
वेलकम बैक दोस्तों आज हम Education App Byjus के बारे में बात करने जा है अगर आपके पास Byjus Online App नहीं है तो उसको आप प्ले स्टोर App से डाउनलोड कर सकते हो। आजकल बहुत सारे लोग Online Studying App Byjus को Scam बता रहे हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे पॉइंट बताएंगे जिससे यह साफ हो जाएगा कि Byjus Scam है या Legit. Byjus Website की पूरी जानकारी के लिए आपको हमारा पोस्ट शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा।
Shortcut of Heading
Byju’s Learning App Kya Hai in Hindi
Byjus का हिंदी मीनिंग ” ऊर्जा का स्त्रोत” है और Byju’s Company की स्थापना 2011 में बैंगलोर में हुई थी। Byjus Online Studying App तथा वेबसाइट है जिसके द्वारा बच्चों को Byjus Classes देकर ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जाती है। Byju’s Website में Kg से लेकर 12वीं तक की ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जाती है। कुछ समय पहले ही Byju’s Website ने IAS 2022 Preparation के लिए Offline Classes देनी भी शुरू कर दिया है जो फिलहाल दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद तथा चेन्नई के लिए उपलब्ध है। इसके साथ यह बहुत ज्यादा कंपटीशन वाले पेपरों की तैयारी करवाती है जैसे कि – ByJus IAS, Byjus CAT, Byjus Neet, Byjus Jee, Byjus GMAT, Byjus GRE.अगर आप Byju’s Courses लेते हो तो यह आपको अलग तरीके से एनिमेशन की सहायता से सभी Study Realted Material को समझायागा इसके साथ आपको हर तरह की पढ़ाई से संबंधित ऑनलाइन वीडियो देखने को मिल जाएगी। Byju’s App Free है लेकिन Byju’s Courses लेने के लिए आपको Byju’s Subscription लेनी होगी। Byju’s Subscription Price हर कोर्स के लिए अलग-अलग है अगर आप Byju’s Price जानना चाहते हैं तो इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
Is Byjus Scam or Genuine
- बाय जूस एप ऑनलाइन पर 40 लाख से भी अधिक स्टूडेंट रजिस्टर कर चुके हैं और उनमें से 30 लाख से भी अधिक लोग इसकी Annuual Paid Subscription ले चुके हैं और Byjus App के प्ले स्टोर पर 10 करोड से भी अधिक डाउनलोड हो चुके हैं। अगर यह ऐप फ्रॉड होती तो इतने सारे लोग इसको इस्तेमाल नहीं कर रहे होते। बहुत बार ऐसा होता है कि कुछ लोगों को किसी सर्विस या प्रोडक्ट में कोई प्रॉब्लम आने पर उस कंपनी के खिलाफ इंटरनेट पर Neagtive Review देने लग जाते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह कंपनी Scam या बेकार है क्योंकि जितने ज्यादा Byju’s Neagtive Review होंगे उससे ज्यादा इंटरनेट पर Good Byjus Review भी देखने को मिलेंगे जिसका मतलब यह है कि कोई भी कंपनी Perfect नहीं होती उनमें कोई ना कोई कमियां जरूर होती है लेकिन समय के साथ कंपनियां उन कमियों को दूर कर लेती हैं।
- बहुत सारे Youtubers Byjus Website के खिलाफ वीडियो बना रहे हैं और उसको Scam बता रहे हैं और उन Youtubers का कहना है कि Byjus Company के Employes लोगों को अपनी बातों में फंसा कर Byjus Courses को बेच रहे हैं लेकिन अच्छे Salesman का काम ही यही होता कि वह अपने प्रोडक्ट को लोगों के बीच बेचे बाकी खरीदने वाले पर Depend होता है कि वह उनकी सर्विस लेना चाहते हैं या नहीं Byjus आपको कभी भी जबरदस्ती Cources लेने के लिए नहीं बोलता और ना ही किसी तरह के Fake Prices या Fake Promises करता है।
- Byjus’s App Byjus’s App लगातार अपने बिजनेस को बढ़ा रही है जो उनके Competition के लिए खतरे की घंटी है इसीलिए बहुत सारी Online Studying Apps दूसरी कंपनी को नीचा दिखाने के लिए और उनका User Base कम करने के लिए YouTubers को उस कंपनी के खिलाफ बोलने के लिए पैसा देती हैं जिससे उस कंपनी की Reputations कम हो जाए।
- Ecnomic Times के अनुसार March 2021 में B Capital, MC Global Edtech Investment Holdings, Baron Global Advantage Fund, XN Exponent Holding, Arison Holdings, TCDS, TIGA Investors ने $460 Milion Dollar का Byjus कंपनी में निवेश किया है इतनी बड़ी कंपनियां इतनी ज्यादा राशि किसी Scam कंपनी में निवेश नहीं करती इससे यह साफ हो जाता है कि यह कंपनी भारत के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाली Best Online Studing App बन चुकी है। इसके साथ ही Byjus Website ने देश की सबसे बड़ी Akash Educational Company को $1 Billion Dollar के लगभग खरीद लिया है और इंटरनेशनल कंपनी Disney के साथ मिलकर Disney Byjus पर काम कर रहे हैं।
- हम आखिर में यही कहना चाहते हैं कि Byjus Company के पास लोगों को सिखाने के लिए बहुत अच्छे उपकरण तथा शिक्षक हैं जो उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो बनाते हैं और हमें लगता है कि Byjus Company के प्रोडक्ट को बेहतर ढंग से समझने के लिए हमें Byju’s Free Trail लेकर उनकी Services को पहले फ्री में इस्तेमाल करके देखना चाहिए फिर Byjus Paid Subscription को खरीदना चाहिए या फिर आप उनकी कुछ वीडियोस को यूट्यूब में देखकर आप उनकी सर्विस को Experience कर सकते हैं।
दोस्तों आज हमने आपको Byju’s Classes App के बारे में बताया कि Byjus Fraud ऐप नहीं है Byjus’s Students के लिए सबसे अच्छी Online Studying App है जिसको आप बिना किसी संकोच के इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Is Byjus Scam or Genuine