Jio कंपनी में शिकायत करना है, केयर और हेल्पलाइन, jio customer care se baat karne wala number, jio customer care se direct baat karne ka number – वेलकम दोस्तों तो आज मैं आपको बताने जा रहा हूं कि कैसे आप jio के customer care से शिकायत कर सकते है वो भी बस २ मिनट मैं आजकल बहुत से लोगो को मुश्किल आ रही है की वह अपनी jio सिम से सम्बंदित कोई समस्या का हल पूछना चाहते है तो वह customer care से बात नहीं कर पाते कई मिनट तक वह आपको अलग-अलग नंबर दबाने के लिए कहता है
लेकिन वह आपको सीधा कस्टमर केयर से बात नहीं करवाता और आप परेशान होकर काल को डिस्कनेक्ट कर देते हो तो आज मैं आपको यही बताऊंगा कि कैसे आप आसानी से जिओ के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं|
Table of Contents
jio के कस्टमर केयर से बात कैसे करें?
दोस्तों सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से my jio के नाम की एक ऐप होगी अब उसको डाउनलोड कर लेना है जब आप ऐप को डाउनलोड कर लोगे तो आपको नीचे दी गई इमेज के जैसा दिखाई देगा
इस ऐप का यह भी फायदा है कि आप अपने मोबाइल की सारी जानकारी देख सकते हो जैसे कि कितना इंटरनेट इस्तेमाल हुआ है और कहां-कहां कॉल्स हुई है और कब तक आप के प्लान की वैलिडिटी रहेगी | उसके बाद आपको जिओ केयर की ऑप्शन दिखाई देगी आपको उस पर क्लिक करना है जब आप क्लिक करोगे तो आपको व्हाट्सएप चैट दिखाई देगा
आपको उस पर भी क्लिक करना है जैसे ही आप उस पर क्लिक करोगे तो यह आपको सीधा आपके व्हाट्सएप पर ले जाएगा और कुछ इस तरह की चैट विंडो ओपन हो जाएगी नीचे फोटो मैं देखे

फिर आप hi टाइप करे उसके बाद आपको एक लिखना होगा उसके बाद आपको लिखना होगा recharge not done उसके बाद 3 टाइप करें फिर यह आपसे पूछेगा कि आपने रिचार्ज कब करवाया था तो आप अपने पुराने रिचार्ज की डेट डाल दें जब आपने अपना रिचार्ज करवाया होगा जैसे कि 09/02/2021 इस वाले फॉर्मेट में टाइप करे फिर आप 9 टाइप करे फिर यह सीधा आपको कस्टमर केयर से बात करवा देगा

थोड़ी देर मैं customer care आपके सहायता के लिए आ जायेगा आप उससे अपने जिओ की नेटवर्क प्रॉब्लम से जुड़े सवाल पूछ सकते हो दोस्तों मैंने यह बहुत ही आसान तरीका बताया है आपको कि कैसे आप जिओ कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं लेकिन अगर आप फोन पर बात करना चाहते हैं तो उसके लिए इनका नंबर है, jio customer care se baat karne ke liye number,1860-893-3333 आप यहां पर बात कर सकते हैं अगर आप उन्हें ईमेल से संपर्क करना चाहते हैं तो email link इस पर क्लिक करके के आप jio की network problem complaint कर सकते हो साथ मैं JioFi Customer Care number का नंबर है 1800-890-9999 आप यहाँ पर काल कर के jio wifi के बारे मैं जानकारी ले सकते हो
जियो कस्टमर केयर नंबर, रिलायंस जिओ फ़ोन नंबर, कॉल सेण्टर कांटेक्ट नंबर, JIO कांटेक्ट व्हाट्सएप नंबर
Jio Customer Care Number
केयर और हेल्पलाइन नंबर
Jio Customer Care Number | 198 |
Jio Toll Free Number | 199 |
Jio Call Center Number | 1800 889 9999 |
Jio Helpline Number | 1800-889-9999 |
Jio Call Center WhatsApp Number | Not Available |
Office Address | Check Below |
Email Account | [email protected] |
जिओ फ़ोन खरीदना है, कहाँ मिलेगा
दोस्तों अगर आप जिओ फ़ोन को खरदीना चाहते हो तो jio phone book << इस लिंक पर क्लिक कर के जिओ फ़ोन बुक कर सकते हो यह जिओ की वेबसाइट है अगर आप ऑफलाइन लेना चाहते हो तो उसके लिए आप store locator <<आप लिंक पर क्लिक कर के आप जिओ के नजदीक स्टोर को दंड सकते है वह से आप खरीद सकते है
सिम पोर्ट कैसे करे?
अगर आप अपनी जिओ की सिम को पोर्ट करना चाहते हो तो उसके लिए अपने msg के इनबॉक्स मैं जा कर messge लिखे PORT अपना नंबर और इसको 1900 पर Send कर दीजिये। आपको एक कोड मिलेगा आप इस कोड को लेकर जिओ स्टोर या किसे भी मोबाइल स्टोर मैं ले जाये वो आपकी सिम को पोर्ट करवा देंगे
jio का इंटरनेट क्यों नहीं चल रहा
One Comment