वेलकम बैक दोस्तों बहुत सारे लोगों के Amazon Pay Balance मैं कैशबैक आने से या फिर अन्य कारणों से Amazon Pay App मैं बैलेंस इकट्ठा हो जाता है। उस कैश को अमेजॉन ऐप पर ही इस्तेमाल कर सकते हैं। बहुत सारे लोग अपने Amazon Pay Balance To Bank मे ट्रांसफर करना चाहते हैं इसीलिए आज हम बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने अमेज़न पे बैलेंस को बैंक अकाउंट में भेज सकते हो।
अमेजॉन पे बैलेंस को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने का यह Genuine Method है। Amazon Pay Balance को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने पर कुछ चार्जेस कटेंगे जो करंट गोल्ड के हिसाब से होंगे। Amazon Pay Wallet To Bank की पुरी जानकारी के लिए आपको हमारा को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा।
Shortcut of Heading
How To Transfer Amazon Pay Balance To Bank
- सबसे पहले आपको Amazon ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट या अमेज़न मोबाइल पर ओपन कर लेना है।
- उसके बाद आपको 3 Line Icon पर क्लिक करें।
- फिर अमेज़न पय के आइकॉन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको नीचे की तरफ से Scroll करना है फिर Insure & Invest का सेक्शन दिखाई देगा वहां पर आपको Gold Wallet का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- फिर आपको अपने पैन कार्ड को वेरीफाई करना होगा।
- PROCEED का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आगे बढ़ जाए।
- फिर अपना पैन कार्ड नंबर, नाम, डेट ऑफ बर्थ भरदे उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपको Buy Gold पर क्लिक करना होगा और जितना भी आपके अकाउंट में amazon pay बैलेंस होगा उतने का आपको गोल्ड खरीदना होगा।
- उदाहरण के तौर पर हम ₹100 का गोल्ड खरीद रहे हैं।
- फिर Proceed to buy पर क्लिक कर देना।
- उसके बाद Payment Page पर आपको Amazon Pay Balance की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक करके आप गोल्ड खरीद सकते हो और बाद में उसी गोल्ड को बेचकर अपने पैसे बैंक अकाउंट में भेज सकते हो।
- फिर आपको Proceed to pay पर क्लिक करके ₹100 का गोल्ड खरीद लेना है।
- अब आपको उसी गोल्ड को बेचना होगा इसके लिए आप फिर से गोल्ड वाले सेक्शन में चले जाएं।
- फिर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे Buy Gold, Sell Gold तो अभी आप Sell Gold पर क्लिक करें सेल गोल्ड पर क्लिक करने के बाद जितना भी गोल्ड आपके पास होगा वह यहां पर दिख जाता है।
- जैसे मैंने ₹100 का गोल्ड खरीदा था अब उसकी वैल्यू ₹93.57 है। गोल्ड सेल करने पर लगभग ₹94 मेरे अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे अगर आप गोल्ड खरीद कर अमेजॉन पे बैलेंस बैंक अकाउंट में भेजोगे तो 2 से 3 Percent का नुकसान होगा। लेकिन इसी गोल्ड को आप कुछ दिन के लिए Hold कर लेंगे तो हो सकता गोल्ड का मूल्य बढ़ जाए तो आपका पूरा का पूरा ₹100 भी वापस आ सकता है लेकिन अभी गोल्ड बेचने पर तो दो से तीन पर्सेंट के चार्जेस लगेंगे।
- उसके बाद जितनी भी गोल्ड की Quantity आपके पास ग्राम में होगी उसको लिख देना है जैसे मैं 0.01% लिख रहा हूं तो यह उसका मूल्य ₹93.57 दिखा देगा फिर continue पर क्लिक करके आगे बढ़ जाए।
- इसके बाद आपको अपनी Amazon Pay Upi Id डालनी होगी verify पर क्लिक करने के बाद Continue पर क्लिक करें ऐसा करने से यूपीआई आईडी में आपके पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे।
- फिर आपको Confirm To Sell पर क्लिक करना होगा बस इतना करने से आपके Amazon Pay अकाउंट के पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे।
- UPI की ऑप्शन में जाकर आप Check Amazon Pay Balance पर क्लिक करके अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।
-
आज हमने क्या सीखा