दोस्तों आज हम आपको ऐसी app के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत में बनी है और यह twitter app का सबसे बड़ा comparative है | आज हम आपको koo app के बारे में पूरी जानकारी देंगे इसके लिए आपको हमारा पोस्ट शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा।
Shortcut of Heading
कू एप क्या है?
Koo app सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आधारित है यहां पर आप अपने विचार लिखित तथा ऑडियो वीडियो के रूप में लोगों से शेयर कर सकते हैं अगर आपने ट्विटर यूज किया होगा तो यह लगभग उसके जैसे ही काम करता है | इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें भारत के दिग्गज लोग इस ऐप को यूज कर रहे हैं जैसे कि हमारी भारतीय सरकार के ज्यादातर पॉलीटिशियन इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं | celebrities, editors, cricketers आदि मशहूर लोग इसको इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस ऐप के द्वारा आप उन लोगों के विचारों को आसानी से जान सकते हो |
Koo App कौन से देश का ऐप है?
Koo app को लेकर बहुत सारे लोगों का यही सवाल है कि यह किस देश की है app है और इसका मालिक कौन है | दोस्तों यह ऐप मेड इन इंडिया ऐप है और यह पूरी तरह इंडिया में बनाया गया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है |
Koo App Ka Funder Kon Hai?
इसका मालिक का नाम aprameya radhakrishna तथा mayank bidawatka है | और यह कंपनी bengaluru, karnataka, india मैं स्थित है|
Koo App par account Kaise Banaye?
1. Koo App डाउनलोड करने के लिए आप नीचे हुए लिंक में जाकर इसको डाउनलोड कर ले
2. जब ऐप डाउनलोड हो जाए तो इसको ओपन कर ले उसके बाद अपनी भाषा को सेलेक्ट कर ले
3. उसके बाद अपने मोबाइल नंबर भरदे फिर आपको एक otp आएगा उसको वेरीफाई कर ले
4. उसके बाद आपका 1 मिनट में अकाउंट बन कर तैयार हो जाएगा
Koo App Kaise Use Kare?
1. Koo app को ओपन कर ले फिर आपको प्रोफाइल का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें उसके बाद आपको एक कैमरे का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें अगर आप चाहे तो अपनी प्रोफाइल पिक्चर लगा दे |
2. profile के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपको प्रोफाइल एडिट का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप अपनी सारी पर्सनल इंफॉर्मेशन दे सकते हो
3. अगर आप अपने विचार लोगों से शेयर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको + का आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
उसके बाद एक पेज ओपन हो जाएगा इसमें आप वीडियो फोटो आदि चीजें शेयर कर सकते हो उदाहरण के तौर पर मैंने नीचे एक इमेज डाल दी है जिससे आप देखकर जान सकते हैं कि icons का उपयोग किसके लिए होगा
4. फिर आप नीचे की तरफ देखोगे तो आप को 5 आइकॉन दिखाई देंगे पहला आईकॉन होम पेज के लिए है, दूसरा आईकॉन hashtag के लिए है, तीसरा आईकॉन सर्च करने के लिए है जिसमें आपको कुछ भी सर्च कर सकते हैं चौथा आइकॉन मैसेज के लिए है, इसमें आप मैसेज रिसीव कर सकते हैं, पांचवा आईकॉन नोटिफिकेशन के लिए है|
6. feed का आइकॉन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करके आप अपने होमपेज पर जिसको आपने फॉलो किया होगा उसका पोस्ट देख सकते हैं |साथ में ही people (लोग) की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक करके आपको अलग-अलग फील्ड के टैग नजर आएंगे आप उस पर क्लिक करके उन लोगों को फॉलो कर सकते हैं |
7. उसके ऊपर आपको arrow का आइकॉन दिखाई देगा वह trading का आइकॉन है उस पर क्लिक करके आप trading topics को देख सकते हैं |
Koo account Kaise delete kare
दोस्तों अगर आप किसी कारणवश अपने अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें -:
1. सबसे पहले koo app को ओपन कर ले फिर आपको प्रोफाइल का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें

2. उसके बाद आपको एक सेटिंग का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें

3. उसके बाद आपको डिलीट का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके हमेशा के लिए आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा आप उसे फिर दोबारा रिकवर नहीं कर सकते

Conclusion:-
दोस्तों आज मैंने बताया कि आप कैसे इसका अकाउंट ओपन करके आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हो koo app का उपयोग ट्विटर से भी आसान है | सबसे बड़ी बात है कि यह made in india koo app है | और आने वाले टाइम में भारत के लोग इसको सपोर्ट करते रहेंगे तो यह ट्विटर से भी ज्यादा grow करेगा
read also -: arogya setu app kaise kaam karta hai?