वेलकम बैक दोस्तों आज के समय में बहुत सारे लोग जिओ फोन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कुछ कारणवश उनको जियो फोन में Mic की समस्या आ जाती है जिसके कारण उनकी आवाज दूसरे व्यक्ति को सुनाई नहीं देती फिर वह Jio Mic बदलने के लिए वह दुकानदार के पास जाते हैं और वह उनसे Mic Change करने के अच्छे खासे पैसे ले लेता है। दोस्तों हम आपको बता दें कि अगर आपके जिओ फोन से दूसरे व्यक्ति को आपकी आवाज नहीं सुनाई दे रही तो यह जरूरी नहीं होता कि Phone का Mic खराब हो गया है क्योंकि जियो फोन से आवाज ना जाने के और भी बहुत सारे कारण होते हैं।
Jio Phone Mic ठीक करने के तरीके
- jio Phone Mic Problem ठीक है करने के लिए हमारे निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।
- Jio Phone Mic खराब होने का पहला कारण यह होता है कि माइक के ऊपर वाले हिस्से में मिट्टी चली जाती है जिसकी वजह से माइक बंद हो जाता है और जब आप फोन पर बात करते हैं तो आपकी बात दूसरे व्यक्ति को सुनाई नहीं देती इस प्रॉब्लम का हल बहुत आसान है इस प्रॉब्लम को आप अपने घर पर ठीक कर सकते हो।
- सबसे पहले आपको एक पेचकस लेना होगा जो ₹50 या ₹60 का आ जाता है पेचकस से आपको सभी जिओ फोन के पेच खोल देने हैं अगर आप पेचकस नहीं खरीदना चाहते तो दुकानदार से पेच खुलवा ले।
- फिर जियो फोन की बैटरी निकाल देनी है और किसी बारीक चिमटी की सहायता से जिओ फोन की पिछली प्लास्टिक को धीरे धीरे निकाल देना है।
- उसके बाद आपको जिओ फोन कीपैड बटन को बाहर निकाल लेना है और उसके नीचे एक माइक का छेद दिखाई देगा जिसको चिमटी की सहायता से छेद को साफ कर लेना है जिससे आपकी आवाज आर पार जा सके।
- फिर आपको जियो फोन की प्लास्टिक की बॉडी में जो Mic का छेद होगा उसको भी साफ कर लेना है।
- जिओ फोन माइक के छेद को अच्छी तरह से साफ करने के बाद जियो फोन को दोबारा से उसी तरह पैक कर दें।
- बस इतना करने से आपका Jio mic पहले जैसा काम करना शुरू कर देगा।
दूसरा तरीका
- दोस्तों जियो फोन के Mic छेद को साफ करने के बाद भी आपका Jio Phone Mic ठीक ना हो तो आपको Jio Phone Mic Change करना होगा।
- Jio Phone Mic Change करने के लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता पड़ेगी जैसे Smd Machine, Soldering Iron, Soldering Wire जिओ फोन में माइक दो तरह के लग जाते हैं एक Jio Digital Mic तथा दूसरा Jio Phone Universal Mic.
- अगर आपको मोबाइल रिपेयरिंग की नॉलेज नहीं है तो आप जिओ फोन माइक खुद से चेंज नहीं कर सकते इसके लिए आपको किसी अच्छे मोबाइल मकैनिक की जरूरत पड़ेगी। जिओ फोन माइक का प्राइज ₹10 होता है जो दुकानदार आपको ₹150 या ₹200 में डाल देगा उसके बाद आपका Jio Phone Mic पहले जैसा काम करने लग जाएगा।


अगर आपको Jio Digital Mic ना मिले तो Jio Phone Universal Mic भी लगा सकते हैं इसके लिए आपको Jio Universal Mic को Jumper करके लगाना होगा। Jio Mic Jumper Diagram को देखकर आप आसानी से Jio Universal Mic को Jumper कर सकते हो। Jio Mic Jumper करने के बाद मल्टीमीटर से एक बार Jio Mic की रीडिंग जरूर चेक कर ले कि वह जंपर करने के बाद ठीक से चल रहा है या नहीं।
Jio F220B mic Jumper Diagram
