वेलकम बैक दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा किए जा रहे पोस्ट पसंद आ रहे होंगे और आपको इनसे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा होगा तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं। कि कैसे आप अपनी टाटा मोटर कार की पूरी जानकारी सिर्फ एक ऐप से ले सकते हो। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Tata की किसी भी कार की online सर्विस बुकिंग Tata service app के द्वारा कर सकते हो और साथ में आप बहुत सारी अपनी गाड़ी की जानकारी इस ऐप में देख सकते हो। इसके लिए आपको हमारा को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा।
Shortcut of Heading
what is Tata motors service app?
यह टाटा कंपनी के द्वारा बनाई गई ऐप है जिसका नाम Tata Motors Service Connect app है। tata car service app के द्वारा आप अपनी सर्विस की बुकिंग कर सकते हैं । साथ में आप अपने गाड़ी की पूरी जानकारी ले सकते हैं जैसे की vehicle information, service schedule, insurance details, extended warranty detail, आदि। जिससे आप हर टाइम अपनी गाड़ी को अप टू डेट रख पाएंगे।
How to add vehicle in Tata motors service connect app?
1. सबसे पहले आपको दिए हुए लिंक में जाकर ऐप को डाउनलोड कर लेना है।
Tata Motors Service Connect – APP LINK
2. डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल नंबर से साइन अप करें।
3. ओपन करने के बाद एप का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा। उसके बाद आपको add vehicle का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप अपने वाहन को जोड़ सकते हैं।

4. उसके बाद आपको अपने वाहन का registration number या फिर chassis number डालना होगा। डालने के बाद सबमिट की आइकॉन पर क्लिक कर दें आपका वाहन एप में ऐड हो जाएगा ।

5. जब आपका वाहन इस ऐप में जुड़ जाएगा तो आपको वाहन की सारी जानकारी मिल जाएगी। आप निम्नलिखित चीजें इस ऐप में देख सकते हैं।
Tata motors service history check कैसे करे?
1. Tata motors service history check करने के लिए आपको Tata motors connect app को ओपन कर लेना है। उसके बाद आपको service history का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

2. उसके बाद आप अपनी गाड़ी की सर्विस हिस्ट्री की डिटेल देख सकते हो।

2. उसके साथ ही आप देख सकते हैं कि आपकी सर्विस में कौन-कौन सी चीजों का खर्चा हुआ था और कौन-कौन से पार्ट चेंज हुए थे उसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Tata Motors Service booking online कैसे करे?
1. इसके लिए आपको डैशबोर्ड पर आ जाना है उसके बाद आपको Book Service का आइकॉन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना है ।

2. उसके बाद आपको अपने नजदीकी शहर का नाम सेलेक्ट कर लेना है।

3.उसके बाद आपको आपके शहर में सभी डीलर के नाम दिखाई देंगे उस पर क्लिक करने के बाद आप अपनी बुकिंग डेट सिलेक्ट करने के बाद time, current km, service type, को सेलेक्ट कर ले आप pick and drop की सुविधा भी ले सकते हो जिससे वह आपके घर से गाड़ी पिक कर लेंगे और सर्विस करने के बाद उसे आपके घर छोड़ देंगे लेकिन इसके लिए वह कुछ charges लेंगे।

4. उसके बाद आपको नेक्स्ट के आइकॉन पर क्लिक करके अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस भर कर कंफर्म बुकिंग पर क्लिक कर देना है। आपकी Tata Motors Service Slot booking हो जाएगी।
How to get Tata Motors authorized service center?
1. Tata workshop near me, ढूंढने के लिए आपको Tata motor service app के डैशबोर्ड को ओपन कर लेना है। फिर आपको service center का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

2. उसके बाद आपको अपनी लोकेशन इनेबल कर देनी है फिर अपने स्टेट का नाम तथा शहर का नाम डालना है। उसके बाद आपके नज़दीक जो भी Tata motor workshop नज़दीक होगा वह दिखाई देगा।

How I can check my Tata vehicle detail?
1. उसके लिए आपको आपकी tata service app के डैशबोर्ड पर आ जाना है फिर आपको vehicle details की आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है ।
2. उस पर क्लिक करने के बाद आपको vehicle information, service schedule, insurance details, extended warranty detail, आदि की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Last word :
दोस्तों आज हमने जाना कि कैसे आप Tata motors service app के द्वारा अपनी गाड़ी की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हो और कैसे आप अपनी गाड़ी की आने वाली सर्विस की appointment बुक कर सकते हो । और साथ में आप अपनी पुरानी सर्विस की पूरी जानकारी इसमें देख सकते हो ।