Yबहुत बार ऐसा होता है कि एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करने वाले लोग Sbi Yono Account का यूजर नेम तथा पासवर्ड भूल जाते हैं इसलिए आज हम आपको ऐसा मेथड बताएंगे जिससे आप आसानी से Yono Password Reset तथा Yoono User Name Reset कर पाओगे।
How to Reset Forgotten Yono Sbi Username and Password
- Yono Sbi Forgot Username and Password को Reset करने के लिए सबसे पहले आपको दिए हुए लिंक में जाकर Yono Sbi Net banking वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
- फिर वहां पर आपको Personal Banking के आइकॉन के नीचे Login की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक कर दें।
- अब Continue to Login की आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
- अब नीचे की तरफ आपको Forget Login Password का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
- अब वहां पर आपको Box दिखाई देगा उसमें 4 तरह की ऑप्शन दिखाई देंगी। Forgot My Login Password, Forgot Username, Set Login Password ( for Request Approved by Branch), Resend User Id Through SMS (new Registrants Only)
- .
- Forgot My Login Password – इस ऑप्शन का उपयोग तभी करें जब आपको Yono Sbi Username पता हो और पासवर्ड याद ना हो। इस ऑप्शन का उपयोग करके Sbi Yono Password Reset कर सकते हो।
- Forgot Username – अगर आप एसबीआई योनो का यूजरनेम भूल गए हैं और पासवर्ड याद है तो Yono Userrname Reset करने के लिए इस ऑप्शन का उपयोग करें।
- अगर आप Yono Sbi Username Reset करना चाहते हैं तो Sbi Forgot Username Option को सिलेक्ट करने के बाद Next Icon पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको Cif Number, Country, Mobile Number तथा Captcha Code भरने के बाद Submit Icon पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको भरने के बाद Confirm Icon पर क्लिक कर दें।
- बस इतना करने से आपको Yono Sbi Banking Username मिल जाएगा।
- Set Login Password (For Request Approved by Branch), – इस ऑप्शन का उपयोग करके आप Sbi Password Reset अपने नजदीकी एसबीआई बैंक में जा कर सकते हैं।
- Resend User Id Through SMS (new Registrants Only) – इस ऑप्शन का उपयोग करके आप अपना Sbi Yono Username S.M.S. के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन यह ऑप्शन उन लोगों के लिए काम करेगी जिनकी एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग आईडी पहली बार लोगइन की जा रही हो।
- आज हम आपको Yono Sbi Account का पासवर्ड Reset ऑनलाइन करना सिखाएंगे।
- Yono Sbi Password Reset करने के लिए सबसे पहले आपको Forgot My Login Password की ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है।
- एक नया पेज ओपन हो जाएगा वहां पर आपको Sbi Yono Username, Account Number, Mobile Number, Date of Birth तथा Captcha Code भरने के बाद Submit Icon पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपके बैंक के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको डालने के बाद Confirm Icon पर क्लिक कर दें।
अब आपको तीन और ऑप्शन दिखाई देंगी Using Atm Card Details , Using Profile Password, Reset Your Login Password with Branch Activation – -
- Using Atm Card Details – अगर आप Yono Sbi Login Password एटीएम कार्ड के द्वारा बदलना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को सिलेक्ट कर ले।
- Using Profile Password – अगर आप Yono Reset Password एसबीआई प्रोफाइल पासवर्ड के द्वारा करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को सिलेक्ट कर ले।
- Reset Your Login Password with Branch Activation – अगर आप Yono Password Change अपनी नजदीकी एसबीआई बैंक के द्वारा करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को सिलेक्ट कर ले।
फिलहाल हमारे पास एटीएम कार्ड है तो हम using ATM card details की ऑप्शन को सिलेक्ट करके पासवर्ड रीसेट करेंगे इस ऑप्शन को सिलेक्ट submit icon पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपको एटीएम कार्ड नंबर दिखाई देगा अगर आपने एक से ज्यादा एटीएम कार्ड इस्तेमाल किए हैं तो वर्तमान में चल रहा एटीएम कार्ड को सेलेक्ट करके Confirm के आइकॉन पर क्लिक कर दे।
- अब आपको अपने एटीएम कार्ड की सारी डिटेल भरनी है जैसे कि – debit card Card Expiry Date, ATM cardholder Name , Atm Pin, Captcha Code यह सारी डिटेल भरने के बाद आपको Proceed आईकॉन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपके सामने SBI Yono Change Password करने का पेज ओपन हो जाएगा वहां पर आपको नया पासवर्ड भरना है आपको पासवर्ड का फॉर्मेट – Mojolo897@ इस तरह रखना है जिसमें पहला अक्षर बड़ा होना चाहिए और कुछ Digit तथा %@# Hash Tag पासवर्ड में शामिल होने चाहिए। Sbi Yono Password Change करने के बाद Submit की आइकॉन पर क्लिक कर दें।
- बस इतना करने से आपका Sbi Yono Password Reset हो जाएगा।
- Yono Sbi Password Change करने के बाद आपको Yono App Sbi ओपन कर लेनी है।
- उसके बाद आपको बैंक अकाउंट में रजिस्टर Sim को सेलेक्ट कर लेना है फिर Next Icon पर क्लिक करना है अब यह आपका मोबाइल नंबर अपने आप कुछ सेकंड में Verify कर लेगा।
- उसके बाद आपको Proceed Icon पर क्लिक करना है।
- फिर Sbi Yono Login पेज ओपन हो जाएगा वहां पर Sbi Username तथा Password भरना है फिर Submit आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको भरने के बाद Next Icon पर क्लिक कर दें।
- उसके बाद एक और पेज ओपन हो जाएगा वहां पर आपको Tick Box Icon दिखाई देगा उस पर क्लिक करके Next Icon पर क्लिक कर दें और आगे बढ़ जाए।
- उसके बाद आपको New Sbi Yono Mpin बना लेना है फिर Next Icon पर क्लिक कर देना है बस इतना करने से आप Sbi Yono App में लॉगिन हो जाओगे।