वेलकम बैक दोस्तों Mojolo मैं आपका स्वागत है आजकल बहुत सारे लोग यह जानना चाहते हैं कि डीमैट अकाउंट बंद कैसे हो सकता है क्योंकि बहुत सारे लोग रेफर एंड अर्न करके पैसा कमाने की कोशिश करते हैं जिसमें कंपनी ₹500 से लेकर ₹1000 तक Referral Bonus देती है इसी लालच के चक्कर में बहुत सारे लोग अन्य लोगों के डीमैट अकाउंट खुलवा देते हैं लेकिन उस डिमैट अकाउंट को इस्तेमाल ना करने के बावजूद भी चार्जेस पढ़ते रहते हैं जोकि Minus मैं चले जाते हैं यह चार्जेस ना भरने पर आपका सिबिल स्कोर भी खराब हो सकता है क्योंकि डीमेट अकाउंट में पैन कार्ड नंबर रजिस्टर होता है इसीलिए आपको डीमैट अकाउंट अकाउंट बंद करवाना जरूरी है आज हम आपको Kotal Securities का खाता बंद करना बताएंगे। इसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी Kotak Securities Account ऑनलाइन बंद हो जाएगा इसके लिए आपको सिंपल Demat Closure Form लिखकर Kotak Securities को भेजना होगा जिससे आपका बहुत आसानी से Kotak Securities Account Deactivated हो जाएगा।

How to Close Kotak Securities Account Online
- डीमैट खाता बंद कराने के लिए सबसे पहले आपको अपनी जीमेल आईडी ओपन कर लेनी है फिर आपको Kotak Securities को ईमेल करना है।
- ई-मेल मैं आपको कुछ इस तरह से लिखना होगा जैसे कि – सबसे पहले आपको अपना डिमैट अकाउंट बंद करने का कारण लिखना होगा जिसमें आप कुछ भी लिख सकते हो उदाहरण के तौर पर
- ( Reason – i want to close my account because i don’t use Kotak Demat & Kotak trading account. And I don’t know about it at all that’s why I want to close my account)
- ऐसा लिख सकते हो लेकिन आपको इंग्लिश में लिखना होगा।
- उसके बाद इंग्लिश में आपको कुछ इस तरह लिखना होगा –
- I (Your Name) bearing client code : ZYT2H and client Id : 39871210 wish to close the Trading as well as the Demat account with Kotak securities”.
- Kotak Demat Account Login करके आप आसानी से अपनी client code id तथा client Id ले सकते हो।
- बस इतना लिखने के बाद आपको [email protected] पर अपनी Compose की गई मेल को सेंड कर देना है 5 से 10 दिन के भीतर आपका Kotak Trading Account & Kotak Demat Account बंद हो जाएगा।
- Kotak Securities Account Closure Charges नहीं है लेकिन आपके डीमैट अकाउंट में आपके कोई charges Pending चल रहे हैं तो उसको भरना पड़ेगा इसकी जानकारी वह आपको ईमेल के द्वारा बता देंगे।
- डीमैट बंद होने के बाद Kotak Securities Login नहीं कर पाएंगे अगर आप Kotak Demat Account दोबारा से चालू करवाना चाहते हैं इसके लिए आपको फिर से एप्लीकेशन देनी होगी।
Very good detailed information😶
thanx