबाइल नंबर के ऑपरेटर का नाम तथा नंबर की स्टेट पता चल जाएगी।
- अगर आप उस नंबर की और ज्यादा इंफॉर्मेशन लेना चाहते हैं तो View on Map की ऑप्शन पर क्लिक करके उस नंबर की लोकेशन Map पर देख सकते हो।
4# Phone Number Locator – Caller Id and Call Blocker
- मोबाइल नंबर की सही लोकेशन app को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें।
- एप डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन कर ले अब वहां पर Grant Permission का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके वह आपसे जो भी परमिशन मांगे वह दे देनी है।
- इसके बाद Continue के ऊपर क्लिक करने के बाद ऊपर की तरफ अपनी कंट्री सेलेक्ट करने के बाद फिर Continue के आईकॉन पर क्लिक कर दें।
- अब आपका डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा वहां पर Call Locator की ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद Enter a Phone Number की ऑप्शन दिखाई देगी वहां पर उस नंबर को भर देना है जिस नंबर को आप ट्रैक करना चाहते हैं।
- जैसे आप क्लिक करोगे तो उस व्यक्ति का नाम, लोकेशन तथा उसकी सिम के ऑपरेटर का नाम आ जाएगा।नीचे की तरफ मैप पर क्लिक करके उस व्यक्ति की लोकेशन देखी जा सकती है।
#5 Live Mobile Number Locator
- Live Mobile Number Locatorमोबाइल नंबर की सही लोकेशन ऑनलाइन देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके मोबाइल नंबर की सही लोकेशन App को डाउनलोड करें।
- अब वहां पर Vpn Button दिखाई देगा उसको ऑन कर दें इसके बाद ऐप आपसे जो भी परमिशन मांगे वह दे देनी है।
- ऐप ओपन हो जाने के बाद वहां पर Let’s Start का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद Find Location की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक करें।
- अब वह आपसे Modify System Setting की परमिशन मांगेगा वह दे देनी है।
- अब वहां पर Number Locator की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक करें।
- अब वहां पर दो ऑप्शन दिखाई देंगी number location तथा location information आपको number location की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- फिर वहां पर अपना मोबाइल नंबर भरने के बाद Locate के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
- फिर नीचे की तरफ Track on Map की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक करके आप उससे मोबाइल नंबर की लोकेशन मैप पर देख सकते हो।
Conclusion:
दोस्तों आज हमने आपको मोबाइल नंबर की सही लोकेशन ऑनलाइन पता करने वाली पांच मोबाइल ऐप की जानकारी दी लेकिन मोबाइल नंबर की सही लोकेशन App List में हमें Google Find My Device ऐप सबसे अच्छी लगी है क्योंकि यह गूगल द्वारा बनाई गई है और यह दूसरे व्यक्ति की बिल्कुल सही लोकेशन बताती है। अगर आपको मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने में किसी भी तरह की मुश्किल आ रही है तो हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।
इसके अलावा अगर आप ट्रेन की लोकेशन में पता करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो।
FAQ:
मोबाइल नंबर से गूगल मैप पर करंट लोकेशन कैसे ट्रैक करें?
मोबाइल नंबर से गूगल मैप पर करंट लोकेशन कैसे ट्रैक करें?गूगल मैप पर मोबाइल नंबर से करंट लोकेशन ट्रैक करने के लिए Google Find My Device की ऐप डाउनलोड करें।
कैसे मोबाइल नंबर से पता करें कौन कहां है?
मोबाइल नंबर से किसी की भी लोकेशन पता करने के लिए आप Live Mobile Number Locator, Phone Number Locator App तथा Caller Locator ऐप का उपयोग कर सकते हो। तथा उसकी सेम
मोबाइल नंबर इंडिया up कैसे ट्रेस करें?
मोबाइल नंबर इंडिया up ट्रेस करने के लिए आपको प्ले स्टोर से Phone Number Locator App डाउनलोड कर लेनी है फिर वहां पर up मोबाइल नंबर भरने के बाद उसकी लोकेशन ट्रैक हो जाएगी।