वेलकम बैक दोस्तों हर कोई मोबाइल से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहता है और वह इसी के लिए गूगल से पैसे कैसे कमाए के बारे में सर्च करता है और फिर उसके सामने बहुत सारी ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए वेबसाइट सामने आती हैं जो दावा करती है कि कुछ सिंपल टास्क पूरा करके बहुत जल्द ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। सभी वेबसाइट अलग-अलग पैसा कमाने का तरीका बताती है उनमें से बहुत सारी फ्रॉड होती हैं और बहुत कम Real Earning Website होती है। तो आज हम एक ऐसी वेबसाइट जिसका नाम Jaa Lifestyle Website है जो ऐसा दावा करती है कि बहुत कम समय में online kam करके बहुत जल्दी अमीर बन सकते हैं। तो आइए हम जान लेते हैं कि Jaa laifstail की बातों में कितनी सच्चाई है।
Jaa Jaa Lifestyle एक ऑनलाइन कंपनी के तौर पर 2020 में सामने आई थी और यह कंपनी दावा करती यह लोगों को बहुत जल्दी अमीर बना सकती है। जब आप Account Jaa Lifestyle बना लेंगे तो आपको कुछ सिंपल टास्क पूरे करने होंगे जैसे कि Ads को देखकर, दोस्तों को रेफर करके पैसा कमा सकते हैं। Jaa Lifestyle Account दो तरह की ID देता है Paid ID तथा Free Id, Paid Id में आपको केवाईसी के ₹1109 देने होते हैं और इस Id में आपकी इनकम ज्यादा होती है फ्री Id में इनकम कम होती है।
Jaa Lifestyle Official Website – https://www.jaalifestyle.com/
Jaa Stylelife Full Name – Jaa Lifestyle India Private Limited
Jaa Lifestyle Company Real or Fake
Jaa Lifestyle Review
दोस्तों Jaa Lifestyle Website लोगों को दो तरह के ID देती है पहली Free ID और दूसरी Paid ID फ्री आईडी बनाने पर आपको कोई भी पैसे नहीं देने पड़ते लेकिन आपकी इनकम कम होती है और दूसरी तरफ Paid ID में आपको अधिक मुनाफा मिलता है। दो तरह की आईडी बनाने पर आपको यह कंपनी पैसा कमाने का मौका देती है लेकिन जब हमने ja life style company के बारे में पूरी जांच पड़ताल की तो हमने पाया कि यह कंपनी Genuine नहीं है और हम आपको ऐसी फ्रॉड कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने की सलाह कभी नहीं देंगे आइए हम कुछ पॉइंट पर चर्चा करते हैं कि क्यों हमने इस कंपनी को फ्रॉड बताया है।
दोस्तों सबसे पहले तो jaa life lifestyle कंपनी कहती है कि वह आपको ADS देखने पर पैसे देंगे लेकिन दोस्तों अगर यह आपको ऐड देखने के पैसे देंगे तो इन्हें ads के Advertiser कहां से मिलेंगे। वास्तव में हर Advertiser यही चाहता है कि उनकी Ads को एक Real Targeted People मिले जो सच में उनके सर्विस या प्रोडक्ट के बारे में जानना चाहते हो ना कि पैसा कमाने के लिए आए लोग उनकी एड्स को देखें। गूगल तथा फेसबुक ऐसी दो बड़ी कंपनियां हैं जो अपने Advertisers की सुरक्षा के लिए लाखों रुपए खर्च ही हैं ताकि Advertisers को Targeted Real Audience मिल सके। इसीलिए jaa life lifestyle वेबसाइट का ऐड दिखाकर लोगों को पैसे देने वाली बात एक झूठ है।
jaa life lifestyle कंपनी के द्वारा KYC के नाम पर जो ₹1108 आपसे लिए जा रहे हैं आज तक कोई भी कंपनी जो भारत में काम कर रही हैं उन्होंने KYC के नाम पर कभी भी पैसे नहीं लिए साथ में केवाईसी के नाम पर लोगों से पैसा इकट्ठा करने मतलब नहीं बनता यह तो बस लोगों से पैसे लूटने की स्कीम है और indian Government Directory के Rules में यह बताया गया है कि अगर कोई भी कंपनी network marketing के फार्मूले का इस्तेमाल करके कंपनी चलाती है। अगर बाद में वह लोगों से पैसे लेती है तो इसके बदले में वह कंपनी लोगों को प्रोडक्ट देगी या फिर वह लोगों के लिए कोई सर्विस प्रोवाइड करेगी लेकिन jaa life lifestyle कंपनी कुछ भी प्रोवाइड नहीं करती और यह गवर्नमेंट के दिए गए निर्देश को फॉलो नहीं कर रही।
June 7, 2021 को जाने-माने न्यूज़ वेबसाइट तथा चैनल पर खबर आई थी कि पूर्व सैन्यकर्मी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है जो Jaa Lifestyle का संस्थापक बताया जा रहा है। न्यूज़ चैनल वालों का कहना है कि नहीं की उसने धोखे से 3.5 करोड़ रुपये का लोगों से निवेश करवाया था। दोस्तों इसकी राशि और भी अधिक हो सकती है क्योंकि ऐसे फ्रॉड के पीछे विदेश में बैठे लोग भी शामिल होते है उदाहरण के तौर Power Bank App करोड़ों का लोगों को चूना लगा कर भाग गई थी कुछ लोग पकड़े भी गए थे जो भारतीय निवासी थे लेकिन पावर बैंक एप के मालिक विदेश से थे जिनको अभी तक पकड़ा नहीं जा सका।
इसीलिए दोस्तों हम आपको जल्दी अमीर होने की कोई भी स्कीम में पैसे इन्वेस्ट ना करने की सलाह देंगे और आपको इन जैसी फ्रॉड वेबसाइट को किसी से भी शेयर नहीं करना चाहिए और ना ही खुद इस्तेमाल करनी चाहिए।