वेलकम बैक दोस्तों आज हम आपको जिओ सावन से चल रही जिओ ट्यून बंद करना बताने जा रहे हैं हम आपको तीन सबसे अच्छे तरीके बताएंगे जिससे आप आसानी से कॉलर ट्यून बंद कर सकते हैं। अगर आपके पास जिओ का फोन है तो आप s.m.s. करके तथा कॉल करके  Jio मोबाइल में जिओ ट्यून बंद कर सकते हो।  जिओ रिंगटोन कैसे बंद करें इसकी पूरी जानकारी के लिए आपको हमारा पोस्ट शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा।

 

यह भी पढ़ें – जिओ नंबर पर इमरजेंसी डाटा लोनलोन कैसे ले 

1#  JioSaavn Se Jio Tune Kaise Hataye

 
  1. JioSaavn से कॉलर ट्यून हटाने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से My Jio ऐप डाउनलोड कर लेनी है आप नीचे दिए गए लिंक में जाकर भी माय जिओ ऐप डाउनलोड कर सकते हो।
  2. माय जिओ अप्प – डाउनलोड लिंक
  3. जिओ ऐप डाउनलोड होने के बाद माय जिओ ऐप ओपन कर ले  JioSaavn से जिओ कॉलर ट्यून हटाने के लिए सबसे पहले आपको बाएं तरफ 3 Dot के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
    JioSaavn Se Jio Tune Kaise Hataye
  4. नीचे की तरफ आपको Jio Tunes की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक कर दें।
    Caller tune Kaise band karen
  5. फिर आपको Your Current Jio Tune की ऑप्शन दिखाई देगी उसके नीचे आपको वह जिओ कॉलर ट्यून दिखाई देगी जो आपने लगाई होगी अब इसको बंद करने के लिए उस पर क्लिक कर दें।
    Best caller tune for jio Hindi
  6. क्लिक करते ही आपको Deactivate की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक कर दें।
    AVvXsEibnbxjELYwtjh7cbHc8Q7pWb3 IUBIXr9tH1hkMp0
  7. Deactivate की ऑप्शन पर क्लिक करते यह आपसे कंफर्मेशन के लिए Yes or No पूछेगा आपको Yes पर क्लिक कर देना है।
    जिओ कॉलर ट्यून डाउनलोड
  8. जैसे ही आप Yes की ऑप्शन पर क्लिक करोगे उसी समय आपको Jio Tunes Service Has Been Disabled  का s.m.s. आ जाएगा जिसका मतलब है कि आपकी जिओ सावन से जिओ ट्यून बंद हो चुकी है।

यह भी जरूर पढ़ें- jio sim card puk code unlock कैसे करे 

2# कीपैड फोन में जियो ट्यून कैसे बंद करें?

  1. अगर आप कीपैड मोबाइल या जिओ फ़ोन इस्तेमाल करते हो तो आप एसएमएस के द्वारा भी Jio का ट्यून हटा सकते हैं।
  2. Jiosaavn का कॉलर ट्यून हटाने के लिए सबसे पहले आपको अपने जिओ फ़ोन में एसएमएस की ऑप्शन को ओपन कर लेना है वहां पर आपको एक S.M.S. बनाना होगा।
  3. जिओ ट्यून हटाने के लिए आपको S.M.S. में Stop लिखकर टाइप करना है Stop लिखने के बाद आपको इस एसएमएस को जिओ नंबर 56789 पर अपनी जिओ सिम से भेज देना है।
    How to deactivate Jio caller tune by SMS
  4. जैसे ही आप जिओ का मोबाइल से S.M.S. सेंड करोगे तो वहां से कॉलर ट्यून बंद करने का रिप्लाई आएगा जिसमें आपको 1 लिख कर भेज देना है।
    AVvXsEjBh ifmH4je8a3 HFkaR5 7K6s2jVEMH0N7WmHlv1iRXbyhUvSFbE xDaZNV2ur6llQL3cZdqcZN4eq9YaC3TqJ BW52 KRdmw4oMswUMSHMiDL T9
  5. उसके बाद आपको Jio Tunes Service Have Been Deactivated On Your Number का S.M.S. आएगा जिसका मतलब है आपकी जिओ कॉलर ट्यून बंद हो गई है।
    AVvXsEizjPMZ4cU8KuzwBqRpFVwAnrPRgPQPZTm4QI8 ehYHuMUkTLDJ dkYbRt EZxH0pJUTPUmYjnLtkQPVO4uMVGsC8yupNaBinUG68gUAJYinO5mBRPOctdHJ2DKacN7z0q59X0c8 LrJSYQ7PpUvdkks2np4NuLm7Syld4me5rpqtaFw6FDxMmi0masKg=w215 h320

3 #फोन कॉल करके जिओ ट्यून कैसे बंद करें

 
  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के कीपैड से जिओ कॉलर ट्यून नंबर 155223 डायल करना होगा। 
  2. कॉल करने के बाद आपसे भाषा का चुनाव करने के लिए बोला जाएगा आपको जो भी भाषा लगानी है उस नंबर को दबा दें।
  3. उसके बाद आपको जिओ ट्यून डीएक्टिवेट करने के लिए 1 दबाना होगा।
  4. फिर आपको कंफर्म करने के लिए  फिर से 1 दबाना होगा।
  5. उसी समय आपकी जिओ कॉलर तूने बंद हो जाएगी।
Last Words:
 
दोस्तों आज हमने आपको बताया कि कैसे आप आसानी से जिओ माय ऐप डाउनलोड करके जिओ सावन कॉलर ट्यून बंद कर सकते हो। आप जब मर्जी जिओ अँप के द्वारा या sms करके जिओ रिंगटोन सेट या माय जिओ एप्स रिंगटोन बंद कर सकते हो।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *