वेलकम बैक दोस्तों बहुत सारे लोग गूगल Pay का इस्तेमाल करते हैं उनमें से बहुत सारे लोग गूगल पे पर किसी कारण अपना नाम तथा यूपी आईडी का नाम बदलना चाहते हैं। इसलिए आज हम आपको Change Name in Google Pay की पूरी जानकारी देंगे। उसके लिए आपको हमारा पोस्ट शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा।
यह भी पढ़ें—- How to Get Google Crowdsource Rewards For Free
जरूरी बात – गूगल की जीमेल आईडी अपने नाम की ही बनाएं ताकि आपका नाम गूगल पे एप तथा यूपीआई आईडी पर आ सके।
Shortcut of Heading
How To Change Google Pay Name in Hindi
- सबसे पहले आपको अपना पुराना गूगल पे डाउनलोड डिलीट करके नया गूगल पे App Download कर लेना है। अगर आपको Google पे डिलीट नहीं करना चाहते तो उसका डाटा क्लियर कर दें।
- उसके बाद आपको नया गूगल का जीमेल अकाउंट बनाना है। याद रखें आपको उसी नाम का जीमेल अकाउंट बनाना है जो नाम आप गूगल पे पर रखना चाहते हैं।
- इसके लिए आप गूगल पर गूगल पर जाकर जीमेल की वेबसाइट ओपन करके नया जीमेल अकाउंट बना सकते हैं या फिर अपने फोन में मौजूद जीमेल ऐप से नया जीमेल अकाउंट बना सकते हैं।
- इसके लिए जीमेल एप ओपन कर ले फिर profile icon पर क्लिक करे।
-
- फिर Add Another Account पर क्लिक करें अपना नया जीमेल का अकाउंट बना ले।
- गूगल पर अकाउंट बनाने के बाद आपको फिर से Google pay ऐप को ओपन कर लेना है।
- फिर अपना मोबाइल नंबर भरे उसके बाद Choose Your Account के नीचे आपको अपना गूगल अकाउंट सिलेक्ट कर लेना है। आपको वही गूगल अकाउंट सिलेक्ट करना है जो नाम आप Google Pay पर रखना चाहते हैं।
- फिर ओटीपी आएगा उसको वेरीफाई कर ले secure google pay का पेज खुल जाएगा वहां पर अपना गूगल पे Lock रख ले।
- बस इतना करने से आपका Google Pay पर नाम चेंज हो जाएगा।
- फिर अपना Google Pay Bank Account Add कर ले उसके बाद फिर अपनी Google Upi Id बनाकर Upi Pin Google Pay चेंज कर ले फिर आपका गूगल पे अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा।
गूगल पे पर अपने नाम की UPI ID कैसे बनाएं?
- सबसे पहले आपको गूगल का Google पे ओपन कर लेना है।
- फिर आपको Gpay Profile Icon दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- उसके बाद Bank Account का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके अपना बैंक अकाउंट जोड़ ले और यूपीआई पिन बना ले।
- बस इतना करने से आपके नाम की UPI ID बन जाएगी लेकिन यूपीआई आईडी आपकी ईमेल के नाम पर बनेगी इसीलिए अपनी ईमेल बनाते समय अपना नाम ही रखें।
आज हमने क्या सीखा:
दोस्तों आज हमने बताया कि कैसे आप Download App गूगल पे का नाम चेंज कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप फॉलो करने होंगे और आप आसानी से डाउनलोड गूगल पे पर अपना नाम चेंज कर सकते हैं।