वेलकम बैक दोस्तों! आजकल हर किसी को मोबाइल में फालतू मैसेज या नोटिफिकेशन आने की समस्या रहती है इसीलिए आज हम आपके लिए ऐसी दो मोबाइल ऐप लेकर आए हैं जिसके द्वारा आसानी से फालतू मैसेज बंद किए जा सकते हैं। इन दोनों ऐप में आपको कुछ सेटिंग करनी होगी जिससे आप फालतू के मैसेज  तथा SMS बंद कर पाओगे। अ

Ncleaner App से मोबाइल में फालतू मैसेज बंद करें

  • अपने मोबाइल से फालतू मैसेज बंद करने के लिए सबसे पहले नीचे दिए हुए लिंक में जाकर Ncleaner App डाउनलोड कर लेनी है।
  • उसके बाद Ncleaner App को ओपन कर ले।
  • ओपन करने के बाद Clean Now का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • WhatsApp Image 2022 03 14 at 7.15.48 AM
  • फिर Notification Access का पेज ओपन हो जाएगा वहां पर आपके फोन में मौजूद एप्स दिखाई।
  • गूगल नोटिफिकेशन कैसे बंद करें
  • वहां पर Ncleaner ऐप पर क्लिक करके  Allow की ऑप्शन सेलेक्ट कर ले।
  • WhatsApp Image 2022 03 14 at 7.15.34 AM
  • फिर फोन के बैक बटन को दबाएं जिससे App का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा।
  • यह ऐप अपने आप Third-Party Applications को सेलेक्ट करके उनकी नोटिफिकेशन बंद कर देती है लेकिन अगर आप किसी विशेष मोबाइल ऐप की नोटिफिकेशन बंद करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ऊपर की तरफ 3 Dot आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  •  फालतू मैसेज बंद करें
  • फिर Setting के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • WhatsApp Image 2022 03 14 at 8.38.18 AM
  • ऊपर की तरफ Search का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • Notification kaise hataye
  • सर्च करने के बाद वह मोबाइल ऐप दिखाई देगी उसके साथ Slide icon दिखाई देगा।
  • Whatsapp Notification Off kaise kareआइकॉन को slide करने से  उस मोबाइल ऐप की नोटिफिकेशन बंद हो जाएगी
  • अगर आप उस  मोबाइल ऐप की नोटिफिकेशन को दोबारा से लेना चाहते हैं तो फिर उस आईकॉन को slide करें।
  • बस इतनी सेटिंग करके अपने मोबाइल में फालतू मैसेज बंद करें।

Mezo App से S.M.S तथा फालतू  मैसेज बंद करें

  • अपने मोबाइल से फालतू Sms बंद करने के लिए  सबसे पहले आपको  दिए हुए लिंक में जाकर Mezo Messages App डाउनलोड कर लेनी है ।
  • उसके बाद ऐप को ओपन कर ले वहां पर आपको Set as Default का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।फालतू मैसेज बंद करें
  • अब नया Popup Page ओपन हो जाएगा वहां पर आपको Mezo Messages App सेलेक्ट कर लेनी है फिर नीचे की तरफ Set as Default का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
  • WhatsApp Image 2022 03 14 at 8.46.20 AM
  • अगले स्टेप में आपको Summary at 9pm तथा Don’t Notify की दो ऑप्शन दिखाई देगी आपको Summary at 9pm की ऑप्शन  सिलेक्ट करके  Set  के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
  • WhatsApp Image 2022 03 14 at 8.50.13 AM
  • अब वहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगी Personal, Business., Promotional इन तीन ऑप्शन के नीचे  Allow Receiving Sms in The Background की ऑप्शन दिखाई देगी उसके साथ Allow के आइकॉन पर क्लिक करे।मैसेज सेटिंग
  • अब Allow to Receive Sms के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
  • WhatsApp Image 2022 03 14 at 9.24.55 AM
  • अब  App Information वाली सेटिंग ओपन हो जाएगी  वहां पर Battery Usage का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। WhatsApp Image 2022 03 14 at 9.25.33 AM
  • वहां पर Allow Background Activity की ऑप्शन मिलेगी उसको स्टार्ट करके फालतू मैसेज बंद करें।
  • WhatsApp Image 2022 03 14 at 9.26.17 AM
  • अब आपके मोबाइल में कोई भी फालतू Sms मैसेज आएंगे तो यह ऐप उन मैसेज को अपने आप ब्लॉक कर देगी तथा ब्लॉक किए गए S.M.S. Spam List में चले जाएंगे।
WhatsApp Image 2022 07 24 at 10.05.52 AM 1

क्रोम के मैसेज कैसे बंद करें

Step-1

WhatsApp Image 2022 07 24 at 10.05.20 AM

Chrome के मैसेज बंद करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल क्रोम ऐप ओपन कर लेनी है।

Step-2

WhatsApp Image 2022 03 14 at 10.33.35 AM

फिर ऊपर की तरफ 3 dot line का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

Step-3

WhatsApp Image 2022 03 14 at 10.34.14 AM

फिर नीचे की तरफ Setting का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

Step-4

WhatsApp Image 2022 03 14 at 10.35.09 AM 1

अब Site Setting का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

Step-4

मोबाइल में विज्ञापन कैसे बंद करें

सबसे ऊपर Allow Notification की ऑप्शन के साथ Slide Icon दिखाई देगा उसको Slide करके आप गूगल क्रोम के द्वारा भेजी गई सभी वेबसाइट की नोटिफिकेशन बंद कर सकते हो।

Step-5

WhatsApp Image 2022 03 14 at 10.37.27 AM 1

अगर आप सभी नोटिफिकेशन बंद नहीं करना चाहते तो नीचे की तरफ वह सारी वेबसाइट दिखाई देंगी जिसकी नोटिफिकेशन चल रही होगी आपको बस उस वेबसाइट पर क्लिक करके उसकी नोटिफिकेशन बंद कर देनी है।

Step-6

WhatsApp Image 2022 07 24 at 10.05.52 AM 1

बस यह सेटिंग करें और अपने क्रोम ब्राउज़र के फालतू मैसेज बंद करें।

conclusion

दोस्तों आज हमने आपको फालतू के मैसेज तथा नोटिफिकेशन बंद करने वाली मोबाइल ऐप के बारे में जानकारी दी अगर आपको इन मोबाइल ऐप से संबंधित किसी तरह की भी मुश्किल आती है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *