वेलकम बैक दोस्तों बहुत सारे लोग जिओ मोबाइल का इस्तेमाल कई सालों से कर रहे हैं लेकिन इस बार जिओ फोन MI, Realme जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए Jio मोबाइल Nxt लॉन्च किया है जो गूगल के साथ मिलकर बनाया गया है और आने वाले समय में गूगल के साथ मिलकर जिओ अपना जिओ फोन 5G भी लांच करेगा फिलहाल के लिए 5G इस फोन में मौजूद नहीं है। जिओ फोन कीमत फिलहाल ₹6499 तक हो सकती हैं और जिओ का फोन थोड़े दिनों में लांच हो जाएगा। जिओ फोन नेक्स्ट ऑनलाइन बुकिंग के लिए आपको हमारा फोन सेटिंग से लेकर अंत तक पढ़ना होगा।
जिओ का फोन जिओ फोन नेक्स्ट कुछ दिनों में लॉन्च किया जाने वाला है। जियो फोन नेक्स्ट को गूगल कंपनी के साथ मिलकर बनाया गया है जिसमें गूगल का नया Operating Sytem Pragati इस्तेमाल होगा और बहुत सारे अच्छे फीचर के साथ यह फोन लांच होने जा रहा है। जिओ फोन नेक्स्ट आजकल इस वजह से भी चर्चा में है क्योंकि जिओ की कंपनी ₹1999 की आसान किस्तों में जियो स्मार्टफोन दे रही है लेकिन जिओ मोबाइल की कीमत ₹6499 तक रहेगी।
Shortcut of Heading
जिओ फोन Next की बुकिंग व्हाट्सएप से कैसे करें?
- सबसे पहले आपको नीचे दिए गया जिओ कंपनी का नंबर Jio Phone के नाम से अपने फोन पर सेव कर लेना है।
- JioMart WhatsApp shopping number – +91 70182 70182
- जिओ कंपनी का व्हाट्सएप नंबर सेव करने के बाद उस नंबर पर व्हाट्सएप चालू हो जाएगा अब आपको अपना व्हाट्सएप ओपन कर लेना है और इसी नंबर पर एक मैसेज करना होगा।
- व्हाट्सएप चैट ओपन होने पर आपको Hi लिखकर सबसे पहले सेंड करना है।
- फिर वहां से Jio Phone Next लिखकर रिप्लाई आएगा वहां पर आपको दो तरह के आईकॉन दिखाई देंगे Confirm Interest तथा Know More.
- अगर आप Know More पर क्लिक करेंगे तो आपको Jio Phone Next की अधिक जानकारियां दिखाई देगी। Jio Phone Nxt बुक करने के लिए आपको Confirm Interest पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप उस पर क्लिक करोगे Thank you For Showing Interest in JioPhone Next का मैसेज आएगा तथा वह आपको पूरा नाम भरने के लिए कहेगा।
- उसके बाद आपको अपना पूरा नाम भर देना है।
- उसके बाद यह आपको लोकेशन भेजने के लिए बोलेगा आपको Current Location भेजनी होगी।
- लोकेशन भेजने के लिए आपको Pin के Icon पर क्लिक करना होगा।
- फिर location का आईकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- उसके बाद Send your current location पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आप की लोकेशन जिओ फोन वालों को मिल जाएगी जब भी आपके नजदीकी किसी भी जिओ स्टोर पर जिओ नेक्स्ट फोन available होगा तो जिओ का अधिकारी आपसे संपर्क कर लेगा।
जिओ फोन नेक्स्ट की बुकिंग जिओ वेबसाइट से कैसे करें?
- दिए हुए लिंक में जाकर Jio Nxt Website को ओपन कर ले।
- New Jio Phone Next Booking Website Link
- उसके बाद जिओ के फोन की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी फिर आपको नीचे की तरफ Scroll करना है सबसे नीचे आपको Check Financing Option का आइकॉन दिखाई देगा।
- अगर आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हो तो Jio फोन Nxt खरीदने के लिए अलग-अलग Emi Plan दिखाई देंगे जो आप नीचे दिए गए फोटो में भी देख सकते हैं। जैसे कि आपको Jio का फोन next खरीदने के लिए चार तरह के प्लान मिलेंगे Always on plan, large plan, xl plan, xxl plan
- उदाहरण के तौर पर अगर आप Always on Plan लेते हो तो ₹300 हर महीना जियो फोन का किस्त 24 महीना के लिए देना होगा या फिर आप 18 महीने की किस्त ₹300 प्रतिमाह करवा सकते हैं।
- उसके बाद आपको फिर से Back वाला बटन दबा कर बैक चले जाना है वहां पर आपको दाईं तरफ Iam Intrested का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- वहां पर अपना नाम तथा मोबाइल नंबर पर दें।
- फिर आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको वेरीफाई कर ले।
- फिर आपको वहां पर एड्रेस भरना है जहां पर आप जिओ का मोबाइल लेना चाहते हैं।
- सारा एड्रेस तथा पिन कोड भरने के बाद Submit पर क्लिक कर दे।
- उसके बाद आपको कुछ इस तरह लिखा दिखाई देगा Thank You For expressing Interest For Jio Phone next जिससे यह कंफर्म हो जाएगा कि जब भी जिओ फोन नेक्स्ट आपके एरिया के नजदीक आएगा तो जिओ कंपनी का कोई अधिकारी आपसे संपर्क कर लेगा।
Jio Phone Next Features in Hindi
- Jio Phone Nxt में आपको Pragati ऑपरेटिंग सिस्टम दिखाई देगा जो कि गूगल के द्वारा बनाया गया है और यह मार्केट में पहली बार Jio Phone Nxt में दिखाई देगा।
- Jio Phone Nxt मैं कैमरे की क्वालिटी भी आपको अच्छी देखने को मिलेगी जिसके द्वारा night photography अच्छी मिलेगी।
- जिओ फोन नेक्स्ट में आप बोलकर फोन के कुछ फंक्शन इस्तेमाल कर सकते हो।
- जिओ फोन नेक्स्ट के द्वारा किसी किसी भी Text को Voice में बदल सकते हो।
- नहीं जियो फोन में किसी भी लैंग्वेज को आसानी से ट्रांसलेट कर पाओगे।
- जिओ फोन नेक्स्ट में जिओ तथा गूगल की बहुत सारी ऐप जैसे – Jiotv, Jio Cinema, Youtube आदि ऐप को चला पाएंगे।
- जिओ फोन नेक्स्ट में सॉफ्टवेयर अपडेट गूगल के द्वारा दी जाएगी।
Jio Phone Nxt | Specifications |
---|---|
Camera | Rear-13 MP -Front-8 MP |
Display | 5.45″ + Multitouch – HD+ ( 720 X 1440) |
Processor | Qualcomm Snapdragon QM-215 |
Memory | 2 GB Ram- 32 GB Inbuilt Storage, |
Battery | 3500 mAH |
Connectivity | Wifi, Bluetooth, USB, Audio Jack |
Sensors | Accelerometer, Proximity Sensor, Light Sensor |
Sim Slot | Dual Sim Support 4G |
Last Word
दोस्तों आज हमने आपको जिओ फोन की जानकारी दी नया जिओ फोन जिओ फोन लेने के लिए आपको कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ेगा लेकिन आप इसकी Pre-Booking हमारे बताएं गए मेथड से कर सकते हैं। जियो का 5जी मोबाइल भी बहुत जल्द लांच होने वाला है Jio 5g जब भी भारत में लॉन्च होगा हम उसकी जानकारी अपनी वेबसाइट पर दे देंगे। Jio स्मार्टफोन लेने के लिए आपको जिओ फोन बुकिंग करनी पड़ेगी उसके बिना आपको फोन नहीं मिलेगा जिओ का स्मार्टफोन आप ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों जगह पर खरीद सकते हैं।