वेलकम बैक दोस्तों आजकल बहुत सारे लोगों के पास Icici Debit Card तथा Icici Plantium Credit Card होता है जिसमें ऑनलाइन शॉपिंग करने पर Icici Reward Points Payback App में मिल जाते हैं। आप इन Icici Rewards Point को Payback के द्वारा ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज, Amazon Gift Voucher, Flipkart Gift Voucher में बदल सकते हो। आप जितनी ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करोगे आप उतने Icici Reward Points Redeem कर पाओगे।
Payback App एक Point Base Shopping & Earning Platform है जिसमें पेबैक ऐप से प्रोडक्ट खरीद कर पॉइंट कमा सकते हो या फिर Icici Credit Card से शॉपिंग करने पर आपको Payback Point मिलते हैं जिनको बाद में आप मोबाइल रिचार्ज या फिर गिफ्ट वाउचर लेकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
वहां पर आपको बॉक्स में दो तरह की ऑप्शन दिखाई देंगी Register Mobile Number / Payback Card Number.
अगर आप Icici Saving Account User है तो आप को Icici बैंक अकाउंट के साथ जुड़े नंबर से लॉगइन कर सकते हो अगर आप सिर्फ Icici Credit Card User है तो आपको Payback Icici Card Number से लॉगिन करना होगा।
इस तरह लोगिन करने से आपको दोनों Card के Payback Points अलग अलग दिखाई देंगे।
क्रेडिट कार्ड का Payback Card Number लेने के लिए आपको Icici Internet Banking में लॉग इन करना होगा।
लॉग इन करने के बाद आपको Cards And Loans का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
फिर आपको उसी ऑप्शन के सबसे नीचे Redeem ICICI Credit Card Reward Points (Redeem Reward Point Icon) का आइकॉन दिखाई देगा।
जैसे ही आप उस पर के लिए करेंगे आपको दो तरह के Payback Number दिखाई देंगे अगर आप अकेला Icici Credit Card का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको एक Payback Number दिखाई देगा।
वहां से आपको अपने Payback Card Number को कॉपी कर लेना है।
उसके बाद फिर से Payback App को ओपन कर लेना है और अपना Payback Number भर देना है उसके बाद Forget कि आईकॉन पर क्लिक कर देना है।
फिर Genrate Otp पर क्लिक कर देना है।
उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको डालकर Generate Pin के आइकॉन पर क्लिक कर लेना है क्लिक करते हैं आपको Payback Pin एसएमएस के द्वारा भेज दिया जाएगा।
Payback Recharge -अगर आपको पेबैक एप से मोबाइल रिचार्ज करना है तो Payback App ओपन कर ले फिर ICICI Payback Login कर ले। उसके बाद आपको 3 Dot का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
वहां पर आपको Redeem Points का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
क्लिक करने के बाद आपको Recharge Offers का आइकॉन दिखाएं देगा उस पर क्लिक कर दें।
उसके बाद आपको Dth Recharge का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
उस पर क्लिक करने के बाद आपको दो तरह की ऑप्शन दिखाई देगी Recharge World तथा Dth Recharge अगर आप मोबाइल तथा Dth रिचार्ज करना चाहते हैं तो आपको Recharge World के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
क्लिक करने के बाद आपको दो तरह की ऑप्शन दिखाई देगी Prepaid Mobile & Dth अगर आप मोबाइल रिचार्ज करना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर, Operator ID, Circle तथा Amount भर देनी है।
उसके बाद आपके पास जितने भी Points Redeem करने के लिए होंगे वह उस मोबाइल रिचार्ज में कट हो जाएंगे।
फिर I Agree To The Term & Condition के बॉक्स पर क्लिक करके Place Order के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
उसके बाद आपको पेमेंट पेज दिखाई देगा वहां पर आपको बची हुई राशि की पेमेंट ऑनलाइन कर देनी है।
पेमेंट करते ही आपका मोबाइल रिचार्ज हो जाएगा और आपके Payback Points ICICI Redeem हो जाएंगे।
Icici Reward Points से गिफ्ट वाउचर कैसे खरीदें
ICICI Reward Redeem करने के लिए Payback App को ओपन कर ले।
Payback App को ओपन कर ले उसके बाद आपको 3 dot icon पर क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद आपको Redeem Points का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें उसके नीचे आपको Instant Voucher का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
वहां पर आपको बहुत सारे कंपनियों के गिफ्ट वाउचर देखने को मिलेंगे आप जिस भी कंपनी का गिफ्ट वाउचर लेना चाहते हैं उस पर क्लिक कर दें।
फिर Place Order के आइकॉन पर क्लिक करके Payback Points के द्वारा अमेजॉन गिफ्ट वाउचर खरीद ले।
आज हमने क्या सीखा
दोस्तों आज हमने आपको ICICI Credit Card Payback Points इस्तेमाल करना सिखाया आप आसानी से Payback Website के द्वारा ICICI Debit Card Reward Points तथा ICICI Credit Card Reward Points से ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज तथा ऑनलाइन गिफ्ट वाउचर खरीद सकते हो। ICICI Bank Reward Points Redeem करने के बाद आप दोबारा से ऑनलाइन शॉपिंग करके Reward Points कमा सकते हो।
FAQ:
How To Check Rewards Points In The Icici Credit Card?
You can use ICICI I mobile app, ICICI Internet Banking or Payback App to view ICICI Reward Points.
What Is The Icici Credit Card Reward Point Value In Rupees?
The value of 1 reward point of icici credit card is ₹ 0.25
What Is The Icici Payback Customer Care Number?
ICICI Payback Coustmore care number is 1860-258-5000
I am able to solve technology related problem, that’s why I give useful content about how to tutorial of internet and technology and I love to write about the , free paytm cash apps, online earning app and how to tutorials